Chemical Free Hair Dye: अगर आप बाजार में मिलने वाली केमिकल युक्त हेयर डाई के इस्तेमाल से डरते हैं, तो अब चिंता छोड़ दें। क्योंकि अब आप सिर्फ दो नेचुरल चीजों की मदद से घर पर ही सुरक्षित और असरदार हेयर डाई तैयार कर सकते हैं।
{"_id":"691068723dafa2366a0778cb","slug":"natural-hair-dye-how-to-make-hair-dye-at-home-2025-11-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Chemical Free Hair Dye: केमिकल वाली डाई को कहें बाय-बाय, सिर्फ दो चीजों की मदद से बदल दें बालों का रंग","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Chemical Free Hair Dye: केमिकल वाली डाई को कहें बाय-बाय, सिर्फ दो चीजों की मदद से बदल दें बालों का रंग
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 09 Nov 2025 04:01 PM IST
सार
Chemical Free Hair Dye: अगर आप बाजार में मिलने वाली हेयर डाई के इस्तेमाल से डरते हैं तो सिर्फ दो चीजों की मदद से इसे घर पर ही तैयार करें।
विज्ञापन
सिर्फ दो चीजों की मदद से बदल दें बालों का रंग
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
इन दो चीजों से बनेगी हेयर डाई
- फोटो : Adobe stock
इन दो चीजों से बनेगी हेयर डाई
- 2 चम्मच कॉफी पाउडर
- 4-5 चम्मच हिना पाउडर
विज्ञापन
विज्ञापन
विधि
- फोटो : Adobe stock
विधि
हेयर डाई बनाने के लिए सबसे पहले कॉफी को गुनगुने पानी में मिलाकर उसका पेस्ट तैयार करें। जब ये पेस्ट तैयार हो जाए तो फिर उसमें हिना पाउडर डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। इसे 1-2 घंटे तक ढककर रख दें। ध्यान रखें कि ये पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए, वरना ये बालों में टिकेगा नहीं और बह जाएगा।
हेयर डाई बनाने के लिए सबसे पहले कॉफी को गुनगुने पानी में मिलाकर उसका पेस्ट तैयार करें। जब ये पेस्ट तैयार हो जाए तो फिर उसमें हिना पाउडर डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। इसे 1-2 घंटे तक ढककर रख दें। ध्यान रखें कि ये पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए, वरना ये बालों में टिकेगा नहीं और बह जाएगा।
ऐसे करें इस्तेमाल
- फोटो : Adobe stock
ऐसे करें इस्तेमाल
इस हेयर डाई को इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले तो अपने बालों को धो लें। गंदे बालों पर इसका रंग चढ़ेगा नहीं। तो जब बाल धुल जाएं तो तैयार हेयर डाई को बालों पर जड़ों से लेकर सिरों तक समान रूप से लगाएं। 1 घंटे तक रहने दें और फिर हल्के शैंपू से धो लें।
इस हेयर डाई को इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले तो अपने बालों को धो लें। गंदे बालों पर इसका रंग चढ़ेगा नहीं। तो जब बाल धुल जाएं तो तैयार हेयर डाई को बालों पर जड़ों से लेकर सिरों तक समान रूप से लगाएं। 1 घंटे तक रहने दें और फिर हल्के शैंपू से धो लें।
विज्ञापन
मिलेंगे ये लाभ
- फोटो : Adobe stock
मिलेंगे ये लाभ
ये हेयर डाई कॉफी बालों को नेचुरल ब्राउन टोन देती है, जबकि हिना बालों को मजबूत बनाती है और उन्हें शाइन देती है। इसलिए आप बिना केमिकल के इस्तेमाल से इस हेयर डाई को इस्तेमाल कर सकते हैं।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
ये हेयर डाई कॉफी बालों को नेचुरल ब्राउन टोन देती है, जबकि हिना बालों को मजबूत बनाती है और उन्हें शाइन देती है। इसलिए आप बिना केमिकल के इस्तेमाल से इस हेयर डाई को इस्तेमाल कर सकते हैं।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।