Start Applying These 5 Things to Your Hands and Feet: अक्तूबर का महीना चल रहा है और सर्दियों ने दस्तक दे दी है। सर्दी की शुरुआत होते ही शरीर में ठंडक घर करने लगती है और इसका सबसे पहला असर हमारे हाथ-पैरों पर दिखाई देता है। हल्की ठंडक में ही स्किन ड्राई होने लगती है, हाथ-पैरों में रुखापन, खुजली और दरारें पड़ने लगती हैं।
{"_id":"68e5e0d21bcfc90b1304948f","slug":"skin-care-tips-start-applying-these-5-things-to-your-hands-and-feet-for-softness-2025-10-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Skin Care: त्वचा के रूखेपन को कहें Bye, सर्दियों की शुरुआत से ही स्किन पर लगाना शुरू ये 5 चीजें","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Skin Care: त्वचा के रूखेपन को कहें Bye, सर्दियों की शुरुआत से ही स्किन पर लगाना शुरू ये 5 चीजें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 08 Oct 2025 10:14 AM IST
सार
Start Applying These 5 Things to Your Hands and Feet: अक्तूबर का महीना चल रहा है और सर्दियों ने दस्तक दे दी है। ऐसे में अभी से अपने हाथ-पैर का ध्यान रखना शुरू कर दें, वरना आपकी त्वचा रूखी होने लगेगी।
विज्ञापन
सर्दियों की शुरुआत से ही स्किन पर लगाना शुरू ये 5 चीजें
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
नारियल तेल
- फोटो : freepik
नारियल तेल
हर घर में नारियल तेल बेहद आसानी से मिल जाता है। अगर आपके पास ये नहीं है तो इसे खरीद लें। नारियल का तेल त्वचा को गहराई से नमी देता है और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। इसलिए आप नहाने के बाद इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप रात में सोते समय भी नारियल के तेल का इस्तेमाल करें।
हर घर में नारियल तेल बेहद आसानी से मिल जाता है। अगर आपके पास ये नहीं है तो इसे खरीद लें। नारियल का तेल त्वचा को गहराई से नमी देता है और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। इसलिए आप नहाने के बाद इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप रात में सोते समय भी नारियल के तेल का इस्तेमाल करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिया बटर
- फोटो : Adobe stock
शिया बटर
बाजार में कई ऐसी क्रीम और मॉइश्चराइजर मिलते हैं, जिनमें शिया बटर पाया जाता है। ऐसे में आपके पास शिया बटर नहीं है तो ऐसे बॉडी लोशन का इस्तेमाल करें, जिसमें शिया बटर पाया जाता हो। इसकी वजह से आपकी स्किन ग्लो करेगी और दमकेगी।
बाजार में कई ऐसी क्रीम और मॉइश्चराइजर मिलते हैं, जिनमें शिया बटर पाया जाता है। ऐसे में आपके पास शिया बटर नहीं है तो ऐसे बॉडी लोशन का इस्तेमाल करें, जिसमें शिया बटर पाया जाता हो। इसकी वजह से आपकी स्किन ग्लो करेगी और दमकेगी।
ग्लिसरीन और गुलाब जल
- फोटो : Adobe stock
ग्लिसरीन और गुलाब जल
ये दोनों ही चीजें आपको बेहद कम दामों में बाजार में मिल जाएंगी। इन्हें मिलाकर स्किन पर लगाने से त्वचा स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है। इसके लिए एक बोतल में आधी बोतल ग्लिसरीन लेकर उसमें गुलाब जल को मिक्स करें। इससे आपकी स्किन की कई दिक्कतें भी दूर होंगी।
ये दोनों ही चीजें आपको बेहद कम दामों में बाजार में मिल जाएंगी। इन्हें मिलाकर स्किन पर लगाने से त्वचा स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है। इसके लिए एक बोतल में आधी बोतल ग्लिसरीन लेकर उसमें गुलाब जल को मिक्स करें। इससे आपकी स्किन की कई दिक्कतें भी दूर होंगी।
विज्ञापन
एलोवेरा जेल
- फोटो : Adobe stock
एलोवेरा जेल
हर घर में बेहद आसानी से पाए जाने वाला एलोवेरा सर्दी के मौसम में खुजली, जलन और स्किन की एलर्जी में राहत देता है। इसकी वजह से आपकी स्किन एकदम खिल उठेगी। इस्तेमाल के लिए आप अपनी त्वचा पर दिन में दो बार इसे लगाएं। रात में सोते समय एलोवेरा को स्किन पर लगाने से ज्यादा फायदा मिलेगा।
हर घर में बेहद आसानी से पाए जाने वाला एलोवेरा सर्दी के मौसम में खुजली, जलन और स्किन की एलर्जी में राहत देता है। इसकी वजह से आपकी स्किन एकदम खिल उठेगी। इस्तेमाल के लिए आप अपनी त्वचा पर दिन में दो बार इसे लगाएं। रात में सोते समय एलोवेरा को स्किन पर लगाने से ज्यादा फायदा मिलेगा।