{"_id":"697990e93122361feb0adea3","slug":"what-causes-excessive-dandruff-on-scalp-dandruff-kyo-hota-hai-or-isse-bachne-ke-upay-2026-01-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Cause Of Dandruff: डैंड्रफ अगर बार-बार लौट आता है, तो ये गलतियां हो सकती हैं वजह","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Cause Of Dandruff: डैंड्रफ अगर बार-बार लौट आता है, तो ये गलतियां हो सकती हैं वजह
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:16 AM IST
सार
Cause Of Dandruff: अगर आपके सिर में भी बार-बार रूसी हो रही है तो पहले इसे कारण जान लें। क्योंकि कई बार ये दिक्कत आपकी खुद की गलतियों की वजह से होती है।
विज्ञापन
डैंड्रफ अगर बार-बार लौट आता है, तो ये गलतियां हो सकती हैं वजह
- फोटो : Adobe stock
Cause Of Dandruff: डैंड्रफ यानी रूसी की समस्या आज सिर्फ सर्दियों तक सीमित नहीं रही। लाखों लोग महंगे शैंपू, घरेलू नुस्खे और ट्रीटमेंट आज़माने के बावजूद बार-बार लौट आने वाली डैंड्रफ से परेशान हैं। अक्सर लोग मान लेते हैं कि सही शैंपू न मिलने की वजह से ये समस्या ठीक नहीं हो रही, लेकिन सच इससे कहीं गहरा है।
Trending Videos
जरूरत से ज्यादा या कम शैंपू करना
- फोटो : Adobe stock
जरूरत से ज्यादा या कम शैंपू करना
बहुत लोग रोजाना बाल धोते हैं, जिससे स्कैल्प का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है और ड्राईनेस बढ़ती है। वहीं कुछ लोग हफ्तों तक बाल नहीं धोते, जिससे गंदगी और ऑयल जमा होकर फंगस को बढ़ावा देता है। दोनों ही हालात में रूसी लौटती है।
बहुत लोग रोजाना बाल धोते हैं, जिससे स्कैल्प का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है और ड्राईनेस बढ़ती है। वहीं कुछ लोग हफ्तों तक बाल नहीं धोते, जिससे गंदगी और ऑयल जमा होकर फंगस को बढ़ावा देता है। दोनों ही हालात में रूसी लौटती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गलत शैंपू का चुनाव
- फोटो : Adobe stock
गलत शैंपू का चुनाव
- हर डैंड्रफ एक जैसी नहीं होती, इसलिए हमेशाा हेयर टाइप के हिसाब से ही शैंपू खरीदें।
- कॉस्मेटिक शैंपू सिर्फ ऊपर की सफाई करते हैं, फंगस को नहीं मारते।
- इसलिए कुछ दिन आराम मिलता है, फिर रूसी वापस आ जाती है।
तेल लगाकर घंटों छोड़ देना
- फोटो : Adobe stock
तेल लगाकर घंटों छोड़ देना
- तेल स्कैल्प के लिए ज़रूरी है, लेकिन ज्यादा देर तक तेल रहने से फंगस को खाना मिल जाता है।
- इसका नतीजा होता है- खुजली, सफेद परत और चिपचिपी रूसी।
विज्ञापन
गीले बाल बांधना या ढकना
- फोटो : Adobe stock
गीले बाल बांधना या ढकना
- गीले बालों में नमी बनी रहती है, जो बैक्टीरिया और फंगस के लिए परफेक्ट माहौल बनाती है।
- खासकर महिलाएं ये गलती ज्यादा करती हैं, इसलिए बालों को तुरंत खोल लें।