सब्सक्राइब करें

Cause Of Dandruff: डैंड्रफ अगर बार-बार लौट आता है, तो ये गलतियां हो सकती हैं वजह

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Wed, 28 Jan 2026 10:16 AM IST
सार

Cause Of Dandruff: अगर आपके सिर में भी बार-बार रूसी हो रही है तो पहले इसे कारण जान लें। क्योंकि कई बार ये दिक्कत आपकी खुद की गलतियों की वजह से होती है।

विज्ञापन
what causes excessive dandruff on scalp dandruff kyo hota hai or isse bachne ke upay
डैंड्रफ अगर बार-बार लौट आता है, तो ये गलतियां हो सकती हैं वजह - फोटो : Adobe stock
Cause Of Dandruff: डैंड्रफ यानी रूसी की समस्या आज सिर्फ सर्दियों तक सीमित नहीं रही। लाखों लोग महंगे शैंपू, घरेलू नुस्खे और ट्रीटमेंट आज़माने के बावजूद बार-बार लौट आने वाली डैंड्रफ से परेशान हैं। अक्सर लोग मान लेते हैं कि सही शैंपू न मिलने की वजह से ये समस्या ठीक नहीं हो रही, लेकिन सच इससे कहीं गहरा है। 


दरअसल डैंड्रफ सिर्फ बाहरी गंदगी या ड्राय स्कैल्प की समस्या नहीं, बल्कि ये हमारी लाइफस्टाइल, खान-पान, तनाव और हार्मोनल असंतुलन से भी जुड़ी होती है। अगर बार-बार डैंड्रफ लौट रही है, तो यह शरीर के अंदर चल रही किसी गड़बड़ी का संकेत हो सकता है। 

स्कैल्प की हेल्थ सीधे हमारी इम्यूनिटी, डाइट और मेंटल स्ट्रेस से जुड़ी होती है। ऐसे में सिर्फ शैम्पू बदलना समाधान नहीं है, बल्कि असली वजह को पहचानना ज़रूरी है, तभी डैंड्रफ से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है।

 
Trending Videos
what causes excessive dandruff on scalp dandruff kyo hota hai or isse bachne ke upay
जरूरत से ज्यादा या कम शैंपू करना - फोटो : Adobe stock
 जरूरत से ज्यादा या कम शैंपू करना

बहुत लोग रोजाना बाल धोते हैं, जिससे स्कैल्प का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है और ड्राईनेस बढ़ती है। वहीं कुछ लोग हफ्तों तक बाल नहीं धोते, जिससे गंदगी और ऑयल जमा होकर फंगस को बढ़ावा देता है। दोनों ही हालात में रूसी लौटती है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
what causes excessive dandruff on scalp dandruff kyo hota hai or isse bachne ke upay
गलत शैंपू का चुनाव - फोटो : Adobe stock
गलत शैंपू का चुनाव
  • हर डैंड्रफ एक जैसी नहीं होती, इसलिए हमेशाा हेयर टाइप के हिसाब से ही शैंपू खरीदें। 
  • कॉस्मेटिक शैंपू सिर्फ ऊपर की सफाई करते हैं, फंगस को नहीं मारते।
  • इसलिए कुछ दिन आराम मिलता है, फिर रूसी वापस आ जाती है।

 
what causes excessive dandruff on scalp dandruff kyo hota hai or isse bachne ke upay
तेल लगाकर घंटों छोड़ देना - फोटो : Adobe stock
तेल लगाकर घंटों छोड़ देना
  • तेल स्कैल्प के लिए ज़रूरी है, लेकिन ज्यादा देर तक तेल रहने से फंगस को खाना मिल जाता है।
  • इसका नतीजा होता है- खुजली, सफेद परत और चिपचिपी रूसी।

 
विज्ञापन
what causes excessive dandruff on scalp dandruff kyo hota hai or isse bachne ke upay
गीले बाल बांधना या ढकना - फोटो : Adobe stock
गीले बाल बांधना या ढकना
  • गीले बालों में नमी बनी रहती है, जो बैक्टीरिया और फंगस के लिए परफेक्ट माहौल बनाती है।
  •  खासकर महिलाएं ये गलती ज्यादा करती हैं, इसलिए बालों को तुरंत खोल लें।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all fashion news in Hindi related to fashion tips, beauty tips, fashion trends etc. Stay updated with us for all breaking news from fashion and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed