{"_id":"5fc14c318ebc3e9ba661d50d","slug":"with-this-home-remedies-get-rid-of-dandruff-in-winter-season","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सर्दियों के मौसम में अगर आपको भी होने लगी है रूसी, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
सर्दियों के मौसम में अगर आपको भी होने लगी है रूसी, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: तेजस्वी मेहता
Updated Sat, 28 Nov 2020 01:51 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
सर्दियों में बालों में होती है रूसी
- फोटो : Getty Images
सर्दियों के आते ही बालों की समस्या भी शुरू हो जाती है। बालों की गुणवत्ता खराब होती है। बालों में रूसी होना तो बहुत आम बात है। अधिकतर महिलाओं को यही चिंता सताती रहती है। बहुत जरूरी है कि बालों को यदि स्वस्थ और चमकदार रखना है तो उनमें रूसी न हो। रूसी होने पर तो महीलाएं बाल खुले भी नहीं रख पाती हैं। रूसी की समस्या को आसान सी घरेलू चीजों से मिटाया जा सकता है। अगली स्लाइड्स से जानिए किन चीजों का उपयोग करके रूसी की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
Trending Videos
2 of 6
नीम दूर करेगा डेंड्रफ
- फोटो : iStock
नीम
नीम एक गुणकारी पेड़ है, जिसकी पत्तियां विभिन्न शारीरिक परेशानियों के निवारण के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। डैंड्रफ दूर करने के घरेलू उपाय की बात करें तो नीम लाभकारी हो सकता है। नीम की 15-20 पत्तियों को एक कप पानी में अच्छी तरह उबाल लें। अब उन पत्तियों का पेस्ट बना लें। पेस्ट ठंडा होने पर स्कैल्प पर लगाएं। 30 मिनट बाद शैंपू और कंडीशनर से बाल धो लें। पेस्ट को नहाने से पहले लगाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
नींबू का उपयोग करके मिटाएं रूसी
- फोटो : amar ujala
नींबू
नींबू में मौजूद एंटी-फंगल गुण डैंड्रफ के लिए प्रभावकारी हो सकता है। इसका उपयोग करना भी बेहद आसान होता है। नींबू के रस को नारियल के तेल के साथ मिला लें। मिश्रण को नहाने से पहले अच्छी तरह स्कैल्प पर लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को हर्बल शैंपू से धो लें।
4 of 6
दही बालों के लिए वरदान है
- फोटो : सोशल मीडिया
दही
दही में लैक्टोबैसिलस पैरासेस बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। ये बैक्टीरिया रूसी की समस्या से आराम दिलाने में मददगार हो सकते हैं। सबसे पहले तो बालों को शैंपू से धो लें। अब दही को स्कैल्प पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब फिर शैंपू से अपने बालों को धो लें।
विज्ञापन
5 of 6
गीले बालों में लगाएं बेकिंग सोडा
- फोटो : social media
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडे से भी बालों का डेंड्रफ मिटाया जा सकता है। बालों को गीला कर लें। अब बेकिंग सोडे को अच्छी तरह स्कैल्प और बालों पर लगाएं। 1-2 मिनट बाद बालों को पानी से धो लें। बेकिंग सोडे को शैंपू में भी मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका हफ्ते में एक से दो बार उपयोग किया जा सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।