
{"_id":"59802d284f1c1b651a8b4716","slug":"bollywood-celebrities-wearing-different-types-of-sunglasses","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हीरो-हिरोइन की तरह दिखना है स्टाइलिश तो ट्राई करें ये SUNGLASSES","category":{"title":"Fashion tips","title_hn":"फैशन टिप्स","slug":"fashion-tips"}}
हीरो-हिरोइन की तरह दिखना है स्टाइलिश तो ट्राई करें ये SUNGLASSES
amarujala.com- Presented by: शिप्रा सक्सेना
Updated Tue, 01 Aug 2017 01:36 PM IST
विज्ञापन

फैशन टिप्स
आखों को धूप से बचाने के लिए लोग सनग्लासेस का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए सनग्लासेस किसी फैशन एसेसरीज से कम नहीं रह गया। एयरपोर्ट हो या फिर कोई इवेंट अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज different type के सनग्लासेस पहने हुए स्पॉट किए जाते हैं।

Trending Videos

फैशन टिप्स
फैशन दीवा सोनम कपूर कुछ भी कैरी करती हैं वो स्टाइल ही बन जाता है। हाल ही में सोनम कपूर पिंक जैकेट विद ग्रे शर्ट के साथ ब्राउन शेड के सनग्लासेस पहने हुए नजर आईं। सोनम के square shape sunglasses उन पर काफी सूट कर रहे थे और वो काफी ग्लैमरस लग रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

फैशन टिप्स
रनवीर सिंह का ड्रेसिंग सेन्स हमेशा ही सुर्खियों में रहता है फिर चाहे ओकेजन कोई भी क्यों न हो। हाल ही में Indian Couture Week 2017 के लिए दिल्ली आए थे जहां पर उनके साथ आलिया भी थी। एयरपोर्ट पर रनवीर को मल्टी कलर टाउजर के साथ शर्ट पहने हुए स्पॉट किए गए जिस पर उन्होंने यलो फ्रेम में ब्लैक कलर के सनग्लासेस पहने हुए थे जिसने सबका ध्यान उनकी तरफ खींच लिया।

फैशन टिप्स
स्टाइल स्टेटमेंट की बात हो और प्रियंका चोपड़ा पीछे रह जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हाल ही में प्रियंका की एक पिक्चर कैमरे में कैद हुई थी जिसमें वो ब्राउन कलर के सनग्लासेस पहने हुए दिखाई दी। इन सनग्लासेस का फ्रेम काफी हैवी था हालांकि वो उनके फेस पर काफी सूट कर रहा था।
विज्ञापन

फैशन टिप्स
अनुष्का की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' रिलीज के लिए एकदम तैयार है। हाल ही में उन्हें पिंक कलर के सनग्लासेस पहने हुए स्पॉट की गई जो उन पर काफी जच रहा था।