{"_id":"59fd7f494f1c1b7a548bad85","slug":"take-the-fashion-tips-from-suhana-khan-these-five-dresses","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"चाहिए फ्रेश लुक तो सुहाना के इन 5 आउटफिट्स से जरूर लें टिप्स","category":{"title":"Fashion tips","title_hn":"फैशन टिप्स","slug":"fashion-tips"}}
चाहिए फ्रेश लुक तो सुहाना के इन 5 आउटफिट्स से जरूर लें टिप्स
amarujala.com- Presented by : शिप्रा सक्सेना
Updated Sun, 05 Nov 2017 05:12 PM IST
विज्ञापन
सुहाना खान
बीते कुछ दिनों से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी एक से बढ़कर एक ड्रेसेज की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में वो कई इवेंट के दौरान स्पॉट की गईं जहां वो स्टार्स के हिस्से वाली लाइमलाइट पर भी कब्जा करने में कामयाब रहीं।
Trending Videos
सुहाना खान
अब जरा सुहाना की इस तस्वीर को देखिए। ये ड्रेस भले ही सिंपल हो लेकिन इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। हालांकि आप ऐसी ड्रेस कम पैसों में भी खरीद सकती हैं। सुहाना की तरह हॉट पैंट के साथ चौड़ी बेल्ट और टी शर्ट का कॉम्बिनेशन किसी पर भी सूट कर सकता है।
पढे़ं- सर्दी की शॉपिंग में नकली लेदर जैकेट तो नहीं खरीद लाए, ऐसे पहचानें
पढे़ं- सर्दी की शॉपिंग में नकली लेदर जैकेट तो नहीं खरीद लाए, ऐसे पहचानें
विज्ञापन
विज्ञापन
सुहाना खान
अगर आपको किसी पार्टी में जाना हो तो आप इस तरह की ड्रेस से भी अपने स्टाइल में बदलाव ला सकती है। सुहाना ने इस ड्रेस के साथ आई मेकअप और लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है जो उनके लुक को ग्लैमरस बना रहा है।
पढे़ं- ये एक टॉफी खाइए और बदन को महकाइए, दिनभर रहें फ्रेश
पढे़ं- ये एक टॉफी खाइए और बदन को महकाइए, दिनभर रहें फ्रेश
सुहाना खान
अगर आप अपने दोस्तों के साथ घूमने जा रही हैं तो सुहाना की इस ड्रेसिंग स्टाइल को अपना सकती हैं। सुहाना ने नेवी ब्लू रंग की सिंपल शॉर्ट जंपसूट को फ्लैट स्लीपर के साथ कैरी किया है जो काफी आकर्षक लग रहा है।
पढ़ें- जूते, पर्स या जूलरी ही नहीं, फोन के कवर भी बन गए हैं फैशन एक्सेसरीज
पढ़ें- जूते, पर्स या जूलरी ही नहीं, फोन के कवर भी बन गए हैं फैशन एक्सेसरीज
विज्ञापन
सुहाना खान
आजकल ऑफ शोल्डर ड्रेस फैशन में है। हर कोई इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए दिखाई दे रहा है। हाल ही में सुहाना ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पहने हुए दिखाई दीं। इस ड्रेस में उन्होंने लाइट मेकअप किया था जो उन पर सूट कर रहा था।