जब कभी अमीरों की बात होती है तो सबसे पहले दिमाग में माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल ग्रेट्स, हैरी पॉटर के लेखक जे के रॉलिंग का नाम आता है, लेकिन आज हम आपको जिस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं वो दुनिया की सबसे अमीर सुंदरी हैं। 1988 में मिस यूके चुनी गईं कर्स्टी बर्तरेली ब्रिटेन की अरबपति और सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं। 48 वर्षीय इस सुंदरी के पास 582 अरब डॉलर से भी ज्यादा की संपत्ति है। आइए जानते हैं ये सुंदरी किस शानोशौकत के साथ रहती है।
{"_id":"5d2db2e68ebc3e6cd87816d3","slug":"former-miss-uk-and-britain-richest-women-kirsty-bertarelli-net-worth-and-unbelievably-fabulous-life","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ये है दुनिया की सबसे अमीर सुंदरी, करोड़ों की संपत्ति की है मालकिन देखने लायक है शानोशौकत","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
ये है दुनिया की सबसे अमीर सुंदरी, करोड़ों की संपत्ति की है मालकिन देखने लायक है शानोशौकत
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोना नारंग
Updated Tue, 17 Dec 2019 04:13 PM IST
विज्ञापन
Kirsty Bertarelli
- फोटो : instagram
Trending Videos
Kirsty Bertarelli
- फोटो : instagram
1988 में मिस यूके का खिताब जीतकर कर्स्टी ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था और फर्स्ट रनर अप का खिताब जीता था। कर्स्टी एक मॉडल होने के साथ ही पॉप स्टार भी हैं। कर्स्टी का विवाह इटली के अर्नेस्टो बर्तरेली से हुआ है, जो कि बायोटेक के बिजनेस से जुड़े हुए हैं। अर्नेस्टो ने 1996 में अपना खानदानी बिजनेस ज्वॉइन किया था। उस समय उनकी कंपनी 5,490 करोड़ रुपए के फायदे में थी। आज उन्होंने अपनी काबिलियत से 18,924 करोड़ तक पहुंचा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kirsty Bertarelli
- फोटो : Instagram
ब्रिटेन की सबसे बड़ी याट के मालिक
दुनिया की सबसे अमीर जोड़ियों में शामिल बर्तरेली दंपति इन दिनों अपने नए याट को लेकर सुर्खियों में है। वावा2 नाम की इस याट को तमाम लग्जरी और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है। यह यूके में बनी अब तक की सबसे बड़ी याट है। 302 फीट लंबी इस याट में 34 क्रू मेंबर के अलावा 22 मेहमान सफर कर सकते हैं। सभी के लिए इसमें अलग अलग कमरों की व्यवस्था की गई है। 1351 करोड़ रुपये कीमत वाली इस आधुनिक याट की रफ्तार 34 किमी प्रतिघंटा है। इस याट में एक हेलिकॉप्टर भी है, जिसकी कीमत 76 करोड़ रुपये है।
दुनिया की सबसे अमीर जोड़ियों में शामिल बर्तरेली दंपति इन दिनों अपने नए याट को लेकर सुर्खियों में है। वावा2 नाम की इस याट को तमाम लग्जरी और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है। यह यूके में बनी अब तक की सबसे बड़ी याट है। 302 फीट लंबी इस याट में 34 क्रू मेंबर के अलावा 22 मेहमान सफर कर सकते हैं। सभी के लिए इसमें अलग अलग कमरों की व्यवस्था की गई है। 1351 करोड़ रुपये कीमत वाली इस आधुनिक याट की रफ्तार 34 किमी प्रतिघंटा है। इस याट में एक हेलिकॉप्टर भी है, जिसकी कीमत 76 करोड़ रुपये है।
Kirsty Bertarelli
- फोटो : Instagram
घर भी है आलीशान
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला इन दिनों अपने पति और बच्चों के साथ स्विटजरलैंड में रहती हैं। यहां की ठंड से बचने के लिए इन लोगों ने एक ग्लास हाउस बनवाया हुआ है, जहां वो लोग ज्यादातर रहते हैं। यह घर पूरी तरह से कांच से बना हुआ है। इसमें एक हैलिपेड और व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए हेलिकॉप्टर की सुविधा है। अंडरग्राउंड गैराज के अलावा इस घर में दो शानदार किचन हैं, जिसमें एक में शेफ खाना बनाते हैं तो दूसरे में कर्स्टी सप्ताह में तीन बार परिवार के लिए खाना बनाती हैं।
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला इन दिनों अपने पति और बच्चों के साथ स्विटजरलैंड में रहती हैं। यहां की ठंड से बचने के लिए इन लोगों ने एक ग्लास हाउस बनवाया हुआ है, जहां वो लोग ज्यादातर रहते हैं। यह घर पूरी तरह से कांच से बना हुआ है। इसमें एक हैलिपेड और व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए हेलिकॉप्टर की सुविधा है। अंडरग्राउंड गैराज के अलावा इस घर में दो शानदार किचन हैं, जिसमें एक में शेफ खाना बनाते हैं तो दूसरे में कर्स्टी सप्ताह में तीन बार परिवार के लिए खाना बनाती हैं।
विज्ञापन
Kirsty Bertarelli
- फोटो : Instagram
संपत्ति है अपार
बर्तरेली दंपति के पास जेनेवा में एक लेक हाउस और बेलग्रेविया में लंदन हाउस है, जिनकी कीमत करीब 170 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। दोनों ही मकानों में हाईटेक जिम और पर्सनल थिएटर हैं। इसके अलावा ये दंपति और भी बहुत सी कीमती संपत्ति के मालिक हैं।
बर्तरेली दंपति के पास जेनेवा में एक लेक हाउस और बेलग्रेविया में लंदन हाउस है, जिनकी कीमत करीब 170 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। दोनों ही मकानों में हाईटेक जिम और पर्सनल थिएटर हैं। इसके अलावा ये दंपति और भी बहुत सी कीमती संपत्ति के मालिक हैं।