मलाइका अरोड़ा अपने ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक के लिए सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में जब वो पार्टी होस्ट कर रही हों तो मेहमानों का गॉर्जियस लुक दिखना तो लाजिमी है। दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने स्टोर लांच की पार्टी रखी थी। जिसमे बीटाउन के सितारों में अपने बेस्ट स्टाइलिश लुक में एंट्री ली। बुधवार की रात हुई इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा तो हमेशा की तरह स्टाइलिश लुक में पहुंची। लेकिन सारी लाइमलाइट चुरा ली शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान ने।
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा की पार्टी में शाहरुख खान की पत्नी ने चुराई लाइमलाइट, गॉर्जियस अंदाज में आईं नजर
इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा ने ऑरेंज कलर की शिमरी मिनी ड्रेस को पहना था। जिसके साथ ब्लैक पम्प्स और ब्लैक पर्स को मैच किया गया था। वहीं स्लीक पोनीटेल में मलाइका गॉर्जियस दिख रही थीं। इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा की पूरी फैमिली बहन अमृता अरोड़ा और बेटा अरहान खान भी शामिल थे। वहीं इस पार्टी में गौरी खान के एलिगेंट लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा।
गौरी खान ब्लैक कलर की ड्रेस में रेडी थीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो को देखने के बाद गौरी खान के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। गौरी खान ने ब्लैक कलर की मिड लेंथ ड्रेस को चुना था। जिसकी प्लजिंग नेकलाइन थी। वहीं स्पैगेटी स्लीव के साथ ही बॉडीकॉन फिटिंग ड्रेस को खास बना रही थी।
जिसके साथ गौरी खान ने बालों को वेवी कर्ली बना रखा था। जबकि न्यूड शेड लिपस्टिक के साथ ही आंखों पर कोहल रिम्ड आईलाइनर के साथ कंप्लीट लुक दिया गया था। जिसके साथ गौरी ने प्वाइंटेड पम्प्स पहन रखे थे। गौरी खान के इस लुक को देख फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है किंग की क्वीन। तो वहीं एक यूजर ने गौरी को सो प्रिटी बताया है।