मलाइका अरोड़ा अपने ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक के लिए सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में जब वो पार्टी होस्ट कर रही हों तो मेहमानों का गॉर्जियस लुक दिखना तो लाजिमी है। दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने स्टोर लांच की पार्टी रखी थी। जिसमे बीटाउन के सितारों में अपने बेस्ट स्टाइलिश लुक में एंट्री ली। बुधवार की रात हुई इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा तो हमेशा की तरह स्टाइलिश लुक में पहुंची। लेकिन सारी लाइमलाइट चुरा ली शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान ने।
{"_id":"62fe040b1c46e707ba3c4bfe","slug":"gauri-khan-steal-limelight-in-black-dress-attends-malaika-arora-store-launch-party","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा की पार्टी में शाहरुख खान की पत्नी ने चुराई लाइमलाइट, गॉर्जियस अंदाज में आईं नजर","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा की पार्टी में शाहरुख खान की पत्नी ने चुराई लाइमलाइट, गॉर्जियस अंदाज में आईं नजर
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अपराजिता शुक्ला
Updated Thu, 18 Aug 2022 04:02 PM IST
विज्ञापन

malaika arora
- फोटो : instagram

Trending Videos

gauri khan , malaika arora
- फोटो : instagram
मलाइका अरोड़ा की पार्टी में गौरी खान ब्लैक कलर की फिटेड ड्रेस में पहुंची। जिसमे उनका स्टाइलिश लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा था। वहीं इस आउटफिट में गौरी काफी आकर्षक और यंग दिख रही थीं। मलाइका अरोड़ा ने कोलेब्रेशन में एक्सेसरीज का स्टोर लांच किया है। जिसमे ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ ही कई सारे फिल्मी सितारे पहंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन

malaika arora, arjun kapoor
- फोटो : instagram
इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा ने ऑरेंज कलर की शिमरी मिनी ड्रेस को पहना था। जिसके साथ ब्लैक पम्प्स और ब्लैक पर्स को मैच किया गया था। वहीं स्लीक पोनीटेल में मलाइका गॉर्जियस दिख रही थीं। इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा की पूरी फैमिली बहन अमृता अरोड़ा और बेटा अरहान खान भी शामिल थे। वहीं इस पार्टी में गौरी खान के एलिगेंट लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा।

gauri khan
- फोटो : instagram
गौरी खान ब्लैक कलर की ड्रेस में रेडी थीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो को देखने के बाद गौरी खान के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। गौरी खान ने ब्लैक कलर की मिड लेंथ ड्रेस को चुना था। जिसकी प्लजिंग नेकलाइन थी। वहीं स्पैगेटी स्लीव के साथ ही बॉडीकॉन फिटिंग ड्रेस को खास बना रही थी।
विज्ञापन

gauri khan
- फोटो : instagram/aslisona
जिसके साथ गौरी खान ने बालों को वेवी कर्ली बना रखा था। जबकि न्यूड शेड लिपस्टिक के साथ ही आंखों पर कोहल रिम्ड आईलाइनर के साथ कंप्लीट लुक दिया गया था। जिसके साथ गौरी ने प्वाइंटेड पम्प्स पहन रखे थे। गौरी खान के इस लुक को देख फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है किंग की क्वीन। तो वहीं एक यूजर ने गौरी को सो प्रिटी बताया है।