बंगाल में होने वाली दुर्गा पूजा का अपना एक अलग ही महत्व है। नवरात्रि के छठें दिन से शुरु होने वाली इनकी विशेष पूजा का आखिरी दिन विशेष महत्वपूर्ण होता है। इस दिन मां की विदाई के रूप में मनाया जाता है और ऐसा कहा जाता है कि मां दुर्गा अपने पति के घर जाने के लिए तैयार होती है। दशमी वाले दिन इस उत्सव को सिंदूर खेला के नाम से जाना जाता है। इस दिन मां दुर्गा के चरणों और माथे पर सिंदूर लगाकर सभी सुहागन स्त्रियां भी सिंदूर से खेलती है। बंगाली महिलाएं सिंदूर खेला के इस त्योहार में बड़े ही खूबसूरत ढंग से तैयार होती है। तो अगर इस नवरात्रि आप भी सिंदूर खेला के उत्सव में शामिल होने वाली हैं और चाहती है कुछ अलग हट के लुक तो मेकअप के ये सारे आइडिए जरूर आपके काम आएंगे।
{"_id":"5d984e8a8ebc3e93ca6f8ae3","slug":"kajol-rani-mukherjee-and-these-bengali-actress-gives-modern-chic-trendy-makeup-ideas-for-durga-puja","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सिंदूर खेला या दुर्गा पूजा के लिए ऐसे हों तैयार, फिर महफिल में दिखेंगी आप ही आप","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
सिंदूर खेला या दुर्गा पूजा के लिए ऐसे हों तैयार, फिर महफिल में दिखेंगी आप ही आप
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपराजिता शुक्ला
Updated Sun, 06 Oct 2019 09:43 AM IST
विज्ञापन

- फोटो : social media

Trending Videos

- फोटो : instagram
काजोल का ट्रेंडी और माडर्न लुक
अगर शाम के वक्त दुर्गा पूजा में शामिल हो रही हैं तो काजोल का ये ट्रेंडी और माडर्न लुक जरूर ट्राई कर सकती हैं। क्रीम और गोल्डेन रंग की साड़ी को नार्मल साड़ी रैप से हटकर काजोल ने यूनिक तरीके से ड्रेप किया गया है। काजोल की ये साड़ी फैशन तरुण ताहिलियानी ने डिजाइन की है। साड़ी के साथ मेसी बन और एक्सेसरीज में नेकपीस काफी मैच कर रहा है। मेकअप में स्मोकी आईस और न्यूड ब्राउन लिपस्टिक शाम के वक्त के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
विज्ञापन
विज्ञापन

- फोटो : instagram
दुर्गा पूजा के लिए काजोल का ये लुक भी काफी इम्प्रेसिव है। इसमें काजोल ने लाल रंग के कुर्ते के साथ जरीदार पलाजो कैरी किया है साथ में बार्डर वाला मैचिंग का दुपट्टा ट्रेडिशनल लुक दे रहा है। इस लुक के साथ बड़ी चांद बाली और सेंटर पार्टेड हेयर आप भी ट्राई कर सकती हैं। मेकअप की बात करें तो डार्क कलर की लिपस्टिक के साथ आंखों का मेकअप हल्का रखा गया है।

- फोटो : instagram
अगर आप इस दुर्गा पूजा पर आरामदायक साड़ी पहनना चाहती हैं तो बहन तनीषा का साड़ी वाला लुक भी काफी इम्प्रेसिव है। हल्के गुलाबी रंग की कॉटन या तांत की साड़ी के साथ बड़े ईयरिंग्स और लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक अच्छी लग रही है।
विज्ञापन

- फोटो : instagram
अगर ट्रेडिशनल तरीके से तैयार होना है तो रानी मुखर्जी का ये लुक भी बेहद खूबसूरत है। लाल रंग की सिल्क की साड़ी के साथ हाथों में लाल रंग की चूड़ी पहनी जा सकती है। ओपेन हेयर और लाइट मेकअप करके आप इस लुक को बैलेंस कर सकती हैं।