लैक्मे फैशन वीक के पांचवें और आखिरी दिन करीना कपूर ने रैंप पर अपने ग्लैमर का तड़का लगाया। जैसे ही उन्होंने रैंप पर एंट्री ली तो वहां मौजूद सभी की निगाहें उन्हीं पर जा ठहरीं। डिजाइनर गौरी और नैनिका के कलेक्शन कलेक्शन के लिए करीना ने रैंप वॉक किया और उनकी शो स्टॉपर बनीं।
लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन ब्लैक गाउन में करीना ने बिखेरे जलवे, देखने वाले नजरें नहीं हटा पाए
करीना ने ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद स्टनिंग और खूबसूरत नजर आ रही थीं। अपने लुक को करीना ने मिनिमल मेकअप के साथ ओपन हेयर कर पूरा किया।
The stunning #KareenaKapoorKhan closes Lakmé Fashion Week W/F’19 for Lakmé absolute grand finale presents @gauriandnainika@ILoveLakme #FreeYourLips #LakmeFashionWeek #5DaysOfFashion #lfw #lfwwf19 pic.twitter.com/p0fZf7V4kj
करीना ने अपने इस गाउन के साथ किसी तरह की कोई ज्वैलरी नहीं पहनी थी। इसके अलावा उन्होंने डार्क लिप शेड लगा रखी थी, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रही थी।
सोशल मीडिया में करीना के इस लुक की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस को उनका यह लुक काफी पसंद आ रहा है। कोई उन्हें स्टनिंग तो कोई बला की खूबसूरत कमेंट कर रहा है।
View this post on Instagram
A post shared by MissKyra (@misskyra12) on
बात करें करीना के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने हाल ही में डायरेक्टर होमी अदजानिया की फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में वह एक पुलिसवाली का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ एक्टर इरफान खान होंगे। ये फिल्म साल 2017 में आई फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है।