{"_id":"6901e94f603086c235038604","slug":"why-young-generation-wear-safety-pin-as-necklace-details-behind-safety-pin-accessory-2025-10-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Safety Pin Necklace: क्यों सेफ्टी पिन को ज्वेलरी की तरह पहन रहे हैं युवा? जानें इस बोल्ड फैशन का असली कारण","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Safety Pin Necklace: क्यों सेफ्टी पिन को ज्वेलरी की तरह पहन रहे हैं युवा? जानें इस बोल्ड फैशन का असली कारण
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 29 Oct 2025 05:11 PM IST
सार
Safety Pin Necklace: समय के साथ-साथ फैशन भी बदलता रहता है। ऐसे में आजकल एक नया ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसके बारे में इस लेख में हम आपसे बात करेंगे।
विज्ञापन
क्यों सेफ्टी पिन को ज्वेलरी की तरह पहन रहे हैं युवा?
- फोटो : instagram
Safety Pin Necklace: जैसे-जैसे समय बदलता है, उसके साथ-साथ एक और चीज बदलती है और वो है फैशन.... आज कल जेन जी जनरेशन का दौर है, जिनका पहनावा से लेकर बोलने का तरीका तक काफी अलग है। इन्हीं जेन जी के दौर के फैशन में आजकल हर दिन कुछ नया और अजीब और अलग सा ट्रेंड देखने को मिल रहा है। ये नया ट्रेंड है सेफ्टी पिन को गले में पहनना।
क्या है इसे पहनने के पीछे की सोच
- फोटो : instagram
क्या है इसे पहनने के पीछे की सोच
कई लोगों का मानना है कि ये “रिबेल फैशन” या “बोल्ड एक्सप्रेशन” का प्रतीक है, जबकि कुछ इसे सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट कह रहे हैं।
कई लोगों का मानना है कि ये “रिबेल फैशन” या “बोल्ड एक्सप्रेशन” का प्रतीक है, जबकि कुछ इसे सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट कह रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है इसे पहनने के पीछे की सोच
- फोटो : instagram
आज की जेनरेशन इस ट्रेंड को खुद के बोल्ड रूप को दिखाने का तरीका मानती है। इसे कई जगह पर नो रूल फैशन से भी जोड़ा जा रहा है। बहुत से लोग तो इसे आंतरिक ताकत का प्रतीक तक बता रहे हैं।
कैसे हुआ वायरल
- फोटो : instagram
कैसे हुआ वायरल
अब ये सेफ्टी पिन नेकलेस के वायरल होने में किसी एक मैग्जीन या किसी एक सिलेब का हाथ नहीं है। दरअसल, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर इस नयी एक्सेसरीज के ट्रेंड के हजारों वीडियो वायरल हैं। सोशल मीडिया पर कई फैशन इन्फ्लुएंसर्स ने इसे ज्वेलरी ट्रेंड के रूप में प्रमोट किया है।
अब ये सेफ्टी पिन नेकलेस के वायरल होने में किसी एक मैग्जीन या किसी एक सिलेब का हाथ नहीं है। दरअसल, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर इस नयी एक्सेसरीज के ट्रेंड के हजारों वीडियो वायरल हैं। सोशल मीडिया पर कई फैशन इन्फ्लुएंसर्स ने इसे ज्वेलरी ट्रेंड के रूप में प्रमोट किया है।
विज्ञापन
पहनते समय अवश्य बरतें सावधानी
- फोटो : instagram
पहनते समय अवश्य बरतें सावधानी
अब आपको जानने की जरूरत है कि इस तरह की एक्सेसरीज पहनना कई बार खतरनाक हो सकता है। इससे आपको स्किन पर दिक्कतें हो सकती हैं। ऐसे में जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव है, उनको तो ऐसी एक्सेसरीज पहनते समय खास ध्यान रखना चाहिए। वरना उन्हें दिक्कत का सामना भी करना पड़ सकता है।
अब आपको जानने की जरूरत है कि इस तरह की एक्सेसरीज पहनना कई बार खतरनाक हो सकता है। इससे आपको स्किन पर दिक्कतें हो सकती हैं। ऐसे में जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव है, उनको तो ऐसी एक्सेसरीज पहनते समय खास ध्यान रखना चाहिए। वरना उन्हें दिक्कत का सामना भी करना पड़ सकता है।