सब्सक्राइब करें

Nirbhaya Case: निर्भया के दोस्त के पिता ने कहा- कितना भी लगा लें तिकड़म, दोषियों को होकर रहेगी फांसी

डिजिटल न्यूज डेस्क, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Fri, 13 Mar 2020 07:41 PM IST
विज्ञापन
Nirbhaya friend father reply to Convict Pawan father filed petition in High Court
निर्भया केस - फोटो : अमर उजाला।

दिल्ली के वसंत विहार गैंगरेप के चश्मदीद और निर्भया के दोस्त अवनींद्र पांडे गोरखपुर के रहने वाले हैं। निर्भया कांड के दौरान अवनींद्र निर्भया के साथ उसी साथ बस में थे। निर्भया के दोषियों को फांसी पर चढ़वाने में अवनींद्र की गवाही ने बड़ी भूमिका निभाई है। हालांकि दोषी पवन गुप्ता के पिता ने निर्भया मामले के एक मात्र गवाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और अवनींद्र को झूठा बताया है।

Trending Videos
Nirbhaya friend father reply to Convict Pawan father filed petition in High Court
निर्भया केस - फोटो : अमर उजाला

वहीं अवनींद्र के पिता अधिवक्ता भानू प्रकाश पांडे ने अमर उजाला को फोन पर बताया कि निर्भया को जल्द न्याय मिल जाएगा। जो लोग मेरे बेटे को झूठा बताकर अपने दोषी बेटों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, उनका हर तिकड़म फेल हो जाएगा। अब जब उनको बचाने के लिए कोई चारा नहीं बचा है तो मेरे बेटे पर उंगली उठा रहे हैं। निर्भया के दोषियों को हर हाल में फांसी होकर रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Nirbhaya friend father reply to Convict Pawan father filed petition in High Court
निर्भया केस - फोटो : अमर उजाला।
भानू प्रकाश पांडे निर्भया कांड का जिक्र करते ही भावुक हो जाते हैं। उनका कहना है कि अवनींद्र उस रात को कभी भूला नहीं पाया है। उसे हर पल यह दर्द सताता है कि काश, वो उसे बचा पाता। इसलिए अभी भी वो गुमनामी में जीवन बीता रहा है।
Nirbhaya friend father reply to Convict Pawan father filed petition in High Court
निर्भया केस - फोटो : एएनआई

बता दें कि निर्भया के दोषी पवन गुप्ता के पिता हीरालाल ने निर्भया के दोस्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दायर याचिका में निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी गई है। निचली अदालत ने कथित रूप से पैसे वसूलकर टेलीविजन चैनलों को साक्षात्कार देने के मामले में निर्भया कांड में एक मात्र गवाह अवनींद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया था।

विज्ञापन
Nirbhaya friend father reply to Convict Pawan father filed petition in High Court
निर्भया केसः इसी बस में निर्भया के साथ हुई थी हैवानियत। (फाइल) - फोटो : अमर उजाला।

गौरतलब है कि निर्भया के चारों गुनहगारों अक्षय ठाकुर, मुकेश सिंह, विनय शर्मा और पवन गुप्ता की फांसी की चौथी तिथि घोषित कर दी गई है। 20 मार्च की सुबह 5.30 बजे उन्हें फांसी पर लटकाया जाएगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed