सब्सक्राइब करें

UP: 'मौत से पहले दोनों घंटों तड़पे... सल्फास की 17 गोलियां खाईं'; प्रेमी युगल की खुदकुशी मामले में बड़ा खुलासा

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: शाहरुख खान Updated Fri, 25 Apr 2025 04:01 PM IST
सार

Gorakhpur Couple Suicide: गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र के चिउटहां पुल के पास बृहस्पतिवार भोर में प्रेमी-युगल का शव अर्धनग्न हाल में मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों के कपड़े अस्त-व्यस्त होने के साथ ही बगल में स्कूटी, कपड़े व सल्फास की दो शीशी मिली हैं। 

विज्ञापन
Gorakhpur Lovers Die by Suicide After Consuming Poison Semi-Naked Bodies Found in Gorakhpur Field
प्रेमी युगल ने दी जान - फोटो : अमर उजाला
Gorakhpur Suicide Case: गोरखपुर के विश्वनाथ और नीतू ने सल्फास की 17 गोलियां पानी के साथ खाईं थीं। शरीर में जहर फैलने लगा तो वे खेत में ही तड़पने लगे। शरीर में गर्मी बढ़ने पर दोनों ने कपड़े निकालकर फेंक दिए थे। मौत से पहले दोनों घंटों तड़पे थे। पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने चिलुआताल स्थित घटनास्थल की जांच कर यह आशंका जाहिर की है। वहीं दोनों की मौत के बाद गमजदा परिवार वालों का कहना था कि अगर बात मान ली होती तो आज दोनों की जान बच जाती। 
loader


जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना पर बृहस्पतिवार सुबह विश्वनाथ का बड़ा भाई बृजेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचा और दहाड़ मारकर रोने लगा। वह बार-बार कह रहा था काश अपने भाई की बात मान ली होती तो यह दिन नहीं देखना पड़ता। 
Trending Videos
Gorakhpur Lovers Die by Suicide After Consuming Poison Semi-Naked Bodies Found in Gorakhpur Field
गोरखपुर में मिले शव - फोटो : अमर उजाला
बृजेश ने बताया कि विश्वनाथ दो दिन पहले स्कूटी लेकर गोरखपुर गया था। दोनों का चार साल से प्रेम संबंध था। नीतू की शादी के बाद तलाक हो चुका था और वह गोरखपुर में रहती थी। जबकि विश्वनाथ दिल्ली में एक हॉस्पिटल में काम करता था। एक माह पहले ही वह घर लौटा था। इसके बाद से ही पिछले कुछ दिनों से नीतू से शादी करने की जिद करते हुए आत्महत्या की धमकी दे रहा था। घटनास्थल पर एक स्कूटी भी मिली है। जिसके नंबर प्लेट के आधार पर पता चला है कि गाड़ी अयोध्या रामनगर कॉलोनी निवासी मनीष गिरधारी लाल शर्मा की है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Gorakhpur Lovers Die by Suicide After Consuming Poison Semi-Naked Bodies Found in Gorakhpur Field
विश्वनाथ की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
विश्वनाथ के भाई बृजेश ने बताया कि हाल ही में अयोध्या से सेकंड हैंड गाड़ी खरीदी थी। इसे विश्वनाथ चल रहा था। वहीं दोनों के शव के पास से ही हैंडबैग, घड़ी, नथिया और दुपट्टा भी मिला है। पुलिस के अनुसार, घटना स्थल पर सल्फास की दो शीशियां मिली थीं। इसमें तीन गोलियां बची थीं। इसी से आशंका है कि दोनों ने 17 गोलियां खाई होंगी।

 
Gorakhpur Lovers Die by Suicide After Consuming Poison Semi-Naked Bodies Found in Gorakhpur Field
नीतू की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
दोनों के शव का हुआ दाह संस्कार 
पोस्टमार्टम के बाद कैंपियरगंज के नेतवर घाट पर विश्वनाथ और नीतू का रोहिन नदी घाट पर परिजनों ने दाह संस्कार किया। नीतू के घरवाले बेहद नाराज दिखे। वे किसी से भी बात करने को तैयार नहीं थे। वहीं जवान बेटे की मौत के बाद विश्वनाथ के घर पर कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम में दोनों की मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा प्रिजर्व कर लिया गया है। 

 
विज्ञापन
Gorakhpur Lovers Die by Suicide After Consuming Poison Semi-Naked Bodies Found in Gorakhpur Field
मृतक युवक व युवती की फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
चार साल से दोनों में था प्रेम संबंध 
विश्वनाथ के दोस्तों ने बताया कि उसका नीतू से चार से प्रेम संबंध था। युवती के माता-पिता किसान हैं। दोनों के घर की आपस में दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है। करीब तीन वर्ष पहले विश्वनाथ ने नीतू से शादी करने दबाव बनाया था। लेकिन परिजन नहीं माने और नीतू की कहीं और शादी करा दी थी। प्रेम संबंध की वजह से ही डेढ़ साल में ही नीतू का पति से तलाक हो गया। इसके बाद मायके में आकर रहने लगी। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed