सब्सक्राइब करें

UP: 'रुपये की डिमांड और बेइज्जती...' पुलिस की प्रताड़ना से टूट गया था आकाश; चाची का चौंकाने वाला खुलासा

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 31 Jul 2025 03:38 PM IST
सार

गोरखपुर में पुलिस से प्रताड़ित युवक ने जान दे दी। दरोगा पर आए दिन दहेज उत्पीड़न के केस में चौकी पर बुलाकर अभद्रता और रुपये मांगने का आरोप लगा है। दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।

विज्ञापन
Young man suicide by Police tortured in Gorakhpur Aunt shocking reveal
gorakhpur suicide - फोटो : अमर उजाला
गोरखपुर जिले के झंगहा क्षेत्र के डीहघाट निवासी मजदूर आकाश (22) ने फंदा लगाकर जान दे दी। बुधवार सुबह उसका शव पंखे की कुंडी में रस्सी के सहारे लटका मिला। उसके विरुद्ध पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। आकाश के परिजनों ने पूछताछ के बहाने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
loader


उधर, देर शाम पुलिस की मौजूदगी में दाह संस्कार के दौरान नाराज ग्रामीणों ने शव को चिता से उठा लिया और बरही चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। गांव से ट्राली से आए कुछ लोगों ने जूते-चप्पल भी चलाए। देर रात तक मान-मनौव्वल चलता रहा। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने बरही चौकी प्रभारी दीपक गुप्ता को निलंबित कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को दाह संस्कार का निर्णय लिया।
Trending Videos
Young man suicide by Police tortured in Gorakhpur Aunt shocking reveal
मृतक आकाश की फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आकाश की शादी नौ अप्रैल 2024 को बड़हलगंज थाना के खजुरी पांडेय गांव निवासी मोतीलाल की बेटी कविता से हुई थी। 11 जुलाई को कविता ने ससुरालियों पर दहेज में एक लाख रुपये व बुलेट मांगने का आरोप लगाते हुए झंगहा थाने में केस दर्ज कराया था। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Young man suicide by Police tortured in Gorakhpur Aunt shocking reveal
मृतक की फाइल फोटो और प्रदर्शन करते लोग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मंगलवार को आकाश की चाची ने आईजीआरएस पोर्टल पर बरही पुलिस चौकी के खिलाफ शिकायत भी की थी। वहीं, बुधवार को आकाश के फंदे से झूलने की सूचना मिलने पर पीआरवी के साथ झंगहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फाॅरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल की जांच की।
Young man suicide by Police tortured in Gorakhpur Aunt shocking reveal
नाराज परिजनों को घाट पर समझाती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
चाची ने न्याय की लगाई थी गुहार..बोलीं- रुपये की डिमांड और बेइज्जती से टूट गया आकाश
आकाश की चाची रीता देवी ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी। इसके साथ ही एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि मंगलवार शाम को भी आकाश को चौकी प्रभारी दीपक गुप्ता ने बुला कर प्रताड़ित किया गया था। 25 हजार रुपये के हिसाब से दो लाख रुपये की मांग की थी। 

 
विज्ञापन
Young man suicide by Police tortured in Gorakhpur Aunt shocking reveal
नाराज परिजनों को घाट पर समझाती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गरीबी का हवाला देते हुए रुपये का इंतजाम न हो पाने आकाश और उसके पिता ने कही। चाची का कहना है कि अगर अधिकारियों ने अगर उनकी शिकायत पर सुनवाई कर ली होती तो आज आकाश की जान बच जाती। परिजनों का आरोप था कि आकाश पुलिस की प्रताड़ना से परेशान था। मंगलवार की शाम पुलिस चौकी से आया था और फिर कमरे में चला गया। जबकि, इसके पूर्व मंगलवार की सुबह आकाश की चाची रीता देवी ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करते हुए कहा था कि बरही चौकी पुलिस पूरे परिवार को परेशान कर रही है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed