{"_id":"62f2ad0ca11c04765b56a0d6","slug":"theft-from-donation-boxes-of-four-temples-in-a-single-night-in-dinod-gate-area-of-bhiwani","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बेखौफ चोर, बेबस पुलिस: भिवानी के दिनोद गेट क्षेत्र में एक ही रात में चार मंदिरों के दानपात्र से चोरी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बेखौफ चोर, बेबस पुलिस: भिवानी के दिनोद गेट क्षेत्र में एक ही रात में चार मंदिरों के दानपात्र से चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Wed, 10 Aug 2022 12:23 AM IST
सार
भिवानी में चोरी की वारदात रूक नहीं रही हैं। हलवाई की दुकान में भी नौ दिन में चोरी की तीसरी वारदात हुई। शिव मंदिर में भी चोरी का प्रयास किया गया है। शिव मंदिर में शीशा तोड़ा और चोरी के दौरान चोर चोटिल भी हुआ।
विज्ञापन
1 of 5
भिवानी के दिनोद गेट क्षेत्र में एक ही रात में चार मंदिरों के दानपात्र से चोरी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Link Copied
हरियाणा के भिवानी शहर में चोर बेखौफ हो चुके हैं तो पुलिस उनके आगे बेबस नजर आ रही है। शहर के दिनोद गेट क्षेत्र में एक ही रात में चार मंदिरों के ताले चटकाकर चोर दानपत्र ले उड़े और पांचवें मंदिर में भी चोरी का प्रयास हुआ। ये चोरियां सराय चोपटा मंदिर, दिनोद गेट हनुमानजी मंदिर, दिनोद गेट जैन गली मंदिर और कृष्णा कॉलोनी शनि मंदिर में हुईं।
वहीं, हलवाई की दुकान में भी नौ दिन में तीसरी बार चोरी हो गई। चोरी की वारदात के बाद इलाके के लोग भी सहमे हुए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन से भी चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने व गश्त बढ़ाने की मांग की है। वारदात के दौरान चोर चोटिल हो गया, मंदिर में मौके पर खून फैला भी मिला। वहीं सीसीटीवी कैमरे में भी संदिग्ध चोर नजर आया है। चोरी की वारदात की शिकायतें भी दिनोद गेट पुलिस चौकी में दी गई है। जिनके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
Trending Videos
2 of 5
हलवाई की दुकान में चोरी की वारदात की जानकारी देते।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हलवाई की दुकान में तीसरी बार चोरी
दिनोद गेट वैश्य स्कूल के समीप हलवाई की दुकान में पिछले नौ दिनों के अंदर तीसरी बार चोरी हो गई। दुकान मालिक प्रवीन सैनी ने बताया कि उसकी पशुचारा व हलवाई की दुकान है। उसकी दुकान में नौ दिन के अंदर सोमवार रात को तीसरी बार चोरी हो गई। पहली बार चोरों ने दुकान का एक गेट व शीशा तोड़ दिया था और गल्ले से करीब तीन हजार रुपये की नकदी ले उड़े थे। दूसरी बार भी चोरों ने काउंटर उखाड़ दिया और सामान चोरी किया।
दो बार चोरी होने के बाद उसने अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। इसके बाद तीसरी बार भी चोर दुकान में घुस गए। चोर दुकान के गल्ले से नकदी और अन्य सामान चोरी कर ले गए। सीसीटीवी में भी चोर दिखाई दे रहा है। उसने बताया कि तीनों बार चोरी की शिकायतें दिनोद गेट पुलिस चौकी में दी। मगर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। प्रवीन सैनी का आरोप है कि उसने पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज भी दी है, मगर फिर भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
मंदिर में चोरों ने तोड़ा दानपत्र।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मंदिर के दो दानपात्र तोड़कर नकदी चोरी
दिनोद गेट जैन गली स्थित मंदिर का गेट भी सोमवार रात को चोरों ने तोड़ डाला। चोर अंदर घुसकर दो दानपात्र तोड़कर नकदी पर हाथ साफ कर ले गए। मंदिर की पुजारिन ने बताया कि उसे मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने गेट टूटा होने की सूचना दी। जिसके बाद वह मंदिर में पहुंची। महिला ने बताया कि चोर दानपात्र के पैसे चोरी कर ले गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
बाहर खड़े ऑटो से बैटरी चोरी का किया प्रयास
दिनोद गेट जैन गली वासी ऑटो चालक संजय ने बताया कि उसका ऑटो रिक्शा घर के बाहर खड़ा था। सोमवार रात करीब डेढ़ बजे उसके बेटे ने ऑटो में किसी के आने की आहट सुनाई दी। जिसके बाद आवाज लगाई तो चोर भाग गया। ऑटो से बैटरी चोरी का प्रयास किया गया था, मगर समय रहते बेटे की नींद टूट गई और चोर भाग गया।
4 of 5
मंदिर में चोरी की जानकारी देता पूजारी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शनिदेव मंदिर के शीशे तोड़कर चोरी
दिनोद गेट अशोका गली में ही शनिदेव मंदिर में भी चोरी हो गई। चोरों ने शनिदेव मंदिर के शीशे तोड़ डाले। इस दौरान चोर भी चोटिल हो गया। क्योंकि मंदिर में काफी खून फैला पड़ा था। शनिदेव मंदिर के पुजारी भलेराम ने बताया कि मंदिर में दो मूर्तियों के आगे लगे शीशे तोड़े गए हैं। चोर शीशा तोड़ने के दौरान चोटिल हो गया। जिसकी वजह से उसका काफी खून भी बहा है। चोर ने थोड़ा आगे चलकर शिव मंदिर के बाहर लगे वाटर कूलर में खून से सने हाथ भी धोए हैं। वहां पर भी काफी खून फैला था। चोर मंदिर के दानपात्र पर हाथ साफ कर गए। भलेराम ने बताया कि दो साल से दानपात्र नहीं खोला था। जिसके अंदर करीब 50 हजार से अधिक की नकदी थी। चोरी की शिकायत दिनोद गेट पुलिस चौकी में दी है।
विज्ञापन
5 of 5
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शिव मंदिर में चोरी का प्रयास
दिनोद गेट के अशोका गली स्थित शिव मंदिर के ताले भी तोड़ने का चोरों ने प्रयास किया। मगर ताले नहीं टूटे। चोरों ने शिव मंदिर में चोरी का असफल प्रयास भी किया। मगर चोटिल होने की वजह से चोर कामयाब नहीं हुए। शिव मंदिर में सिर्फ चोरी का प्रयास हुआ है।
पुलिस चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों की तलाश में जुटी है। गली के नुक्कड़ों पर बने मंदिरों में दानपात्रों से चोरी की गई हैं। पुलिस जल्द ही आरोपियों को काबू कर लेगी। - हरिओम, एसएचओ शहर थाना पुलिस भिवानी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।