सब्सक्राइब करें

उपलब्धि: कभी अभ्यास के लिए भी नहीं था मैदान, अब नीरज चोपड़ा के नाम पर हुआ पुणे का नवनिर्मित स्टेडियम

नीरज गिरी, संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत (हरियाणा) Published by: Trainee Trainee Updated Tue, 24 Aug 2021 03:13 PM IST
सार

पुणे में नवनिर्मित स्टेडियम का नामकरण नीरज चोपड़ा के नाम पर किया गया है, इसपर कोच और साथियों का कहना है कि कभी नीरज को अभ्यास करने के लिए समतल मैदान नसीब नहीं होता था, लेकिन आज पुणे में उसके नाम पर स्टेडियम है। यह पानीपत और हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है।

विज्ञापन
Newly Built Stadium in Pune named after Olympic Gold Medal Winner Neeraj Chopra
नीरज चोपड़ा - फोटो : social media
loader
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा के नाम पर पुणे में नवनिर्मित स्टेडियम का नामकरण किया गया है। इस पर नीरज के कोच और साथियों ने खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि कभी नीरज को अभ्यास करने के लिए समतल मैदान नसीब नहीं होता था, लेकिन आज पुणे में उसके नाम पर स्टेडियम है। यह पानीपत और हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। 

कोच जितेंद्र ने बताया कि जब नीरज से पहली बार जेवलिन थ्रो कराया तो उसमें बेहतर संभावनाएं देखते हुए तैयारी के लिए कहा था, लेकिन उस समय जिले में केवल शिवाजी स्टेडियम ही था। शिवाजी स्टेडियम को नीरज और उनके साथियों ने समतल करने की कोशिश की थी। जिसके बाद नीरज के साथी व दूसरे कोच जयवीर अहलावत उनको अपने साथ समतल ग्राउंड की तलाश में यमुनानगर स्टेडियम ले गए थे। यमुनानगर जाने के बाद नीरज ने फिर कभी पानीपत के स्टेडियम की ओर मुड़कर नहीं देखा।
Trending Videos

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की थी घोषणा

Newly Built Stadium in Pune named after Olympic Gold Medal Winner Neeraj Chopra
नीरज चोपड़ा - फोटो : Instagram/Neeraj Chopra
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले सूबेदार नीरज चोपडा के नाम पर पुणे स्टेडियम का नाम रखने की घोषणा की थी, सोमवार को इसका उद्घाटन करना था, लेकिन किसी कारणवश उद्घाटन नहीं हो पाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

ग्रामीण बाेले- गांव के लिए गर्व की बात, नीरज प्रेरणा का प्रतीक

Newly Built Stadium in Pune named after Olympic Gold Medal Winner Neeraj Chopra
नीरज चोपड़ा अपने माता-पिता के साथ - फोटो : PTI
ग्रामीण अमन ने बताया कि हमारे गांव के लिए गर्व की बात है कि भाई नीरज के नाम पर सरकार ने पुणे के स्टेडियम का नाम रख दिया है। इससे पहले हमारे गांव के किसी भी खिलाड़ी ने इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त नहीं की थी कि उसके नाम पर स्टेडियम का नाम रखा गया हो। गांव के दीपक ने बताया कि अब गांव के सभी युवाओं को जोश है कि वह भी नीरज चोपड़ा की तरह अपने खेल में अच्छा प्रदर्शन दिखाकर देश का नाम रोशन करेंगे। नीरज अब देश के लिए गौरव और प्रेरणा का प्रतीक है।

जेवलिन थ्रो अभ्यास के लिए बदलना पड़ा था स्टेडियम

Newly Built Stadium in Pune named after Olympic Gold Medal Winner Neeraj Chopra
जेवलिन थ्रो प्लेयर नीरज चोपड़ा - फोटो : अमर उजाला
एथलेटिक्स कोच जितेंद्र जागलान का कहना है कि जब नीरज ने पहली बार में ही 25 मीटर से ज्यादा जेवलिन थ्रो किया तो हमने उसकी प्रतिभा को देखते हुए समतल मैदान में अभ्यास करने को कहा था। शिवाजी स्टेडियम में घास व समतल ग्राउंड न होने के कारण उसे खेल के शुरुआत में ही अच्छे स्टेडियम के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वहीं नीरज के साथी बताते हैं कि नीरज यमुनानगर, उड़ीसा, पटियाला जैसे बड़े-बड़े व आधुनिक स्टेडियम में ही अभ्यास करते रहे। जिसका नतीजा टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक के रूप में सामने आया है। 
विज्ञापन

हरियाणा के लिए गर्व की बात

Newly Built Stadium in Pune named after Olympic Gold Medal Winner Neeraj Chopra
नीरज चोपड़ा - फोटो : PTI
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ हरियाणा के सचिव राजकुमार मिटान ने कहा कि गर्व की बात है कि हरियाणा के लाल नीरज चोपड़ा के नाम पर आर्मी का खेल स्टेडियम होगा। अब हम एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को उदाहरण देकर प्रोत्साहित कर सकेंगे कि यदि वह भी इस तरह से खेलेंगे तो उनका भी नाम देश विदेश में चमकेगा।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed