अच्छी हवा, अच्छे खानपान के साथ इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है, क्योंकि हंसी-मजाक की इंसान को स्वस्थ रखने में बेहद अहम भूमिका होती है। हंसी-मजाक करने से मानसिक तनाव और चिंता दूर होती है। ऐसे में आपको सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। ज्यादा खुश रहने वाले व्यक्ति की आयु बढ़ जाती है। इसलिए कोशिश करें कि हमेशा हंसते मुस्कुराते रहें। वैसे हंसने के कई तरीके हैं, जैसे कि आप कोई कॉमेडी मूवी देखकर सकते हैं। इसके अलावा मजेदार जोक्स और चुटकुले हंसने में हमारी मदद करते हैं। इसीलिए हम ऐसे मजेदार चुटकुले और जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.........
Hindi Jokes: टीचर ने ब्लैकबोर्ड पर Cholesterol लिखकर पढ़ने को कहा, फिर चिंटू ने दिया मजेदार जवाब
पिंटू एक पार्क में गया, 'वहां लिखा था " पेड़ पर अपनी गर्ल फ्रेंड के नाम लिखने से अच्छा है उसके नाम एक पेड़ लगाएं।
पिंटू को ये बात दिल पर लग गई,
पिंटू ने अपनी गर्ल फ्रेंड की गिनती की और 2 एकड़ में गन्ना बो दिया।
पत्नी (नाराज होते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कबसे वेट कर रही हूं।
पति - बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था।
पत्नी - अच्छा क्या खाया?
पति - गालियां
पिंटू- चिंटू, बोले तो... ये Ford क्या है?
चिंटू - भाई गाड़ी है...गाड़ी..
पिंटू - तो फिर, ये Oxford क्या है...?
चिंटू - सिंपल है भाई, OX माने बैल और Ford माने गाड़ी... Oxford बोले तो बैलगाड़ी....
जेठालाल - पापा मुझे डी जे खरीदकर दो।
चम्पकलाल - नहीं दूंगा तू लोगों को तंग करेगा।
जेठालाल - नहीं बाबूजी , मैं किसी को तंग नहीं करुंगा जब
सब सो जाएंगे तब मैं...बजाऊंगा,