सब्सक्राइब करें

Jokes in Hindi: सास- अरे बहू ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है? बहू की बात सुनकर हो गई बेहोश

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sun, 16 Nov 2025 05:01 PM IST
सार

Jokes in Hindi: हंसने से हम मानसिक तनाव से मुक्त रहते हैं। इसके साथ ही हमेशा तरोताजा महसूस करते हैं। अगर आप अपने दिन की शुरुआत हंसी के साथ करते हैं, तो पूरा दिन आपका अच्छा बीतता है।

विज्ञापन
Jokes in Hindi Saas Bahu Funny Jokes in Hindi Chutkule in Hindi
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik

Jokes in Hindi: हंसने से हम मानसिक तनाव से मुक्त रहते हैं। इसके साथ ही हमेशा तरोताजा महसूस करते हैं। अगर आप अपने दिन की शुरुआत हंसी के साथ करते हैं, तो पूरा दिन आपका अच्छा बीतता है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। 



शादी के कुछ दिन बाद मुंह फुलाए पत्नी से पति ने पूछा...
पति- एक बात बताओ शादी से पहले तुम्हारे कितने ब्वॉयफ्रेंड थे ?
पत्नी अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई, जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे।
पति- ये क्या है ?
पत्नी- मैं जब भी कोई ब्वॉयफ्रेंड बनाती थी,
तब एक चावल का दाना इस लिफाफे में डाल देती थी।
यह सुनकर पति ने चावल के दाने गिने। कुल सात निकले।
बोला- सात हैं। कोई बात नहीं, आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं, लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं?
पत्नी- चार किलो चावल बेच दिए। 
सदमे में पति

Trending Videos
Jokes in Hindi Saas Bahu Funny Jokes in Hindi Chutkule in Hindi
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Freepik

शादी के बाद पहली बार बहू रेसिपी बुक देखकर खाना बना रही थी... 
सास (फ्रिज खोलते हुए)- अरे बहू ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है? 
बहू- मम्मी जी, बुक में लिखा है चीजों को मिलाकर एक घंटा फ्रिज में रख दें। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Jokes in Hindi Saas Bahu Funny Jokes in Hindi Chutkule in Hindi
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik

छात्र- मैडम, मे आई गो टू टॉयलेट? 
टीचर- हिन्दी का पीरियड है, हिन्दी में पूछो। 
छात्र- क्या मैं शौचालय चला जाऊं? 
अब मैथ के पीरियड में छात्र- 1,2,3,4 सूसू आई बार-बार। 

Desi Chutkule: गांव की सबसे मशहूर चीज को लेकर साली ने जीजा को दिया ऐसा जवाब, पढ़कर खूब हंसेंगे आप

Jokes in Hindi Saas Bahu Funny Jokes in Hindi Chutkule in Hindi
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik

मंटू ऑटो ड्राइवर से बोला- गुरुद्वारा जाओगे? 
ड्रॉइवर- हां, बिल्कुल जाऊंगा। 
मंटू ने जेब से पॉलिथीन निकाली और ड्राइवर को देते हुए बोला- वापस आना तो मेरे लिए लंगर लेते आना। 

Hindi Jokes: देवर की बात सुनकर भाभीजी रह गईं हैरान, पढ़िए मजेदार चुटकुले

विज्ञापन
Jokes in Hindi Saas Bahu Funny Jokes in Hindi Chutkule in Hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो। 
आदमी- एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो? 
साइकिल वाला- आज छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूं नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं। 

(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed