Latest Jokes: आज कल ज्यादा काम की वजह से लोग हंसी-मजाक करना भूलते जा रहे हैं। लोग हंसने-मुस्कुराने को नजरअंदाज करते हैं हैं। हंसने की वजह से हमारा रक्त संचार सही रहता है जिससे दिल की बीमारियों के होने की संभावना भी काफी कम हो जाती है। इसके साथ ही हम शारीरिक तौर पर भी खुद को तरोताजा महसूस करते हैं। हंसने के एक नहीं कई फायदे हैं, इसलिए आज हम आपके लिए बहुत ही मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला..
Latest Jokes: संता- यार ये शादी का क्या मतलब होता है? बंता का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
बंता- धूमधाम से खुद की सुपारी देना।
जब होली के मौके पर पत्नी ने पति से गिफ्ट मांगा...
पत्नी- पिछले साल दिवाली के मौके पर तुमने लोहे की फोल्डिंग खाट गिफ्ट में दी थी
इस साल क्या दे रहे हो
पति- मन ही मन बोला... फोल्डिंग खाट में करेंट
लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या?
चिंटू के घर वाले- जी बिलकुल पीता है और रोज पीता है।
लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है, हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का।
रिश्ता वही, सोच नई।
टीचर ने चिंटू से पूछा-
टीचर- चिंटू, उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े। इन दोनों वाक्यों में अंतर क्या है ?
चिंटू - सर, पहले वाक्य से पता चलता है कि व्यक्ति कि शादी नहीं हुई है,
जबकि दूसरे वाक्य से उसके शादी-शुदा होने का पता चलता है।
टीचर अभी तक बेहोश है,