Hindi News
›
Photo Gallery
›
India News
›
Himachal Pradesh Cabinet: CM Sukhwinder Singh Sukhu will take these decisions in the first cabinet meeting
{"_id":"63957d710bbae56cc60f54a0","slug":"himachal-pradesh-cabinet-cm-sukhwinder-singh-sukhu-will-take-these-decisions-in-the-first-cabinet-meeting","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Himachal Cabinet: पहली कैबिनेट बैठक में ये फैसले लेंगे CM सुक्खू, लाखों युवाओं-कर्मचारियों को होगा फायदा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Himachal Cabinet: पहली कैबिनेट बैठक में ये फैसले लेंगे CM सुक्खू, लाखों युवाओं-कर्मचारियों को होगा फायदा
मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद सुक्खू अपनी पहली कैबिनेट की बैठक करेंगे। आइए जानते हैं उन वादों के बारे में जिसे सुखविंदर सिंह सुक्खू की कैबिनेट को पूरा करना है और इससे कितने लोगों को फायदा होगा?
विज्ञापन
1 of 10
हिमाचल प्रदेश की पहली कैबिनेट बैठक में होंगे ये फैसले।
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
हिमाचल प्रदेश में आज सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 15वें मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथ ग्रहण कर ली। मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश के पहले डिप्टी सीएम बन गए हैं। शिमला के रिज मैदान पर दोपहर 1:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
अभी सुक्खू सरकार की मंत्रिमंडल तय नहीं हो पाई है। मंत्रिमंडल के सदस्यों का एलान होने के बाद उनका शपथ ग्रहण होगा। इसके बाद सुक्खू अपनी पहली कैबिनेट की बैठक करेंगे। बताया जाता है कि इसमें सुक्खू दो बड़े चुनावी वादों को पूरा करने का एलान कर सकते हैं। इसके अलावा भी कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं उन वादों के बारे में जिसे सुखविंदर सिंह सुक्खू की कैबिनेट को पूरा करना है और इससे कितने लोगों को फायदा होगा?
Trending Videos
2 of 10
कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी।
- फोटो : Agency
इन दोनों वादों को पहली कैबिनेट में पूरा करेगी कांग्रेस सरकार?
1. पुरानी पेंशन स्कीम होगी बहाल: चुनाव के दौरान कांग्रेस का यह सबसे बड़ा वादा था। प्रियंका गांधी ने अपनी हर सभा में इसका एलान किया था कि सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने का फैसला ले लिया जाएगा। अब कांग्रेस चुनाव जीत भी चुकी है। बताया जाता है कि हिमाचल प्रदेश के बड़े प्रशासनिक असफर इसके लिए हिसाब-किताब करने में भी जुट गए हैं। कांग्रेस सरकार के इस फैसले से हिमाचल प्रदेश के करीब सवा लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 10
युवाओं को रोजगार
- फोटो : अमर उजाला
2. एक लाख रोजगार: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अपने हर चुनावी सभा में इसका वादा करती रहीं हैं। उन्होंने एलान किया था कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में एक लाख रोजगार का वादा पूरा किया जाएगा। प्रियंका ने दावा किया था कि अभी हिमाचल प्रदेश में 65 हजार सरकारी पद खाली हैं। इन सभी को भरा जाएगा। कांग्रेस ने पांच साल के अंदर पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है।
4 of 10
हिमाचल में महिलाओं के लिए भी हुए थे वादे।
- फोटो : अमर उजाला
कांग्रेस के ये वादे कब होंगे पूरे?
महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1500 रुपये: हिमाचल प्रदेश की कुल अनुमानित जनसंख्या 75 लाख है। इनमें 38 लाख के करीब पुरुष, जबकि 36.9 लाख महिला हैं। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान आधी आबादी का वोट हासिल करने के लिए ये बड़ा वादा किया था। बताया जाता है कि कुछ महीने के अंदर इसपर हिमाचल प्रदेश की नई सरकार फैसला कर सकती है।
विज्ञापन
5 of 10
कांग्रेस ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है।
- फोटो : अमर उजाला
300 यूनिट बिजली फ्री: महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहे लोग कांग्रेस के इस वादे से काफी प्रभावित हुए। बताया जाता है कि अगले दो से तीन महीने के अंदर कांग्रेस की नई सरकार इस वादे को भी पूरा करने के लिए बड़ा फैसला ले सकती है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।