{"_id":"62bed07617aac8351213430e","slug":"nupur-sharma-case-study-how-many-police-cases-filed-against-nupur-sharma-know-their-reports-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Nupur Sharma : पूर्व भाजपा प्रवक्ता पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, जानें नुपुर के खिलाफ अब तक कितनी FIR, जांच में क्या-क्या हुआ?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Nupur Sharma : पूर्व भाजपा प्रवक्ता पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, जानें नुपुर के खिलाफ अब तक कितनी FIR, जांच में क्या-क्या हुआ?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Fri, 01 Jul 2022 06:28 PM IST
सार
सुप्रीम कोर्ट ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी मामले में नुपुर शर्मा पर तल्ख टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि नुपुर को टीवी पर आकर माफी मांगनी चाहिए। कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद फिर से नुपुर शर्मा का मामला सुर्खियों में है।
विज्ञापन
नुपुर शर्मा
- फोटो : Social media
सुप्रीम कोर्ट ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी मामले में नुपुर शर्मा पर तल्ख टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि नुपुर को टीवी पर आकर माफी मांगनी चाहिए। कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद फिर से नुपुर शर्मा का मामला सुर्खियों में है। ऐसे में आइए जाते हैं कि कोर्ट ने नुपुर शर्मा को लेकर क्या-क्या कहा? नुपुर शर्मा के खिलाफ देशभर में कहां-कहां एफआईआर दर्ज हुई है? जांच कहां तक पहुंची?
Trending Videos
नुपुर शर्मा
- फोटो : अमर उजाला
पहले जानिए आज सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
नुपुर शर्मा ने आज सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने मांग की थी कि देशभर में उनके खिलाफ दर्ज मामलों की सुनवाई दिल्ली में हो। नुपुर ने अपनी जान को खतरा भी बताया था। हालांकि, कोर्ट ने नुपुर को कोई राहत देने से इनकार कर दिया।
जैसे ही नुपुर के वकील मनिंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उनकी मुवक्किल की जान का खतरा है। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उन्हें खतरा है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं? उन्होंने जिस तरह से पूरे देश में भावनाओं को भड़काया है, देश में जो हो रहा है उसके लिए वह अकेले जिम्मेदार हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि नुपुर शर्मा द्वारा माफी मांगने और बयान वापस लेने में बहुत देर की गई। कोर्ट की फटकार के बाद नुपुर के वकील ने याचिका वापस ले ली।
नुपुर शर्मा ने आज सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने मांग की थी कि देशभर में उनके खिलाफ दर्ज मामलों की सुनवाई दिल्ली में हो। नुपुर ने अपनी जान को खतरा भी बताया था। हालांकि, कोर्ट ने नुपुर को कोई राहत देने से इनकार कर दिया।
जैसे ही नुपुर के वकील मनिंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उनकी मुवक्किल की जान का खतरा है। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उन्हें खतरा है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं? उन्होंने जिस तरह से पूरे देश में भावनाओं को भड़काया है, देश में जो हो रहा है उसके लिए वह अकेले जिम्मेदार हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि नुपुर शर्मा द्वारा माफी मांगने और बयान वापस लेने में बहुत देर की गई। कोर्ट की फटकार के बाद नुपुर के वकील ने याचिका वापस ले ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुप्रीम कोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
कोर्ट ने और क्या कहा?
- सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर के वकील को इस मामले में संबंधित हाईकोर्ट के पास जाने का सुझाव दिया। साथ ही नुपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा कि क्योंकि वह एक पार्टी की प्रवक्ता हैं, इसलिए सत्ता उनके सिर पर चढ़ गई है।
- सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि नुपुर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने क्या किया? पूरे मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनकी शिकायत पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, लेकिन खुद नुपुर पर कई एफआईआर के बावजूद उन्हें अभी तक दिल्ली पुलिस ने छुआ तक नहीं है। ऐसा क्यों?
नुपुर शर्मा
- फोटो : Social media
नुपुर के खिलाफ कहां-कहां मामले दर्ज हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुपुर शर्मा के खिलाफ सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 10 मुकदमे दर्ज हैं। उनपर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे हैं। इसके अलावा दंगा भड़काने का भी मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा मुंबई में दो, दिल्ली, हैदराबाद और श्रीनगर में एक-एक मामला दर्ज है। सभी जगह नुपुर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुपुर शर्मा के खिलाफ सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 10 मुकदमे दर्ज हैं। उनपर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे हैं। इसके अलावा दंगा भड़काने का भी मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा मुंबई में दो, दिल्ली, हैदराबाद और श्रीनगर में एक-एक मामला दर्ज है। सभी जगह नुपुर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
नुपुर शर्मा
- फोटो : Agency (File Photo)
अब तक जांच में क्या-क्या हुआ?
अब तक दो बाद मुंबई पुलिस और दो बार कोलकाता पुलिस नुपुर शर्मा को पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर चुकी है। दोनों ही बार नुपुर शर्मा पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुईं। नुपुर ने कहा था कि उनकी जान को खतरा है। ऐसे में वह बयान दर्ज कराने के लिए घूम-घूमकर अलग-अलग शहर में नहीं जा सकती हैं। नुपुर ने इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
अब तक दो बाद मुंबई पुलिस और दो बार कोलकाता पुलिस नुपुर शर्मा को पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर चुकी है। दोनों ही बार नुपुर शर्मा पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुईं। नुपुर ने कहा था कि उनकी जान को खतरा है। ऐसे में वह बयान दर्ज कराने के लिए घूम-घूमकर अलग-अलग शहर में नहीं जा सकती हैं। नुपुर ने इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।