Hindi News
›
Photo Gallery
›
India News
›
Top News Highlights Today Parliament Budget Session CM Yogi Cabinet Decision to Bihar Jewellery Shop Robbery
{"_id":"67cef24945d86852dc0a65de","slug":"top-news-highlights-today-parliament-budget-session-cm-yogi-cabinet-decision-to-bihar-jewellery-shop-robbery-2025-03-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Top News: बजट सत्र के दूसरे चरण की हंगामेदार शुरुआत, योगी कैबिनेट के फैसले और बिहार में लूट; पढ़ें सुर्खियां","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Top News: बजट सत्र के दूसरे चरण की हंगामेदार शुरुआत, योगी कैबिनेट के फैसले और बिहार में लूट; पढ़ें सुर्खियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Mon, 10 Mar 2025 08:00 PM IST
सार
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हो गया। इसकी शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ शुरू हुई। इसके अलावा यूपी में योगी सरकार ने कई अहम फैसले लिए। आइए पढ़ते हैं दिनभर की अहम खबरें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को जोरदार हंगामे के साथ शुरू हुआ। राज्यसभा में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ जैसी रेल दुर्घटनाओं को लेकर राजनीति नहीं करने की नसीहत देते हुए कहा कि उनके मंत्रालय ने इस घटना से सीख लेते हुए तमाम उपाय किए हैं, जिनमें देश के प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रतीक्षा क्षेत्र बनाना शामिल है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इस बीच बिहार में भोजपुर जिले के आरा शहर में दिल दहला देने वाली लूट की वारदात सामने आई है। शहर के बीचोबीच स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े आठ से नौ की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने पूरी दुकान को लूट लिया। आइए पढ़ते हैं दिनभर की अहम खबरें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
Trending Videos
2 of 12
संसद का बजट सत्र
- फोटो : Amar Ujala
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की हंगामेदार शुरुआत
बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही शुरू हो गई है। संसद की कार्यवाही के पहले ही दिन काफी हंगामा देखने को मिला और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के बयान पर डीएमके सांसदों ने वॉकआउट किया। साथ ही वोटर लिस्ट के मुद्दे को भी विपक्ष ने जोर-शोर से उठाया। राज्यसभा में उप-सभापति ने परिसीमन और तीन भाषा नीति के मुद्दे पर चर्चा से इनकार कर दिया तो विपक्ष ने इसे लेकर खूब हंगामा किया और सदन से वॉकआउट किया। पढ़ें विस्तार से
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 12
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
- फोटो : पीटीआई
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सीएम स्टालिन के बीच ठनी
तमिलनाडु में सीएम एमके स्टालिन और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बीच तीन भाषा नीति को लेकर विवाद जारी है। सोमवार को एमके स्टालिन ने धर्मेंद्र प्रधान को अहंकारी बताया। स्टालिन ने कहा कि वे खुद को राजा समझकर अहंकार से बात करते हैं। प्रधान अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें। लोकसभा में सोमवार को प्रधान ने तमिलनाडु सरकार को बेईमान कहा था। इसके बाद जवाब में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार केंद्र की पीएमश्री योजना को लागू करने के लिए आगे नहीं आई है और जब ऐसा है तो कोई भी उन्हें इस संबंध में राजी नहीं कर सकता। सीएम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि यह बताइए कि क्या आप वह फंड जारी कर सकते हैं या नहीं, जो हमसे एकत्र किया गया था और जो तमिलनाडु के छात्रों के लिए है। पढ़ें विस्तार से
4 of 12
लोकसभा में राहुल गांधी ने रखी मांग
- फोटो : ANI
'पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे, इस पर चर्चा होनी चाहिए'
करीब एक महीने के अंतराल के बाद संसद के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। सत्र के दूसरे भाग के पहले कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर बहस देखने को मिली है। वहीं लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक मांग रखी कि 'पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं। सभी विपक्षी दल वोटर लिस्ट पर सवाल उठा रहे हैं। अब पूरा विपक्ष बस यही कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर चर्चा होनी चाहिए।' पढ़ें विस्तार से
विज्ञापन
5 of 12
Mahakumbh
- फोटो : अमर उजाला
'महाकुंभ के दौरान नहाने लायक था गंगा का पानी'
गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने संसद में सोमवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की नई रिपोर्ट पेश की। सरकार ने कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज में हुए महाकुंभ के दौरान भी त्रिवेणी संगम पर गंगा का पानी नहाने लायक था। सरकार ने यह भी बताया कि गंगा नदी की सफाई के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में कुल 7,421 करोड़ रुपये दिए गए हैं। पढ़ें विस्तार से
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।