नेशनल कांफ्रेंस(नेकां) के बड़े नेताओ में शुमार देवेंद्र सिंह राणा और सुरजीत सिंह सलाथिया भाजपा में शामिल हो गए हैं। विधानसभा चुनावों से पहले राणा और सलाथिया के रूप में नेकां को बड़ा झटका लगा है, तो भाजपा के लिए यह किसी संजीवनी से कम नहीं है। नगरोटा हो या विजयपुर विधानसभा सीट, यहां पर भाजपा के लिए जीतना पहले से ज्यादा आसान हो गया है। राणा जम्मू जिले की नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। उनको और भाजपा उम्मीदवार को मिले मतों का अंतर काफी कम था। सांबा के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में सुरजीत सिंह सलाथिया की पकड़ अच्छी है। जोकि भाजपा के लिए फायदेमंद होने वाला है।
नेकां के पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह राणा और पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया के सोमवार को नई दिल्ली में भाजपा का दामन थामने के बाद जम्मू संभाग में नेकां के बिखरने का क्रम जारी रहा। राणा के समर्थन में 17 नेकां नेताओं ने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसमें प्रांतीय सचिव, दो जिला अध्यक्ष, दो जेएमसी पार्षद, ब्लाक अध्यक्ष महिला विंग आदि शामिल हैं। इन नेताओं ने कहा कि राणा के जम्मू पहुंचने पर वे उनके नेतृत्व में जम्मू के हितों के लिए काम करेंगे।
नेकां के पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह राणा और पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया के सोमवार को नई दिल्ली में भाजपा का दामन थामने के बाद जम्मू संभाग में नेकां के बिखरने का क्रम जारी रहा। राणा के समर्थन में 17 नेकां नेताओं ने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसमें प्रांतीय सचिव, दो जिला अध्यक्ष, दो जेएमसी पार्षद, ब्लाक अध्यक्ष महिला विंग आदि शामिल हैं। इन नेताओं ने कहा कि राणा के जम्मू पहुंचने पर वे उनके नेतृत्व में जम्मू के हितों के लिए काम करेंगे।