{"_id":"5d583bdb8ebc3e89db48abbd","slug":"landline-phone-services-resumed-in-some-parts-of-kashmir-latest-visuals-and-photos-of-kashmir","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"तस्वीरें: कश्मीर में लैंडलाइन फोन धारकों के घर लगा मेला, अपनों की आवाज सुन लोग नहीं रोक सके आंसू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तस्वीरें: कश्मीर में लैंडलाइन फोन धारकों के घर लगा मेला, अपनों की आवाज सुन लोग नहीं रोक सके आंसू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: Pranjal Dixit
Updated Sun, 18 Aug 2019 12:04 AM IST
विज्ञापन
लैंडलाइन फोन सेवा कश्मीर के कुछ इलाकों में हुई शुरू
- फोटो : PTI
कश्मीर में लैंडलाइन फोन सेवा शुरू होने से लोगों ने 12 दिन बाद राहत की सांस ली है। हालांकि, मोबाइल फोन शुरू न होने से अब भी लोग परेशान हैं क्योंकि ज्यादातर घरों में लैंडलाइन नहीं है। फोन शुरू होने के साथ ही उन घरों पर मेले जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया जिनके घरों में लैंडलाइन फोन हैं। सभी अपने सगे संबंधियों का हाल पूछने के लिए उन घरों का रुख कर रहे हैं जिनके पास लैंडलाइन फोन है।
Trending Videos
लैंडलाइन फोन सेवा कश्मीर के कुछ इलाकों में हुई शुरू
- फोटो : बासित जरगर
भीड़ को देखते हुए थोड़ी देर बात कर सबको एक दूसरे का हालचाल पूछने का मौका दिया जा रहा है। लैंडलाइन धारकों का कहना है कि उन्हें बिल की चिंता नहीं है बल्कि जल्दी बातचीत खत्म कराने के पीछे मकसद यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
लैंडलाइन फोन सेवा कश्मीर के कुछ इलाकों में हुई शुरू
- फोटो : PTI
चार अगस्त की रात को सभी प्रकार की संचार सेवा ठप कर दिए जाने से घाटी के लोगों का देश-दुनिया से संपर्क पूरी तरह कट गया था। लोगों की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने घाटी में 500 से अधिक हेल्पलाइन बूथ शुरू किए थे। लेकिन इन बूथों पर लोगों की लंबी कतारें लग रही थीं। बात करने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता था और वह भी खुलकर बातचीत नहीं हो पाती थी।
लैंडलाइन फोन सेवा कश्मीर के कुछ इलाकों में हुई शुरू
- फोटो : बासित जरगर
इंदिरा नगर के मोहम्मद अमीन भट ने बताया कि उनके दोनों बच्चे (बेटा-बेटी) पंजाब में पढ़ाई कर रहे हैं। पिछले 12 दिनों से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया था जिसके चलते यहां बैठे पारिवारिक सदस्य और वहां पंजाब में पढ़ रहे उनके बच्चे परेशानी के दौर से गुजर रहे थे। आज सुबह करीब 11 बजे उनके घर की लैंडलाइन फोन की घंटी बजी तो पहले उन्हें यकीन नहीं हुआ कि वाकई में लैंडलाइन काम करना शुरू कर दिया है। फोन उठाया तो बेटी का फोन था। काफी दिनों बाद उसकी मां से बात हुई। इससे दोनों भावुक होकर रोने लगीं।
विज्ञापन
लैंडलाइन फोन सेवा कश्मीर के कुछ इलाकों में हुई शुरू
- फोटो : PTI
राजबाग के बुजुर्ग बिलाल मिसगर ने बताया पिछले कई वर्षों से दिल्ली के एक डॉक्टर से वह अपना इलाज करवा रहे हैं। समय-समय पर डॉक्टर को रिपोर्ट भेजनी पड़ती है लेकिन संचार ठप होने से काफी दिक्कत हुई। आज जैसे ही उन्होंने टीवी पर सुना कि कुछ इलाकों में लैंडलाइन शुरू हो गया तो अपने घर के एक कोने में पड़े फोन का रिसीवर उठाकर देखा। डायल टोन सुनाई पड़ी तो वह काफी खुश हुए। सबसे पहले उन्होंने अपने डॉक्टर को फोन कर अपनी ताजा रिपोर्ट की जानकारी दी। इससे उन्हें काफी तसल्ली मिली।