सब्सक्राइब करें

घुसपैठ की फिराक में आतंकी: सेना प्रमुख बोले- दुश्मन पर रखें पैनी निगाह, नापाक हरकतों का दें मुंहतोड़ जवाब

संवाद न्यूज एजेंसी, राजोरी/पुंछ। Published by: प्रशांत कुमार Updated Sat, 06 Aug 2022 08:06 PM IST
विज्ञापन
Terrorists trying to infiltrate Army Chief said give a befitting reply to nefarious antics
सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे - फोटो : भारतीय सेना
loader
राजोरी-पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से आतंकी घुसपैठ की कोशिशों के बीच सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने अग्रिम इलाकों का दौरा कर सेना और बीएसएफ के जवानों का हौसला बढ़ाया। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आए सेना अध्यक्ष ने पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर और राजोरी के अग्रिम इलाकों का जायजा लिया। इस दौरान सैन्य अधिकारियों ने सेना अध्यक्ष को ऑपरेशनल तैयारी से अवगत करवाया। सेना अध्यक्ष ने अधिकारियों और जवानों के साथ भारत माता की जय के नारे लगाकर जोश भी भरा। उन्होंने दुश्मनों पर पैनी निगाह रखने और नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने की हिदायत दी। 
 
Trending Videos
Terrorists trying to infiltrate Army Chief said give a befitting reply to nefarious antics
सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे - फोटो : अमर उजाला
सैन्य सूत्रों ने बताया कि सेना अध्यक्ष ने एलओसी पर तैनात जांबाज जवानों का हौसला बढ़ाने के साथ ही अफसरों को निर्देश भी दिए। सेना के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजीपीआई) ने ट्वीट कर बताया कि सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने पुंछ और राजोरी का दौरा कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Terrorists trying to infiltrate Army Chief said give a befitting reply to nefarious antics
सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे - फोटो : अमर उजाला
उन्होंने जवानों और अधिकारियों से मुलाकात कर उनके जज्बे और जोश की सराहना कर इसी तरह से सेवाएं देने को कहा। एडीजीपीआई ने इससे पूर्व एक अन्य ट्वीट में कहा कि सेना अध्यक्ष शुक्रवार को नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कोर मुख्यालय पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने अखनूर सेक्टर का भी दौरा किया। उल्लेखनीय है कि कृष्णा घाटी सेक्टर में हाल ही में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने हमले की कोशिश की थी। वहीं, आतंकी घुसपैठ की कोशिशों को भी सेना ने नाकाम कर दिया था। 

 
Terrorists trying to infiltrate Army Chief said give a befitting reply to nefarious antics
सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे - फोटो : अमर उजाला
नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फरवरी 2021 से भारत और पाकिस्तान सेना के बीच संघर्ष विराम की दोबारा सहमति बनी थी। इससे सीमा पर गोलाबारी तो थम गई लेकिन पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों से बाज नहीं आ रहा है। खासकर एलओसी की दुरूह भौगोलिक परिस्थितियों में आतंकी घुसपैठ की कई बार कोशिश हो चुकी हैं, जिसे सतर्क जवानों ने नाकाम कर दिया है।
विज्ञापन
Terrorists trying to infiltrate Army Chief said give a befitting reply to nefarious antics
Line of Control - फोटो : साकिब नबी
पिछले दिनों ही राजोरी-पुंछ सेक्टर में एलओसी पर आतंकियों की हलचल तेज हुई है। आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिशें कीं जिसे ऐन मौके पर नाकाम कर दिया गया। सीमा पर घुसपैठ की कोशिशों के अलावा राजोरी और पुंछ जिलों में आतंकी नेटवर्क को पाकिस्तान में बैठे आतंकी फिर सक्रिय करने में लगे हैं। हालांकि सुरक्षा बलों ने जम्मू से लेकर राजोरी तक तीन अलग-अलग आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed