{"_id":"5ca6ebd7bdec22140127864d","slug":"aiatsl-recruitment-2019-know-how-to-apply-for-205-posts-know-how-to-apply","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Air India में 200 से ज्यादा पदों पर हो रही सीधी भर्ती, सैलरी है 50 से अधिक","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
Air India में 200 से ज्यादा पदों पर हो रही सीधी भर्ती, सैलरी है 50 से अधिक
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: Garima Garg
Updated Fri, 05 Apr 2019 04:55 PM IST
विज्ञापन
AIATSL भर्ती: एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि कुल 205 ग्राहक एजेंट के पदों के लिए ये आवेदन निकाले गए हैं। उम्मीदवार को चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा। इससे संबंधित जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें।
Trending Videos
आवेदन शुल्क -
- जनरल / ओबीसी ₹ 500
- एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया है।
आवेदन शुल्क का ऐसे करें भुगतान -
- मुंबई में देय "AIR INDIA AIR TRANSPORT Services Ltd." के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
AIATSL रिक्ति कैसे लागू करें -
- योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में (ऊपर संलग्न) और स्व-सत्यापित प्रतियों और सत्यापन के लिए मूल दस्तावेजों के साथ भरे हुए आवेदन पत्र के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
मुख्य तथ्य -
- नौकरी करने का स्थान: मुंबई
- चयन प्रक्रिया: चयन साक्षात्कार पर आधारित होगा।
- साक्षात्कार का स्थान: सिस्टम एंड ट्रेनिंग डिवीजन 2 मंजिल, जीएसडी कॉम्प्लेक्स, सहर पुलिस स्टेशन के पास, ऐ
विज्ञापन