सब्सक्राइब करें

सरकारी भर्ती : यूपी-बिहार व उत्तराखंड वालों के लिए ये हैं टॉप नौकरियां, जल्द करें आवेदन

जॉब डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Wed, 10 Mar 2021 07:29 PM IST
विज्ञापन
Sarkari Naukri 2021 Govt Jobs for UP Bihar Uttarakhand
यूपी-बिहार वालों के लिए टॉप नौकरियां - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
loader
उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। तीनों राज्यों के युवाओं के पास अपने राज्य में रोजगार पाने का बड़ा बेहतरीन अवसर आया है। हम यहां ऐसी नौकरियों के बारे में बताने वाले हैं, जो विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड वासियों के लिए हैं। ये नौकरियां किसी अन्य राज्य की ओर से नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार सरकार की ओर से दी जा रही हैं। इनमें 10वीं-12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, इंजीनियर भी आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकांश बेरोजगार युवा काम की तलाश में देशभर में जाते हैं। कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन ने इन्हें सबसे अधिक नुकसान पहुंचा था। लॉकडाउन के कारण सभी को न चाहते हुए भूखे, थके-हारे अपने मूल गांव, कस्बों और शहरों की ओर वापस लौटना पड़ा था। खैर अब देशभर में लॉकडाउन हट गया है। उद्योग-धंधे और सरकारी संस्थान भी खुलने लगे हैं। ऐसे में एक बार फिर भर्तियों का दौर शुरू हो गया है। इस खबर की आगे कि स्लाइड्स में ऐसी सरकारी नौकरियों के बारे में बताया गया है, जो यूपी, उत्तराखंड और बिहार में हैं। तो फिर देर किस बात कि आइए आगे पढ़ें हैं और आज ही आवेदन करें ... 
Trending Videos
Sarkari Naukri 2021 Govt Jobs for UP Bihar Uttarakhand
आईआईटी कानपुर
आईआईटी, कानपुर में आरएओ के पदों पर भर्ती  
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी, कानपुर में रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पद ग्रेड-I के हैं। यहां तीन पदों पर नियुक्तियां दी जानी हैं। इस पद के लिए संभावित वेतनमान दो लाख रुपए प्रतिमाह तक होगा। इन पदों पर अर्थ साइंस इंफ्रास्ट्रक्चर और प्लानिंग क्षेत्र से जुड़े अनुभवी आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए आईआईटी, कानपुर की वेबसाइट पर विजिट करें या यहां क्लिक कर अधिसूचना पढ़ें। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2021 है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Sarkari Naukri 2021 Govt Jobs for UP Bihar Uttarakhand
jobs shimla
बिहार में 12वीं पास के लिए 2380 पदों पर हो रही भर्ती
केंद्रीय चयन परिषद (कांस्टेबल) बिहार (CSBC) के द्वारा अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 2380 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू हो चुकी है। 12वीं पास अभ्यर्थी यहां 25 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी CSBC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार पुलिस फायरमैन के 2380 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसमें से 1487 पद पुरुषों के लिए व 893 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इन पदों पर नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी जैसे जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, कैसे करें आवेदन, पदों का विवरण आदि यहां क्लिक कर पढ़ें
 
Sarkari Naukri 2021 Govt Jobs for UP Bihar Uttarakhand
jobs shimla
अकाउंटेंट, ऑडिटर समेत कई पदों पर हैं भर्तियां 
उत्तराखंड में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां ऑफिस असिस्टेंट, अकाउंटेंट समेत कई पदों के लिए निकाली गई हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी, 2021 से शुरू हो चुकी है। इन पदों पर नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी जैसे जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, कैसे करें आवेदन, पदों का विवरण आदि यहां क्लिक कर पढ़ें
 
विज्ञापन
Sarkari Naukri 2021 Govt Jobs for UP Bihar Uttarakhand
उत्तर प्रदेश पुलिस - फोटो : सोशल मीडिया
उत्तर प्रदेश पुलिस में 9534 पदों पर निकली भर्ती 
उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर सरकारी भर्ती निकली है। यह भर्ती राज्य पुलिस महकमे में निकली है। राज्य पुलिस विभाग में करीब 10 हजार पदों पर भर्ती निकली है। इसकी भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन संबंधी संपूर्ण जानकारी यहां आपको दी जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 25 फरवरी, 2021 को पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर, पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती-2020-21 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि कुल-9534 रिक्त पदों पर भर्ती आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भर्ती आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 01 अप्रैल, 2021 है। जबकि आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल, 2021 को रात्रि 12 बजे समाप्त होगी। आधिकारिक भर्ती अधिसूचना, भर्ती की आवेदन प्रक्रिया, पदों का विस्तृत विवरण, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, संभावित वेतनमान और भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों आदि की जानकारी यहां विस्तार से पढ़ें।   
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed