{"_id":"5c6e8429bdec22736b5ead9d","slug":"amazing-uses-of-tea-bags-can-amuse-you","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"टी बैग के ये जबरदस्त इस्तेमाल आपको चौंका सकते हैं","category":{"title":"Home Remedies","title_hn":"घरेलू नुस्खे","slug":"home-remedies"}}
टी बैग के ये जबरदस्त इस्तेमाल आपको चौंका सकते हैं
लाइफस्टाइल डेस्क , अमर उजाला Published by: मंजू ममगाईं Updated Fri, 22 Feb 2019 04:44 PM IST
विज्ञापन


एक बार प्रयोग के बाद टी बैग्स बेकार हो जाते हैं और उसे फेंक दिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये टी बैग्स बहुत काम के हैं। हम आपको बताते हैं कि बेकार हुए इन टी बैग्स को और कैसे प्रयोग कर सकते हैं।
Trending Videos

फ्रिज से महक
कई बार रेफ्रिजरेटर से बदबू आने लगती है।अगर फ्रिज बहुत देर तक बंद रखा जाए तो उससे महक आने लगती है। ऐसे में इन टी बैग्स को रेफ्रिजरेटर के किसी कोने में रख दें, बदबू चली जाएगी।
कई बार रेफ्रिजरेटर से बदबू आने लगती है।अगर फ्रिज बहुत देर तक बंद रखा जाए तो उससे महक आने लगती है। ऐसे में इन टी बैग्स को रेफ्रिजरेटर के किसी कोने में रख दें, बदबू चली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

- फोटो : instagram
गंदे बर्तनों को साफ करना
गंदे बर्तनों को साफ करना सबसे मुश्किल भरा काम है लेकिन इन टी बैग्स से ये काम आसान हो जाएगा। गंदे बर्तनों में गर्म पानी डालें और उनमें इन टी बैग्स को डालकर रात भर के लिए छोड़ दें।सुबह उठकर साफ करें, बुरे से बुरे दाग साफ हो जाएंगे।
गंदे बर्तनों को साफ करना सबसे मुश्किल भरा काम है लेकिन इन टी बैग्स से ये काम आसान हो जाएगा। गंदे बर्तनों में गर्म पानी डालें और उनमें इन टी बैग्स को डालकर रात भर के लिए छोड़ दें।सुबह उठकर साफ करें, बुरे से बुरे दाग साफ हो जाएंगे।

एयर फ्रेशनर
टी बैग्स को एयर फ्रेशनर की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं। इन्हें धूप में सुखाएं और फिर इसमें कोई भी पसंदीदा महकने वाले तेल की कुछ बूंदे डाल दें। अब इसे कमरे में, बाथरुम में जहां चाहे टांग दें, खुशबू आएगी।
टी बैग्स को एयर फ्रेशनर की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं। इन्हें धूप में सुखाएं और फिर इसमें कोई भी पसंदीदा महकने वाले तेल की कुछ बूंदे डाल दें। अब इसे कमरे में, बाथरुम में जहां चाहे टांग दें, खुशबू आएगी।
विज्ञापन

मुंह में छालों की समस्या
मुंह में छालों की समस्या हो तो टी बैग को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद इसे छालों वाली जगह पर रखें। ऐसा करने से मुंह के छालों से निजात मिलेगी।
मुंह में छालों की समस्या हो तो टी बैग को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद इसे छालों वाली जगह पर रखें। ऐसा करने से मुंह के छालों से निजात मिलेगी।