Elon Musk Net worth: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने एक बार और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। एलन स्पेसएक्स, टेस्ला कंपनी, ओपन एआई और ट्विटर जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क की कुल संपत्ति 700 अरब डाॅलर के ज्यादा हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 749 अरब डाॅलर तक पहुंचने का अनुमान है। इस मुकाम तक पहुंचने वाले एलन पहले इंसान बन चुके हैं। हालांकि एलन मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनने तक का सफर यू हीं नहीं तय किया, उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। उनकी कुल संपत्ति के मुताबिक ही, एलन की लाइफस्टाइल भी है।
Elon Musk Net worth: एलन मस्क की नेटवर्थ 700 अरब डॉलर पार; जानिए घर, गाड़ियां और लग्ज़री लाइफस्टाइल
Elon Musk Net worth: एलन मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनने तक का सफर यू हीं नहीं तय किया, उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। उनकी कुल संपत्ति के मुताबिक ही, एलन की लाइफस्टाइल भी है।
एलन मस्क का घर
उनके पास दुनिया भर में कई संपत्तियां हैं, जिनमें आज के समय के हिसाब से लग्ज़री घर, प्राइवेट एस्टेट और हाई-एंड रियल एस्टेट शामिल हैं। मस्क ने कई बार बताया कि वे बहुत कम पारंपरिक घरों में रहते हैं, लेकिन उनके पास फिर भी स्पेस, टेक्नोलॉजी और आराम से भरी जगहें हैं। हालांकि मस्क बता चुके हैं कि उनके पास कोई स्थायी घर नहीं है। वे अक्सर दोस्तों के घर या अपने ऑफिस में ही रात गुजार लेते हैं। 2022 में उन्होंने बताया था कि वे ज्यादातर समय SpaceX मुख्यालय के पास एक छोटे से 50,000 डॉलर के घर में रहते हैं। इसके अलावा, कई बार वे Tesla या SpaceX के ऑफिस में ही सो जाते हैं। उनकी यह जीवनशैली यह दिखाती है कि वे अपने काम में पूरी तरह डूबे रहते हैं और हर चुनौती का सामना खुद करने में विश्वास रखते हैं।
एलन मस्क का कार कलेक्शन
एक आदमी जिसकी दौलत इतनी है, उसकी गाड़ियों की सूची भी कम नहीं हो सकती। उनके पास लगभग 78 मिलियन डाॅलर की कीमत का Gulfstream G700 प्राइवेट जेट है, जो पांच लिविंग एरिया और शानदार इंटीरियर्स के साथ है। वहीं Gulfstream G650ER लंबी दूरी के लिए महंगा जेट है जो उनके फ्लाइट बेड़े का हिस्सा है। कार कलेक्शन की बात करें तो मैकलेरन, पोर्श, रोलेक्स जैसी प्रीमियम कारें उनके बेड़े में शामिल हैं। हर एक का मूल्य करोड़ों डॉलर में है। मस्क की कार कलेक्शन उतना ही विविध है जितना उनका बिज़नेस पोर्टफोलियो।
एलन मस्क की आय
मस्क की इनकम सिर्फ सैलरी से नहीं आती, बल्कि उनकी वेल्थ के बड़े हिस्से का मूल स्रोत स्टाॅक्स, बड़ी कंपनियों में हिस्सेदारी भी है। स्टॉक आधारित इनकम में टेस्ला और SpaceX की स्टॉक वैल्यू के चलते उनकी दौलत रोज़ बदलती रहती है। वहीं वे X Corp (पहले ट्विटर) और अन्य हाई-टेक वेंचर्स के भी प्रमुख हैं, जो उनकी वैल्यू में योगदान देते हैं।
एलन मस्क की नेटवर्थ
मस्क की दौलत का सबसे बड़ा हिस्सा टेस्ला के शेयर हैं, जिनमें उनका लगभग 12% हिस्सा है। SpaceX में उनका 42% स्टेक है, जिसकी खुद की वैल्यू ही सैकड़ों अरबों में है। डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने उनके स्टॉक विकल्प को बहाल कर दिया, जिसकी वजह से उनकी नेटवर्थ में लगभग $139 अरब का ऐड हुआ, और यह इतिहास रचा गया।