{"_id":"5cf26a58bdec2207744151f4","slug":"amazing-health-benefits-of-fennel-seeds-tea-and-water","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ये 5 फायदे जानने के बाद, आज से ही डाइट में शामिल कर लेंगे सौंफ","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}}
ये 5 फायदे जानने के बाद, आज से ही डाइट में शामिल कर लेंगे सौंफ
लाइफस्टाइल डेस्क
Published by: पंखुड़ी सिंह
Updated Sun, 02 Jun 2019 10:02 AM IST
विज्ञापन
खाने के बाद सौंफ खाना, पानी में सौंफ डालकर पीना या सौंफ वाली चाय पीना अगर आपको पसंद है तो आप अच्छे स्वास्थ्य की ओर अग्रसर हैं। जाने अनजाने भले सौंफ आपको अच्छा लगता हो लेकिन क्या आप जानते इसके कितने फायदे हैं। आगे की स्लाइड में जानें सौंफ के फायदे।
Trending Videos
पेट के लिए फायदेमंद
सौंफ पाचन में मदद करता है। इसके अलावा पेट में गैस की तकलीफ हो, पेट फूला लग रहा हो, तो सौंफ से राहत मिल सकती है। सौंफ एक बेहद असरदार एंटासिड भी है।
सौंफ पाचन में मदद करता है। इसके अलावा पेट में गैस की तकलीफ हो, पेट फूला लग रहा हो, तो सौंफ से राहत मिल सकती है। सौंफ एक बेहद असरदार एंटासिड भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिनरल्स से भरपूर
सौंफ कॉपर, पोटैशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम, जिंक, मैंगनीज, आयरन, सेलेनियम और मैन्नीशियम जैसे मिनरल्स से भरपूर होता है।
सौंफ कॉपर, पोटैशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम, जिंक, मैंगनीज, आयरन, सेलेनियम और मैन्नीशियम जैसे मिनरल्स से भरपूर होता है।
हृदय रोग के लिए फायदेमंद
सौंफ को खाने से दिल की सेहत को कई तरह से फायदा हो सकता है, क्योंकि वे फाइबर से भरे होते हैं। फाइबर वो पोषक तत्व है जो उच्च कोलेस्ट्रॉल जैसे हृदय रोग के जोखिम कारकों को कम करने में सहायक है।
सौंफ को खाने से दिल की सेहत को कई तरह से फायदा हो सकता है, क्योंकि वे फाइबर से भरे होते हैं। फाइबर वो पोषक तत्व है जो उच्च कोलेस्ट्रॉल जैसे हृदय रोग के जोखिम कारकों को कम करने में सहायक है।
विज्ञापन
ब्रेस्टफीडिंग में फायदेमंद
एक अध्ययन में, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को चाय पीने के लिए सौंफ पाउडर के 7.5 ग्राम, काली चाय के 3 ग्राम, और 3 ग्राम काली चाय चार हफ्ते में तीन बार रोज पीने के लिए कहा गया था। चार हफ्ते के बाद, जिन शिशुओं की माताएं सौंफ की चाय पीती हैं, उनकी फीडिंग फ्रीक्वेंसी, वेट डायपर की संख्या, शौच की आवृत्ति, वजन बढ़ना और शिशुओं की सिर की परिधि में थोड़ी अधिक वृद्धि होती है।