सब्सक्राइब करें

रोज सुबह गुनगुने पानी में नींबू निचोड़कर पीने से मिलते हैं ये 4 फायदे, आज से ही अपनी दिनचर्या में करें शामिल

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Thu, 05 Jun 2025 12:17 PM IST
सार

रोज सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने के कई फायदे है। यह एक छोटी सी आदत आपके संपूर्ण स्वास्थ्य पर बड़ा और प्रभावशाली असर डाल सकती है। आइए लेख में इसी के बारे में जानते हैं कि इसके क्या क्या स्वास्थ्य लाभ हैं?

विज्ञापन
benefits by drinking lemon juice mixed in lukewarm water every morning nimbu pani know in hindi
नींबू पानी - फोटो : Adobe Stock

Benefits by Drinking Lemon Juice: सुबह की शुरुआत हमारे पूरे दिन की दशा तय करती है। यदि हम अपने दिन की शुरुआत किसी स्वस्थ और ताजगी भरी आदत से करें, तो उसका सकारात्मक प्रभाव हमारी ऊर्जा और मूड पर दिनभर बना रहता है। ऐसी ही एक बेहद आसान और पुरानी आदत है, रोज सुबह गुनगुने पानी में नींबू निचोड़कर पीना। यह सिर्फ एक साधारण पेय नहीं, बल्कि हमारे शरीर और मन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जो कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं।



नींबू विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और खनिजों का भंडार है, जो शरीर को पोषण देता है। यह छोटी सी आदत हमारे शरीर को भीतर से शुद्ध करने का काम करती है। नींबू पानी शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। विटामिन-सी से भरपूर होने के कारण, यह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है और त्वचा में प्राकृतिक चमक लाता है। खाली पेट इसका सेवन आंतों की सफाई करता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है। यह हमें दिनभर हाइड्रेटेड रखने में भी अहम भूमिका निभाता है। यह एक छोटी सी आदत आपके संपूर्ण स्वास्थ्य पर बड़ा और प्रभावशाली असर डाल सकती है।

Trending Videos
benefits by drinking lemon juice mixed in lukewarm water every morning nimbu pani know in hindi
पाचन तंत्र - फोटो : Freepik.com

स्वस्थ पाचन तंत्र
गुनगुना नींबू पानी पाचन तंत्र को मजबूत करने में मदद करता है। नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करता है, जिससे कब्ज, अपच और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं कम होती हैं। सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़कर पीने से पाचन सुचारू होता है। यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में भी सहायक है, जिससे पेट हल्का और स्वस्थ रहता है।


ये भी पढ़ें- Arthrits: जोड़ों के दर्द से उठने-बैठने में होती है परेशानी? इन घरेलू उपायों से जॉइंट पेन से मिलेगा जल्द आराम
 
विज्ञापन
विज्ञापन
benefits by drinking lemon juice mixed in lukewarm water every morning nimbu pani know in hindi
नींबू पानी - फोटो : Adobe Stock

पोटैशियम का समृद्ध स्रोत
नींबू में पोटैशियम प्रचुर मात्रा में होता है, जो हृदय, मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र के लिए जरूरी है। गुनगुना नींबू पानी रक्तचाप को नियंत्रित करता है और हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। पोटैशियम मांसपेशियों के कार्य और इलेक्ट्रोलाइट संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है। रोजाना नींबू पानी पीने से शरीर में पोटैशियम की कमी पूरी होती है, जिससे थकान और कमजोरी दूर रहती है।
 

ये भी पढ़ें- Diarrhea: डायरिया से जुड़ी इन चार बातों को कहीं आप भी तो नहीं मानते सच? जान लीजिए हकीकत
benefits by drinking lemon juice mixed in lukewarm water every morning nimbu pani know in hindi
किडनी - फोटो : Adobe stock

किडनी स्टोन से बचाव
नींबू पानी किडनी स्टोन को रोकने में प्रभावी है। नींबू में मौजूद साइट्रेट यूरिन में कैल्शियम ऑक्सलेट क्रिस्टल्स को बनने से रोकता है, जो किडनी स्टोन का मुख्य कारण हैं। नियमित रूप से गुनगुना नींबू पानी पीने से यूरिन अधिक क्षारीय होता है, जिससे स्टोन बनने की संभावना कम होती है। पर्याप्त पानी के साथ नींबू पानी पीना इस समस्या से बचाव का आसान उपाय है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: इस एक फल के हैं अनेक लाभ, बस सेवन का सही तरीका देगा फायदे ही फायदे
विज्ञापन
benefits by drinking lemon juice mixed in lukewarm water every morning nimbu pani know in hindi
सिरदर्द की समस्या - फोटो : Freepik.com

तनाव कम करता है और मूड को बेहतर बनाता है
नींबू में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स तनाव को कम करने में मदद करते हैं। यह कोर्टिसोल (तनाव हार्मोन) के स्तर को नियंत्रित करता है और मस्तिष्क को ताजगी देता है। सुबह नींबू पानी पीने से मूड बेहतर होता है और दिनभर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। नींबू की ताजगी भरी खुशबू भी मानसिक तनाव को कम करती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed