सब्सक्राइब करें

Dental Care Tips: ब्रश करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, यहां जानें दांतों को कैसे पहुंचता है नुकसान?

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Wed, 09 Jul 2025 01:45 PM IST
सार

अक्सर कुछ लोग ब्रश करते समय जानें अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिसकी वजह से उन्हें मसूड़ों की बीमारी और दांतों की सेंसिटिविटी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Brushing Mistake to Avoid Know How It Damages Teeth Oral health Care Tip
दांत - फोटो : Adobe Stock

Tooth Care Tips: हर कोई चाहता है कि उसके दांत चमकते रहें और मसूड़े स्वस्थ रहें। इससे न सिर्फ तस्वीर अच्छी आती है, बल्कि ये आपके संपूर्ण स्वास्थ का एक आईना भी होता है। स्वस्थ दांत और मसूड़े हमें ठीक से खाने, बोलने और आत्मविश्वास के साथ मुस्कुराने में मदद करते हैं। पर, कई बार हम ब्रश करते समय कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनका हमें एहसास भी नहीं होता और ये हमारे दांतों व मसूड़ों को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाती रहती हैं।



अक्सर कुछ लोग मौखिक स्वच्छता को उतनी गंभीरता से नहीं लेते हैं। ऐसे में गलत तरीके से ब्रश करना, सही टूथब्रश का इस्तेमाल न करना या अनियमित रूप से ब्रश करना, ये सभी आदतें कैविटी (दांतों में सड़न), मसूड़ों की बीमारी और दांतों की सेंसिटिविटी जैसी समस्याओं का कारण बन सकती हैं। इन गलतियों की वजह से दांतों की परेशानियां बढ़ सकती हैं और बाद में दांत का इलाज महंगा और मुश्किल हो सकता है। आइए इस लेख में हम उन गलतियों के बारे में जानते हैं, जिसे आमतौर पर इंसान ब्रश करते समय करता है।

Trending Videos
Brushing Mistake to Avoid Know How It Damages Teeth Oral health Care Tip
दांत - फोटो : Adobe Stock

आम गलतियां
ब्रश करते समय कई लोग अनजाने में कुछ गलतियाँ करते हैं, जिसके बारे में आपको भी जानना चाहिए-

जोर से ब्रश करना
बहुत तेजी से ब्रश करने से दांतों की ऊपरी परत (इनेमल) घिस सकती है और मसूड़े कमज़ोर हो सकते हैं।

कठोर ब्रश का इस्तेमाल
सख्त ब्रिसल्स वाला ब्रश मसूड़ों को चोट पहुंचा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Brushing Mistake to Avoid Know How It Damages Teeth Oral health Care Tip
दांत - फोटो : Adobe Stock

जल्दबाजी में ब्रश करना
अगर आप जल्दी-जल्दी ब्रश करते हैं, तो दांतों की सफाई ठीक से नहीं हो पाती।

अनियमित ब्रश करना
दिन में दो बार ब्रश न करना, या रात को बिना ब्रश किए सो जाना, दांतों के लिए नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि इससे रात में बैक्टीरिया ज्यादा बढ़ते हैं।

पुराना ब्रश इस्तेमाल करना
अपने ब्रश को 3-4 महीने से ज्यादा इस्तेमाल न करें, क्योंकि पुराने ब्रश पर बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं।

Brushing Mistake to Avoid Know How It Damages Teeth Oral health Care Tip
मुंह की स्वच्छता का रखें ध्यान - फोटो : freepik.com

दांतों को होने वाला नुकसान
इन गलतियों से दांतों और मसूड़ों को गंभीर नुकसान हो सकता है। जोर से ब्रश करने से इनेमल घिसने के कारण दांत सेंसिटिव हो जाते हैं, जिससे गर्म या ठंडा खाने पर दर्द होता है। इतना ही नहीं, मसूड़ों में सूजन या जिंजिवाइटिस हो सकता है, जो आगे चलकर पेरियोडॉन्टाइटिस का रूप ले सकता है। अपर्याप्त ब्रशिंग से प्लाक और टार्टर जमा होता है, जो कैविटी और दांतों के सड़ने का कारण बनता है। पुराने ब्रश का उपयोग बैक्टीरिया को मुंह में फैलाता है, जिससे मुंह की दुर्गंध और अन्य संक्रमण हो सकते हैं।


ये भी पढ़ें- Late Night Dinner: रात में देर से डिनर करना सेहत के लिए होता है हानिकारक? जानें सही समय
 
विज्ञापन
Brushing Mistake to Avoid Know How It Damages Teeth Oral health Care Tip
Tooth paste, brush, paste - फोटो : FreePik
सही ब्रशिंग तकनीक और सावधानियां
दांतों को स्वस्थ रखने के लिए सही ब्रशिंग तकनीक अपनाएं। मुलायम ब्रिसल्स वाला टूथब्रश चुनें और दिन में दो बार, कम से कम 2 मिनट तक ब्रश करें। ब्रश को 45 डिग्री के कोण पर रखकर हल्के, गोलाकार गति में दांत साफ करें। जीभ और मसूड़ों की भी सफाई करें। हर 3-4 महीने में ब्रश बदलें। फ्लॉसिंग और माउथवॉश का उपयोग प्लाक को हटाने में मदद करता है। मीठे खाद्य पदार्थों और कार्बोनेटेड पेय से बचें, क्योंकि ये दांतों को नुकसान पहुंचाते हैं।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed