सब्सक्राइब करें

चारधाम यात्रा: तीर्थ पर जाने से पहले कराएं कौन सी जांच, विशेषज्ञ से जानें

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 27 Apr 2023 10:32 AM IST
विज्ञापन
Char Dham Yatra 2023 And heart Attack Symptoms Causes and Precautions for Devotees Doctor Advice
तीर्थ यात्रियों के हेल्थ टिप्स - फोटो : amar ujala

डाॅ अमित पेंढारकर,


कार्डियोलॉजिस्ट,
आकाश हेल्थकेयर हॉस्पिटल, नई दिल्ली  


Char Dham Yatra 2023:  भारत में कई सारे तीर्थ स्थल हैं जो दुर्गम पहाड़ियों पर स्थित हैं। इन तीर्थ स्थलों पर हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। इन तीर्थ यात्रियों में उम्रदराज लोगों के साथ ही युवा और बच्चे तक होते हैं। उत्तराखंड के चार धाम की यात्रा शुरु हो गई है। उत्तराखंड में स्थित चार धाम यात्रा पर जाने वालों को मंदिर दर्शन के लिए ऊंची पहाड़ी पर चढ़ाई करनी पड़ती है। वहां का रास्ता काफी हाइट पर होने के साथ ही पथरीला और उबड़ खाबड़ है। वैसे तो यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा भी मिलती है। लेकिन अधिकतर यात्री पैदल यात्रा करते हैं। कई किलोमीटर पैदल पहाड़ी की चढ़ाई करना मुश्किल हो जाता है। दिल के मरीजों के लिए चारधाम यात्रा मुश्किल हो सकती है। पिछले साल चारधाम यात्रा के लिए पैदल यात्रा के दौरान कई यात्रियों की मौत हो गई थी, जिसकी वजह दिल का दौरा पड़ना था। सवाल ये है कि किस वजह के यात्रियों को चार धाम यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ सकता है? हार्ट अटैक क्यों आता है और इसके लक्षण क्या है? अगर आप भी चार धाम यात्रा पर या किसी ऊंची पहाड़ी पर स्थित तीर्थ स्थल पर जाने वाले हैं तो विशेषज्ञ से जान लें तीर्थ स्थल स्थल पर जाने से पहले किस तरह के हेल्थ चेकअप कराने चाहिए। चार धाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी क्या सावधानी बरतनी चाहिए। 

Trending Videos
Char Dham Yatra 2023 And heart Attack Symptoms Causes and Precautions for Devotees Doctor Advice
फिजिकल फिटनेस के लिए एक साधारण टेस्ट कराएं-डाॅ अमित पेंढारकर - फोटो : self

विशेषज्ञ से जानें- चार धाम यात्रा में हार्ट अटैक की वजह 

नई दिल्ली में स्थित आकाश हेल्थकेयर हाॅस्पिटल के कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ अमित पेंढारकर ने चार धाम यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारणों के बारे में बताते हुए कहा कि यह बहुत चिंता का विषय है कि पिछले वर्ष चार धाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। ज्यादातर तीर्थयात्रियों की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई। ये महत्वपूर्ण इसलिए भी है कि हमें यह समझना जरूरी है कि चार धाम की यात्रा के दौरान दो परेशानियां होती हैं। एक तो हाइट ज्यादा होती है। चढ़ाई की ज्यादातर लोगों को आदत नहीं होती है। साथ ही हाइट ज्यादा होने से ऑक्सीजन की कमी भी होती है। यह दोनों फैक्टर हैं, जिनके कारण हार्ट पर स्ट्रेस आता है और हार्ट अटैक आने की संभावना रहती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Char Dham Yatra 2023 And heart Attack Symptoms Causes and Precautions for Devotees Doctor Advice
ट्रेडमिल या स्ट्रेचिंग से हार्ट की दिक्कत का पता चलता है - फोटो : istock

यात्रा से पहले कौन से टेस्ट कराएं

डाॅ अमित पेंढारकर के मुताबिक, आजकल देखा जा रहा है कि युवा लोगों में भी हृदय संबंधी समस्याएं सामान्य हो गई हैं। इसलिए युवाओं को भी चार धाम यात्रा शुरू करने से पहले अपनी पुरानी जांच करानी चाहिए। खासकर फिजिकल फिटनेस की जांच। फिजिकल फिटनेस के लिए एक साधारण टेस्ट होता है कि ट्रेडमिल या स्ट्रेचिंग, जिसे करा कर देखना चाहिए कि आप अपने हार्ट को स्ट्रेस दे सकते हैं या नहीं दे सकते हैं। अगर इस तरह के टेस्ट में कोई परेशानी नहीं आती है, तभी चार धाम की यात्रा करनी चाहिए, अन्यथा यात्रा के दौरान हार्ट के ऊपर स्ट्रेस आने के कारण दिल का दौरा पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। 

Char Dham Yatra 2023 And heart Attack Symptoms Causes and Precautions for Devotees Doctor Advice
एक उम्र के बाद जरूरी है कि अपने हार्ट की जरूरी जांच करवाएं: डॉ. अल्केश जैन, सीनियर कार्डिलाजिस्ट - फोटो : Self

डॉक्टर की सलाह

मेदांता अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अल्केश जैन ने सलाह दी कि अधिक उम्र के जिन लोगों को हृदय संबंधी बीमारी है, वह अगर किसी हिल स्टेशन पर जा रहे हैं या फिर चार धाम की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो पहले जरूरी स्वास्थ्य जांच करा लें। हेल्थ टेस्ट के लिए हृदय से जुड़ी जाचें जैसे ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच करानी चाहिए। अगर तीर्थयात्री को कोई अंदरूनी बीमारी है तो यात्रा के दौरान अधिक थकान होने पर दिल का दौरा पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। ऊंचाई वाली जगहों पर जाने से पहले इको टीएमटी जांच, खून की जांच और ईसीजी कराकर ही जाएं।

विज्ञापन
Char Dham Yatra 2023 And heart Attack Symptoms Causes and Precautions for Devotees Doctor Advice
सामान्य दिक्कतों को भी अनदेखा न करें। - फोटो : iStock

दिल की बीमारी में इन संकेतों पर दें ध्यान 

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, हृदय घात की स्थिति में शरीर में कई तरह की दिक्कतों को महसूस किया जा सकता है। ये दिक्कतें सामान्य सी होती हैं, इसे लोग अनदेखा कर देते हैं। हालांकि हार्ट अटैक के ये संकेत होते हैं, जिसे इग्नोर करना बड़ी मुसीबत को जन्म दे सकता है। हृदय संबंधी बीमारी के संकेतों को इन समझकर विशेष सावधानी बरतें।

-छाती या बाहों में दबाव, जकड़न या दर्द जैसा अनुभव होना। 
-छाती में दर्द की अनुभूति जो आपके गर्दन, जबड़े या पीठ तक फैल सकती है।
-मतली, अपच या पेट दर्द की समस्या।
-सामान्य रूप से सांस लेने में दिक्कत महसूस होना।
-अधिक पसीना आना या लगातार थकान महसूस होते रहना। 
-चक्कर आना। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed