सब्सक्राइब करें

Cockroach In Coffee: क्या कॉफी में कॉकरोच मिला होता है? सच्चाई जान गए तो हिल जाएगा आपका दिमाग

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Fri, 03 Oct 2025 10:08 PM IST
सार

  • कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कॉफी में कॉकरोच पीसकर मिलाए जाते हैं। यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, पर रिपोर्ट्स इस ओर इशारा करते हैं कि कॉफी बीन्स में पिसे हुए कीड़ों के अंश हो सकते हैं। 

विज्ञापन
Cockroaches in Coffee  studies found that there is a possibility of cockroaches in coffee
कॉफी में कॉकरोच? क्या है सच्चाई - फोटो : Freepik.com

कॉफी हम में से कई लोगों की सबसे पसंदीदा पेय हो सकती है। अक्सर लोगों के सुबह की शुरुआत एक कप कॉफी से होती है। कॉफी न सिर्फ नींद और थकान दूर करके दिमाग को सक्रिय और शरीर को ऊर्जावान बनाती है, बल्कि अध्ययनों में इसे लिवर से संबंधित कई गंभीर बीमारियों से बचाने वाला भी पाया गया है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो शरीर को हानिकारक फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं।



कई अध्ययनों में यह भी सामने आया है कि सीमित मात्रा में कॉफी पीने से डिप्रेशन और स्ट्रेस में भी आराम मिल सकता है। यही वजह है कि ऑफिस हो, कॉलेज या घर, हर जगह कॉफी का अपना एक अलग क्रेज है।

लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली बात भी सामने आ रही है, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कॉफी में कॉकरोच मिले होते हैं। यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, पर रिपोर्ट्स इस ओर इशारा करते हैं कि कॉफी बीन्स में पिसे हुए कीड़ों के अंश हो सकते हैं। हालांकि, यह प्राकृतिक रूप से प्रोसेसिंग के दौरान होता है और कई बार यह इतना सूक्ष्म होता है कि आम उपभोक्ता को पता भी नहीं चलता। 
 

Trending Videos
Cockroaches in Coffee  studies found that there is a possibility of cockroaches in coffee
कॉफी में कॉकरोच - फोटो : Adobe stock

कॉफी में कॉकरोच, कितनी है सच्चाई?

कॉफी में कॉकरोच होने की बात परेशान कर सकती है, अगर ये आपकी सबसे पसंदीदा पेय है। जब हमने इसकी प्रमाणिकता जानने के लिए इससे संबंधित रिपोर्ट्स को टटोला तो पता चला कि ये दावे वास्तव में कुछ हद तक सही हैं। इतना ही नहीं, यूएस फूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) तो पिसी हुई कॉफी में 10% कीट तत्वों की मौजूदगी को भी स्वीकार करता है।

मीडिया रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो पता चलता है कि कॉफी में कॉकरोचों का पता सबसे पहले 1980 में चला था। इसकी वजह एक प्रोफेसर थे जो ताजी कॉफी के लिए मीलों सफर करते थे। जब उनके सहकर्मियों ने उनसे इसका कारण पूछा, तो उन्होंने बताया कि उन्हें पीसी हुई कॉफी से वैसी ही एलर्जी होती है जैसी कॉकरोच से होती थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Cockroaches in Coffee  studies found that there is a possibility of cockroaches in coffee
कॉफी पीने से पहले जान लीजिए ये बातें - फोटो : Freepik.com

पर कॉफी में कॉकरोच होने का कारण क्या है?

मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि कॉकरोच अक्सर कॉफी की तेज खुशबू की ओर आकर्षित होते हैं। जिन गोदामों में कॉफी रखा जाता है वहां कॉकरोच भी हो सकते हैं। कॉफी बीन्स और कॉकरोच दिखने में एक जैसे होने के कारण उन सभी को हटाना भी मुश्किल हो सकता है। इसके अलावा ग्रीन कॉफी बीन्स में भी कुछ सूक्ष्म कीड़े हो सकते हैं, जो प्रोसेसिंग और कॉफी बीन्स की पीसाई के दौरान कॉफी में मिल जाते हैं। 

यही कारण है कि एफडीए कॉफी में 10% तक कीटों से संबंधित अंश होने की बात की स्वीकार्य करता है। ऐसा इसलिए नहीं कि कोई भी अपनी कॉफी में कीड़े चाहता है, बल्कि इसलिए कि जब इतने बड़े पैमाने पर खाद्य उत्पादन होता है, तो कीड़ों की अनुपस्थिति की गारंटी देना लगभग असंभव है।

Cockroaches in Coffee  studies found that there is a possibility of cockroaches in coffee
कॉफी पीने से पहले जान लीजिए ये बाते - फोटो : Freepik.comAl

तो क्या इससे सेहत को नुकसान होता है?

एफडीए स्वीकार करता है कि कॉफी में कीटों के अंश हो सकते हैं पर ये यह निम्न स्तर आमतौर पर लोगों के लिए सुरक्षित है।

हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि जिन लोगों को क्रस्टेशियंस से एलर्जी है, उन्हें ग्राउंड कॉफी पीने से बचना चाहिए, क्योंकि ये लोग अक्सर ट्रोपोमायोसिन नामक प्रोटीन से प्रतिक्रिया करते हैं, जो कॉकरोच में पाया जाता है। एनाफिलैक्सिस यूके के अनुसार, जिन लोगों को एलर्जी है उन्हें कॉफी पीने से बचना चाहिए। अगर आपको कॉकरोच से भी एलर्जी है तो भी कॉफी पीना कुछ स्थितियों में आपके लिए दिक्कतें बढ़ा सकता है।



----------------
स्रोत
 Method for Coffee Beans

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed