सब्सक्राइब करें

कोरोना संग जीना है: घर में किन बातों का रखें ध्यान, कैसा हो खानपान, बाहर निकलें तो क्या करें?

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: निलेश कुमार Updated Fri, 15 May 2020 04:09 PM IST
विज्ञापन
Coronavirus Prevention Tips in Hindi: How to Make Your Lifestyle Normal, What to Do to Save Life from Covid 19
चेन्नई में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के लिए बनाई गई कलाकृति (File Photo) - फोटो : PTI

कोरोना महामारी के कारण देश में पिछले डेढ़ महीने से ज्यादा समय से लोगों के लिए दुनिया थम-सी गई है। देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। हालांकि धीरे-धीरे लॉकडाउन में शर्तों के साथ ढील यानी छूट दी जा रही है। जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होने जा रहा है। ऐसे में हमें भी मानसिक और शारीरिक रूप से इसके लिए तैयार होना होगा। कोरोना महामारी बहुत जल्दी तो जड़ से समाप्त होने वाली है नहीं, ऐसे में हमें खुद को अभ्यस्त बनाना होगा, एहतियात बरतने की आदत डालनी होगी।



यहां हम उन्हीं बातों की चर्चा करेंगे कि घर में खानपान से लेकर हमारी दिनचर्या कैसी होनी चाहिए, सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग की आदत कितनी जरूरी है और बाहर निकलें तो किन बातों का ध्यान रखें...वगैरह। साथ ही इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों की भी चर्चा करेंगे। 

Trending Videos
Coronavirus Prevention Tips in Hindi: How to Make Your Lifestyle Normal, What to Do to Save Life from Covid 19
अच्छा खानपान शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है

विशेषज्ञों की सलाह है कि अच्छा खानपान और अच्छी नींद शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है। समय से खाना खाएं और समय से सोएं। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई, हाईजीन आदि मेंटेंन करना जरूरी है। इम्यूनिटी यानी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए फूड सप्लिमेंट ले सकते हैं, आयुर्वेदिक औषधि ले सकते हैं या विटामिन की गोलियां भी खा सकते हैं। कुछ भी करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अफवाहों से दूर रहें और मन को शांत बनाए रखें। तबीयत ठीक नहीं लग रही हो तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Coronavirus Prevention Tips in Hindi: How to Make Your Lifestyle Normal, What to Do to Save Life from Covid 19
सोशल डिस्टेंसिंग - फोटो : Social Media

स्वास्थ्य मंत्रालय का सुझाव है कि...

  • सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें। मास्क का प्रयोग करें। धैर्य दिखाएं और शांत रहें। 
  • सार्वजनिक स्थलों पर लिफ्ट, सीढ़ी की रेलिंग वगैरह की सतहों को छूने से बचें। छुएं तो हाथों को सैनिटाइज करें। 
  • बहुत जरूरी हो तभी किसी के घर जाएं और बहुत जरूरी हो तभी अपने घर में किसी को आने दें। 
  • बार-बार सामान लाने बाहर न जाएं। एक साथ जरूरी सामानों की सूची बनाएं और खरीदारी के लिए निकलें।
  • सामाजिक आयोजनों से दूरी बनाकर रखना बेहतर होगा। हाथ मिलाने और गले मिलने की आदत छोड़ दें। 
Coronavirus Prevention Tips in Hindi: How to Make Your Lifestyle Normal, What to Do to Save Life from Covid 19
घर का पौष्टिक खाना खाएं

विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह है कि ...

  • घर का पौष्टिक खाना खाएं। फाइबरयुक्त फूड आइटम का सेवन करें। साफ-स्वच्छ या उबालकर ठंडा किया हुआ पानी पिएं। 
  • हरी सब्जियां और फल खाने पर जोर दें। दाल, ओट्स, ब्राउन राइस को डाइट में शामिल करें। 
  • ज्यादा चीनी और नमक का सेवन न करें। रेड मीट, मक्खन, ज्यादा फैट वाला दूध, डेयरी प्रोडक्ट्स खाने से बचें। 
  • चाय से दूरी बनाएं। ग्रीन टी या आयुर्वेदिक चाय पिएं। धूम्रपान और शराब से भी दूर रहें। 
  • बाहर या ऑफिस जा रहे हैं तो घर से भोजन ले जाएं और खाना गर्म कर के ही खाएं। गर्म खाने में संक्रमण की आशंका कम होती है।
विज्ञापन
Coronavirus Prevention Tips in Hindi: How to Make Your Lifestyle Normal, What to Do to Save Life from Covid 19
Mental Health - फोटो : Pexels

शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बनें...

  • अपने शारीरिक और मानसिक सेहत पर ध्यान दें। रोजाना व्यायाम, योग, ध्यान करें।
  • ऑफिस में काम को दबाव की तरह न लें, दबाव हो तो प्राथमिकता के साथ निपटाएं।
  • अपने दिमाग को भटकने न दें। अफवाहों से बचें। तनाव बिल्कुल न लें। अपनों से बातें करते रहें। 
  • कोरोना काल में फिट रहना और शरीर की इम्यूनिटी बनाए रखना जरूरी है।
  • इसके लिए आयुष मंत्रालय की सलाह और सुझावों पर अमल करें। 
  • आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर औषधि, काढ़ा वगैरह का सेवन करें। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed