Carbon Dioxide Inside Blanket: सर्दियों के दिनों में जब तापमान तेजी से गिरता है, तो बहुत से लोग ठंड से बचने के लिए मुंह और नाक को पूरी तरह से कंबल या रजाई से ढककर सोते हैं। यह आदत उस समय तो गर्माहट और आरामदायक महसूस होती है, लेकिन यह आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकती है, जो आपकी सांस और संपूर्ण स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। मुंह ढककर सोने से आपके फेफड़ों को ताजी हवा (ऑक्सीजन) कम मिल पाती है।
Health Tips: ठंड में मुंह ढककर सोना सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक, जान लें सोने का सही तरीका
Correct Way to Sleep In Winter: ठंड में अक्सर लोग मुंह ढककर सोना पसंद करते हैं। मुहं ढककर सोना हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। छोटे बच्चों में तो ये कई गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है।आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ऑक्सीजन की कमी और कार्बन डाइऑक्साइड का बढ़ना
जब आप मुंह को कंबल से ढकते हैं, तो आप जिस हवा को बाहर निकालते हैं (कार्बन डाइऑक्साइड से भरपूर), वह कंबल के अंदर ही फंस जाती है। अगली सांस में आप इसी कार्बन डाइऑक्साइड वाली हवा को दोबारा अंदर लेते हैं।
इससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है, जो आपके मस्तिष्क और हृदय पर तनाव डालती है। इतना ही नहीं मुंह ढककर सोने से सुबह में सिरदर्द, थकान, मुह का सूखना आदि समस्याएं भी देखने को मिलती हैं। 12 वर्ष कम उम्र के बच्चों में ये जोखिम और अधिक बढ़ जाता है।
संक्रमण और एलर्जी का खतरा
मुंह से निकलने वाली नमी कंबल या रजाई के कपड़े में फंस जाती है, जिससे कंबल के अंदर का वातावरण गर्म और नम हो जाता है। यह वातावरण फफूंदी के विकास के लिए एकदम आदर्श महौल तैयार करता है। मुंह ढककर सोने से ये एलर्जी पैदा करने वाले कण सीधे सांस के जरिए फेफड़ों में जाते हैं, जिससे एलर्जी और श्वसन संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें- National Pollution Control Day: दिल्ली-NCR में सड़कों पर घूमना पड़ जाएगा भारी, भूलकर भी न करें ये लापरवाहियां
नींद की गुणवत्ता और हृदय पर असर
ऑक्सीजन की कमी के कारण, आपका मस्तिष्क रात भर बेचैन रहता है और आपको अच्छी गहरी नींद नहीं मिल पाती। यह नींद की कमी दिनभर की थकान और आलस का कारण बनती है। अत्यधिक CO2 के संपर्क में रहने से रक्त वाहिकाओं पर दबाव पड़ता है, जो हृदय गति और ब्लड प्रेशर को प्रभावित कर सकता है।
ये भी पढ़ें- Health Tips: ठंड में क्यों होने लगती है हाथ-पैर की उंगलियों में सूजन, जानें मूल वजह और बचाव के उपाय
ठंड से बचने के लिए, मुंह ढकने के बजाय गर्म कपड़े , टोपी और मोजे पहनकर सोएं, क्योंकि शरीर की अधिकांश गर्मी सिर और पैरों से निकलती है। कंबल को गर्दन तक ही रखें। सोने से पहले कमरे को गर्म करने के लिए हीटर का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि सोने से पहले हीटर जरूर बंद कर दें।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।