सब्सक्राइब करें

Health Tips: क्या आपके भी पेट का होता है असहनीय दर्द, खराब पाचन के अलावा हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Wed, 03 Dec 2025 01:14 PM IST
सार

Stomach Pain Serious Diseases: जब भी पेट में दर्द होता है तो सामान्य तौर पर लोग इसे पाचन संबंधी समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। मगर पेट में असहनीय दर्द होना अन्य आंतरिक स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत भी हो सकता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Persistent Stomach Pain can be warning signs for many diseases beyond digestion issue
पेट की समस्या - फोटो : Freepik.com

Severe Stomach Pain Causes: पेट में दर्द होना एक सामान्य समस्या है, जिससे लगभग सभी लोग कभी न कभी जरूर दो चार होते हैं। सामान्य तौर पर खराब पाचन या पेट में गैस बनने की वजह से पेट दर्द होता है। गैस की वजह से तो कई बार पेट में अधिक दर्द में महसूस होता है। मगर जरूरी नहीं है कि हर पेट में असहनीय दर्द होना पाचन या गैस संबंधी समस्या हो। कई बार यह शरीर के आंतरिक अंगों में पनप रही कई गंभीर बीमारियों का शुरुआती संकेत हो सकता है, जिनके लिए तुरंत चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता होती है।



पेट हमारे शरीर का एक केंद्रीय बिंदु है जहां पाचन तंत्र के कई प्रमुख अंग जैसे लिवर, किडनी, पित्ताशय, अग्न्याशय और आंतें स्थित होते हैं। जब इनमें से किसी भी अंग में संक्रमण, सूजन, या रुकावट आती है, तो दर्द महसूस होता है। इन बीमारियों को नजरअंदाज करना कई बार जानलेवा भी हो सकता है। इसलिए आइए इस लेख में जानते हैं कि पेट में दर्द होना किन-किन गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है, और साथ ही उन बीमारियों के अन्य लक्षण भी जानेंगे जिससे आप बीमारी की पहचान कर सकते हैं।

Trending Videos
Persistent Stomach Pain can be warning signs for many diseases beyond digestion issue
गॉलब्लैडर स्टोन - फोटो : Adobe Stock

पित्ताशय की पथरी
अगर आपको पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में अचानक, तेज दर्द होता है, जो अक्सर भारी या तैलीय भोजन खाने के बाद शुरू होता है और पीठ या दाहिने कंधे तक फैलता है, तो यह पित्ताशय की पथरी का संकेत हो सकता है। यह दर्द तब होता है जब पथरी पित्त नलिकाओं में फंस जाती है। इसके साथ उल्टी और मतली भी महसूस हो सकती है, जिसके लिए तुरंत इलाज कराना आवश्यक है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: ठंड में क्यों होने लगती है हाथ-पैर की उंगलियों में सूजन, जानें मूल वजह और बचाव के उपाय
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Persistent Stomach Pain can be warning signs for many diseases beyond digestion issue
अपेंडिसाइटिस - फोटो : Adobe Stock

अपेंडिसाइटिस और आंत्र रोग
अगर दर्द नाभि के पास से शुरू होकर दाहिने निचले पेट की ओर बढ़ता है और तेज हो जाता है, तो यह अपेंडिसाइटिस का संकेत हो सकता है। यह एक मेडिकल इमरजेंसी है जिसमें तुरंत सर्जरी की जरूरत होती है। इसके अलावा, पेट में ऐंठन और दर्द के साथ लगातार दस्त या कब्ज बने रहना इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम या इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज जैसी गंभीर आंत्र रोगों का संकेत है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: वैज्ञानिकों ने खोज लिया मेमोरी पावर बढ़ाने वाला नाश्ता, आज से ही डाइट में करें शामिल
 
Persistent Stomach Pain can be warning signs for many diseases beyond digestion issue
किडनी - फोटो : Adobe stock

किडनी स्टोन और अल्सर का दर्द
पेट में दर्द गुर्दे की पथरी का भी संकेत हो सकता है। किडनी स्टोन का दर्द अक्सर पीठ के निचले हिस्से से शुरू होकर पेट के किनारे तक जाता है और फिर नीचे की ओर बढ़ता है। यह दर्द लहरों में आता है और अत्यंत तीव्र होता है। वहीं अगर आपको पेट के ऊपरी मध्य भाग में जलन के साथ दर्द होता है, जो खाली पेट बढ़ जाता है, तो यह पेट के अल्सर का लक्षण हो सकता है।

विज्ञापन
Persistent Stomach Pain can be warning signs for many diseases beyond digestion issue
सांकेतिक तस्वीर (Doctor) - फोटो : freepik
कब डॉक्टर से मिलें?
अगर आपको पेट दर्द के साथ बुखार, खून की उल्टी, पेशाब या मल में खून आना, लगातार दस्त, या अचानक वजन घटना जैसे कोई भी गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं, तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। सामान्य अपच का दर्द आमतौर पर एक-दो दिन में ठीक हो जाता है, लेकिन असहनीय या लगातार बना रहने वाला दर्द आंतरिक स्वास्थ्य समस्या की ओर इशारा करता है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed