भारतीय महिलाओं के रसोईघर में सरसों का तेल और घी दोनों ही जरूर मिलेंगे। हमारे रोजाना के खानपान में सरसों का तेल तो सब्जियां बनाने के लिए इस्तेमाल होता ही है, लेकिन कई लोग रोटी में बिना घी लगाए नहीं खाते हैं। यह दोनों ही हेल्दी फैट्स का सबसे अच्छा सोर्स है। दोनों के अपने-अपने हेल्थ बेनिफिट्स हैं। हालांकि, लोगों के मन में बार-बार यही सवाल आता है कि कौन-सा ज्यादा फायदेमंद है, यह आपकी सेहत, जरूरत और इस्तेमाल करने के तरीके पर निर्भर करता है। आइए दोनों की तुलना करते हैं और जानते हैं कि कौन सा आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर है।
{"_id":"67b444c4264384c8ee0f7b08","slug":"desi-ghee-or-mustard-oil-which-is-beneficial-for-food-and-health-know-other-details-inside-disprj-2025-02-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mustard Oil Vs Desi Ghee: देसी घी या सरसों का तेल, खाने और हेल्थ के लिए कौन सा है फायदेमंद? यहां जानें","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}}
Mustard Oil Vs Desi Ghee: देसी घी या सरसों का तेल, खाने और हेल्थ के लिए कौन सा है फायदेमंद? यहां जानें
हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 18 Feb 2025 01:59 PM IST
सार
Oil and Ghee: लोगों के मन में बार-बार यही सवाल आता है कि कौन-सा ज्यादा फायदेमंद है, यह आपकी सेहत, जरूरत और इस्तेमाल करने के तरीके पर निर्भर करता है। आइए दोनों की तुलना करते हैं और जानते हैं कि कौन सा आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर है।
विज्ञापन
सरसों के तेल और घी में से कौन सा है फायदेमंद
- फोटो : इंस्टाग्राम
Trending Videos
सरसों के तेल और घी में से कौन सा है फायदेमंद
- फोटो : इंस्टाग्राम
1. हार्ट हेल्थ (दिल के लिए फायदेमंद कौन?)
सरसों का तेल:
देसी घी:
सरसों का तेल:
- इसमें ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने और दिल को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।
- यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में भी सहायक होता है।
देसी घी:
- इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन K2 होते हैं, जो दिल की मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं।
- अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाकर दिल को फायदा पहुंचाता है, लेकिन अधिक मात्रा में खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरसों के तेल और घी में से कौन सा है फायदेमंद
- फोटो : Adobe Stock
2. डाइजेशन के लिए कौन बेहतर?
सरसों का तेल:
देसी घी:
सरसों का तेल:
- इसमें नैचुरल एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो गैस और एसिडिटी को कम कर सकते हैं।
- ज्यादा खाने से पेट में जलन या एसिडिटी हो सकती है।
देसी घी:
- यह आयुर्वेद में पाचन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।
- गैस, कब्ज और पेट की सूजन को कम करता है और मेटाबॉलिज्म सुधारता है।
सरसों के तेल और घी में से कौन सा है फायदेमंद
- फोटो : Freepik.com
3. वजन बढ़ाने या घटाने के लिए कौन बेहतर?
सरसों का तेल:
देसी घी:
सरसों का तेल:
- यह कम कैलोरी और हल्का होता है, जिससे वज़न कंट्रोल में रहता है।
- ज्यादा खाने से पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं।
देसी घी:
- वजन बढ़ाने में मदद करता है, क्योंकि यह कैलोरी से भरपूर होता है।
- सही मात्रा में खाने से फैट बर्न करने में भी मदद करता है।
विज्ञापन
सरसों के तेल और घी में से कौन सा है फायदेमंद
- फोटो : इंस्टाग्राम
4. स्किन और बालों के लिए कौन बेहतर?
सरसों का तेल:
देसी घी:
सरसों का तेल:
- बालों की ग्रोथ बढ़ाता है और डैंड्रफ कम करता है।
- त्वचा में नमी बनाए रखता है और फंगल इंफेक्शन से बचाव करता है।
देसी घी:
- त्वचा को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाता है।
- होठों और ड्राई स्किन के लिए बेहतरीन मॉइश्चराइजर है।