सब्सक्राइब करें

Health Tips: डॉक्टर ने रोज सुबह ये पांच काम करने का दिया सुझाव, जड़ से खत्म हो सकती है एसिडिटी

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Sat, 22 Nov 2025 07:42 PM IST
सार

सुबह के समय में पाचन संबंधी समस्या होना हमारे देश के अधिकतर लोगों की परेशानी है। कई बार इसके पीछे सुबह के दिनचर्या की ही कुछ गड़बड़ आदतें होती हैं। डॉक्टर ने इसी के बारे में विस्तार से बताया है कि सुबह की आदतें कैसी होनी चाहिए, आइए इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Doctor suggests doing these habits every morning acidity can be eradicated from the root
सुबह की हेल्दी रूटीन - फोटो : Adobe Stock

Morning Healthy Routines: आजकल की भागदौड़ भरी दिनचर्या में एसिडिटी, पेट में जलन और खट्टी डकारें आना एक आम समस्या बन गई है। बहुत से लोग रोजाना इन समस्याओं से जूझते हैं और दवाएं लेकर थक चुके होते हैं। इसी विषय पर मशहूर डॉ. शालिनी सिंह सोलंकी ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे टिप्स बताया है, जिसका पालन करके आप इस समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं। उन्होंने पांच सरल 'मॉर्निंग हैबिट्स' का सुझाव दिया है, जिन्हें बिना किसी खर्च के अपनाया जा सकता है। 



डॉक्टर सोलंकी का कहना है कि एसिडिटी का कारण केवल हमारा खान-पान ही नहीं, बल्कि हमारी सुबह की दिनचर्या भी होती है। ऐसे में आज हम कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमारे पाचन तंत्र को सुधारने में और उसे दिन भर के लिए हेल्दी रखने में मदद करती हैं। ये नेचुरल तरीके शरीर के पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करते हैं और स्ट्रेस हार्मोन को कम करते हैं, जिससे पेट में एसिड का उत्पादन नियंत्रित होता है। 

इन पांच आसान उपायों को रोजाना अपनाने से न केवल एसिडिटी से राहत मिलती है, बल्कि यह आपके संपूर्ण पाचन और गट हेल्थ को बेहतर बनाने का एक अचूक तरीका है। इसलिए दवाइयों पर निर्भर रहने के बजाय, इन प्राकृतिक नुस्खों को अपनाकर आप अपने पाचन को सुधार सकते हैं।

Trending Videos
Doctor suggests doing these habits every morning acidity can be eradicated from the root
Tea - फोटो : Adobe stock

खाली पेट चाय या कॉफी पीने से बचें
सुबह उठते ही खाली पेट कॉफी या चाय पीना एसिडिटी को ट्रिगर करने वाली सबसे बड़ी गलती है। ये पेय पेट में एसिड के उत्पादन को तेजी से बढ़ाते हैं, जिससे पूरे दिन पेट में जलन की समस्या बनी रहती है। एसिडिटी से बचने के लिए सुबह सबसे पहले कैफीन पीने से बचें।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Dr. Shalini Singh Salunke (@myexpertdoctor)


विज्ञापन
विज्ञापन
Doctor suggests doing these habits every morning acidity can be eradicated from the root
अजवाइन - फोटो : Adobe Stock

दिन की शुरुआत अजवाइन या जीरे के पानी से करें
अपने दिन की शुरुआत गुनगुने अजवाइन या जीरे के पानी से करें। ये दोनों ही नेचुरल ड्रिंक्स डाइजेस्टिव एंजाइम्स (पाचन एंजाइम) को सक्रिय करती हैं। यह क्रिया पेट फूलने और गैस की तकलीफ से तुरंत आराम दिलाती है, और पाचन क्रिया को सुचारू रूप से शुरू करने में मदद करती है।


ये भी पढ़ें - Health Tips: स्प्राउट्स समेत ये 4 'हेल्दी' चीजें कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक, डॉक्टर ने बताया सेवन का सही तरीका
Doctor suggests doing these habits every morning acidity can be eradicated from the root
मेडिटेशन के कई सारे फायदे - फोटो : Freepik.com

पांच मिनट तक गहरी सांस लें
सुबह उठने के बाद कम से कम पांच मिनट के लिए गहरी सांस या अनुलोम विलोम का अभ्यास जरूर करें। यह अभ्यास तनाव हार्मोन को कम करता है, जिससे पेट में एसिड का बनना नियंत्रित होता है और एसिड रिफ्लैक्स में आराम मिलता है। यह दिमाग और पेट को शांत करने का प्राकृतिक तरीका है।


ये भी पढ़ें- H5N5 Virus: बर्ड फ्लू के दुर्लभ स्ट्रेन से इंसानों में पहली मौत, रिपोर्ट में जानिए सबकुछ विस्तार से
विज्ञापन
Doctor suggests doing these habits every morning acidity can be eradicated from the root
छिला हुआ बादाम - फोटो : Adobe Stock

30 मिनट के अंदर कुछ हल्का खाएं
सुबह उठने के आधे घंटे (30 मिनट) के अंदर कुछ न कुछ हल्का नाश्ता जरूर खाएं। खाली पेट रहने से पेट में जमा एसिड, पेट की परत को नुकसान पहुंचाता है। भीगे हुए बादाम या एक केला खाने से पेट में एसिड को सोखने में मदद मिलती है और एसिडिटी तुरंत कम होती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed