एक अध्ययन में दावा किया गया है कि काजू-बादाम खाने से शारीरिक संबंध बनाने की क्षमता में इजाफा होता है। यह अध्ययन कहता है कि केवल 60 ग्राम काजू-बादाम आपके यौन प्रदर्शन और यौन सुख को बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं।अध्ययन 'न्यूट्रीएंट' जर्नल में प्रकाशित हुआ है। आइए जानते हैं इस अध्ययन में और क्या कहा गया है..
यह पहली बार है जब अध्यनकर्ताओं ने प्रतिदिन काजू-बादाम और ड्राई फ्रूट्स खाने का सेक्शुअल फंक्शन (यौन क्रियाकलाप ) और वीर्य पर पड़ने वाले असर का अध्ययन किया है। 40 साल की उम्र वाले लोगों को 2 फीसदी और 40 से 70 साल के लोगों को 52 फीसदी यौन रोग प्रभावित करते हैं। और 80 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को 85 फीसदी यौन रोग प्रभावित करते हैं।
इन यौन रोगों की मुख्य वजह धूम्रपान, शराब की लत, व्यायाम की कमी, अवसाद और अनियमित जीवनशैली एवं खानपान है। इस अध्ययन में 83 लोगों ने भाग लिया जो कि पश्चिमी डाइट ( जिसमें फल कम और मांस ज्यादा खाया जाता है) अनुसरण करने वाले थे।
4 of 5
relationship
- फोटो : file photo
इन प्रतिभागियों को दो समूहों में विभाजित किया गया और देखा गया कि जिन लोगों ने अपनी डाइट में प्रतिदिन 60 ग्राम काजू-बादाम और डाई फ्रूट्स का सेवन किया उनके यौन फंक्शन में बढ़ोतरी आई।
5 of 5
RELATIONSHIP
- फोटो : file photo
यह बात इन लोगों से यौन फंक्शन पर पूछे गए 15 सवालों के जवाब से मामूल हुई। इससे अध्यनकर्ता इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि काजू-बादाम खाने से यौन रुचि और ऑर्गिज्म गुणवत्ता में बढ़ोतरी होती है।