सब्सक्राइब करें

Health Tips: अपशगुन नहीं! शरीर में इन चीजों की कमी से फड़कती हैं आंखें, जानें इसके पीछे का विज्ञान

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Tue, 14 Oct 2025 05:10 PM IST
सार

Eye Twitching: आंखों का फड़कना एक आम समस्या है, जिससे अधिकतर लोग कभी न कभी जरूर दो चार होते हैं। बहुत से लोग इसे अपशगुन मानते हैं, लेकिन ऐसा होना हमारे शरीर में किसी पोषक तत्व के कमी का संकेत हो सकता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
Health Tips Eye twitching is not superstition know Aankhen Kyu Fadakti Hai
आंखों का फड़कना - फोटो : Amar Ujala

Eye Twitching Reason: अक्सर ऐसा होता है कि जब हमारी आंखें फड़कती हैं तो कुछ लोग इसे शगुन या अपशगुन से जोड़कर देखते हैं। यह एक ऐसा अंधविश्वास है जो भारतीय संस्कृति में सदियों से चला आ रहा है। लेकिन विज्ञान के अनुसार आंखों का फड़कना कोई दैवीय संकेत नहीं है, बल्कि यह हमारे शरीर के अंदर चल रही किसी समस्या का एक सीधा लक्षण हो सकता है। 



चिकित्सा विज्ञान में इसे 'मायोकिमिया' कहा जाता है, इसमें पलकों की मांसपेशियों में बार-बार और अनियंत्रित रूप से सिकुड़न होता है। यह सामान्य तौर पर थोड़े समय के लिए होता है, लेकिन कुछ लोगों में ये लगातार हो सकता है, और ऐसी स्थिति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

आंखों के फड़कने का सबसे बड़ा कारण तनाव और नींद की कमी है, लेकिन इसके अलावा यह शरीर में कुछ जरूरी पोषक तत्वों की कमी का भी संकेत हो सकता है। यह शरीर का एक 'अलार्म सिस्टम' है, जो हमें बता रहा है कि हमारे लाइफस्टाइल या डाइट में कुछ गड़बड़ है। इन संकेतों को समझना और उनका सही इलाज करना बहुत जरूरी है, इसलिए आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Health Tips Eye twitching is not superstition know Aankhen Kyu Fadakti Hai
आंखों का फड़कना - फोटो : Freepik

मैग्नीशियम की कमी
आंखों के फड़कने का एक सबसे बड़ा कारण शरीर में मैग्नीशियम की कमी है। मैग्नीशियम एक महत्वपूर्ण खनिज है जो हमारी मांसपेशियों और तंत्रिकाओं के सही काम के लिए जरूरी है। जब शरीर में मैग्नीशियम का स्तर कम होता है, तो मांसपेशियां और तंत्रिका कोशिकाएं अति-सक्रिय हो जाती हैं, जिससे आंखों की पलकें फड़कने लगती हैं।


ये भी पढ़ें- UTI Risk: क्या पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने से होता है यूटीआई? डॉक्टर ने तोड़ा बड़ा भ्रम
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Health Tips Eye twitching is not superstition know Aankhen Kyu Fadakti Hai
आंखों का फड़कना - फोटो : Freepik
पोटैशियम की कमी
मैग्नीशियम की तरह ही पोटैशियम भी एक आवश्यक इलेक्ट्रोलाइट है जो मांसपेशियों के संकुचन और तंत्रिका संकेतों को नियंत्रित करने में मदद करता है। शरीर में पोटैशियम की कमी से भी मांसपेशियों में अनियंत्रित ऐंठन हो सकती है, जिसका असर आंखों की पलकों पर भी दिख सकता है।

ये भी पढ़ें- Lancet Study: ना ठीक से खाते हैं ना सोते हैं और लाइफ स्टाइल भी है खराब तो आप पर मंडरा रहा मौत का खतरा
Health Tips Eye twitching is not superstition know Aankhen Kyu Fadakti Hai
आंखों का फड़कना - फोटो : Freepik

विटामिन बी12 की कमी
विटामिन बी12 हमारे तंत्रिका तंत्र के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसकी कमी से तंत्रिका कोशिकाओं को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे मांसपेशियों में ऐंठन और आंखों के फड़कने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यह कमी अक्सर शाकाहारी लोगों में ज्यादा देखने को मिलती है।


 

विज्ञापन
Health Tips Eye twitching is not superstition know Aankhen Kyu Fadakti Hai
आंखों का फड़कना - फोटो : Freepik

तनाव और नींद की कमी
अगर आपकी आंखें बिना किसी पोषक तत्व की कमी के फड़क रही हैं, तो इसका सबसे बड़ा कारण लगातार तनाव और पर्याप्त नींद की कमी हो सकता है। तनाव और थकान से शरीर में कोर्टिसोल का लेवल बढ़ता है, जिससे तंत्रिका तंत्र उत्तेजित हो जाता है और आंखों की मांसपेशियां ज्यादा संवेदनशील हो जाती हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed