सब्सक्राइब करें

Dengue Tips: बारिश आते ही सताने लगता है डेंगू का डर, जान लें इससे बचने के 4 आसान उपाय

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Sat, 28 Jun 2025 07:25 PM IST
सार

बारिश के मौसम में हर साल देखने को मिलता है कि डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। यही वजह है कि मानसून आते हैं बहुत से लोगों को डेंगू का डर सताने लगता है। इसलिए आइए इस लेख में इससे बचने के उपाय के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
in monsoon dengue starts haunting, know 4 easy ways to avoid it
डेंगू का खतरा - फोटो : Freepik.com

Dengue Tips: मानसून का मौसम अपने साथ जहां बारिश की फुहारें और सुहानी ठंडक लेकर आता है, वहीं यह डेंगू जैसे मच्छर जनित रोगों का खतरा भी काफी बढ़ा देता है। यह खतरा हर साल भारत में देखने को मिलता है, जहां मानसून के दौरान डेंगू के मामलों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की जाती है। एडीस मच्छर के काटने से फैलने वाला यह रोग, शुरुआत में मामूली बुखार, तेज सिरदर्द और जोड़ों में असहनीय दर्द के साथ शुरू हो सकता है, लेकिन गंभीर मामलों में यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।



इस बीमारी से बचाव के लिए सावधानी और जागरूकता ही सबसे बड़े हथियार हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि डेंगू बुखार का अब तक कोई ज्ञात इलाज नहीं है। इसके इलाज में लक्षणों को कम करने वाले तरीकों को प्रयोग में लाया जाता है। इसलिए बचाव के लिए सावधानी बरतना ही एकमात्र उपाय है। आइए, इस लेख में हम डेंगू से बचने के चार ऐसे आसान और प्रभावी उपायों के बारे में विस्तार से जानेंगे, जिन्हें अपनाकर आप इस खतरनाक बीमारी से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।

Trending Videos
in monsoon dengue starts haunting, know 4 easy ways to avoid it
डेंगू - फोटो : Freepik.com

मच्छरों से बचाव
डेंगू का सबसे बड़ा कारण एडीस मच्छर है, जो दिन में काटता है और साफ, रुके हुए पानी में पैदा होते हैं। घर के आसपास मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए मच्छरदानी, मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे का उपयोग करें। सुबह और शाम के समय पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगाएं ताकि मच्छर घर में न घुसें। मच्छर भगाने वाली कॉइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का भी उपयोग करें।


ये भी पढ़ें- Vegan Tips: क्या वीगन डाइट सबके लिए सही है? जानें इस जीवनशैली में किन पोषक तत्वों पर ध्यान देना है जरूरी
 
विज्ञापन
विज्ञापन
in monsoon dengue starts haunting, know 4 easy ways to avoid it
मच्छर - फोटो : Freepik.com

रुके हुए पानी को हटाएं
एडीस मच्छर कूलर, गमले, टायर या पानी की टंकियों में रुके हुए पानी में अंडे देता है। हर हफ्ते घर और आसपास के क्षेत्र में पानी जमा होने वाली जगहों की जांच करें। कूलर का पानी नियमित रूप से बदलें, गमलों के नीचे ट्रे साफ करें और टंकियों को ढककर रखें। बारिश के बाद जमा पानी को तुरंत हटाएं। खुले नालों को साफ रखें ताकि पानी रुके न। यह डेंगू मच्छरों के प्रजनन को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है।


ये भी पढ़ें- Shefali Jariwala: कम उम्र से ही गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार रही थीं शेफाली, क्या थी ये बीमारियां?
in monsoon dengue starts haunting, know 4 easy ways to avoid it
इम्युनिटी - फोटो : Adobe stock photos

इम्यूनिटी बढ़ाएं
डेंगू से लड़ने के लिए मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता जरूरी है। अपने आहार में विटामिन C और E युक्त खाद्य पदार्थ, जैसे संतरा, कीवी, पालक और बादाम शामिल करें। तुलसी, अदरक और हल्दी से बनी हर्बल चाय पीना भी फायदेमंद होता है। पर्याप्त पानी पिएं ताकि शरीर हाइड्रेट रहे। ताजा फल, सब्जियां और प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ, जैसे दाल और नट्स, इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं। जंक फूड और चीनी युक्त पेय से बचें, क्योंकि ये इम्यूनिटी को कमजोर कर सकते हैं।

विज्ञापन
in monsoon dengue starts haunting, know 4 easy ways to avoid it
डेंगू - फोटो : Freepik.com
नियमित सफाई और जागरूकता
डेंगू से बचने के लिए अपने घर और आसपास के क्षेत्र को साफ रखें। कचरा नियमित रूप से हटाएं और गीले कचरे को ढककर रखें, क्योंकि यह मच्छरों को आकर्षित करता है। स्थानीय प्रशासन द्वारा आयोजित फॉगिंग या मच्छर-नियंत्रण अभियानों में सहयोग करें। अपने परिवार और पड़ोसियों को डेंगू के लक्षणों, जैसे तेज बुखार, त्वचा पर चकत्ते और थकान, के बारे में जागरूक करें। अगर ये लक्षण दिखें, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed