सब्सक्राइब करें

कोरोना से जंग: डेल्टा वैरिएंट से सुरक्षित रखने में यह वैक्सीन है ज्यादा असरदार, सीडीसी का दावा

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Abhilash Srivastava Updated Sun, 12 Sep 2021 07:48 PM IST
विज्ञापन
Moderna vaccine is significantly more effective against the Delta variant, says cdc
डेल्टा वैरिएंट पर असरदार कोरोना वैक्सीन - फोटो : पीटीआई

कोरोना का डेल्टा वैरिएंट इस समय पूरी दुनिया के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। अध्ययनों में दावा किया जा रहा है कि वैक्सीन लेने वाले लोगों में कोरोना के इस घातक वैरिएंट का खतरा कम हो सकता है, हालांकि कौन सी वैक्सीन डेल्टा वैरिएंट पर ज्यादा असरदार है, इसको लेकर अब भी शोध जारी है। इसी से संबंधित, यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने अपने हालिया अध्ययन में बताया कि डेल्टा वैरिएंट्स से सुरक्षा देने में फाइजर और जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन के मुकाबले मॉडर्ना की वैक्सीन ज्यादा असरदार हो सकती है।


मॉर्बिडिटी एंड मॉर्टेलिटी वीकली रिपोर्ट जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में शोधकर्ताओं का कहना है कि वैसे तो कोरोना के सभी टीके संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने या मौत के खतरे से सुरक्षा दे सकते हैं। हालांकि डेल्टा वैरिएंट से सुरक्षित रखने में अमेरिका की मॉडर्ना वैक्सीन की प्रभाविकता अधिक पाई गई है। इस बारे में जानने के लिए सीडीसी के विजन नेटवर्क ने जून-अगस्त 2021 के दौरान नौ राज्यों से 32,000 से अधिक लोगों के डेटा का विश्लेषण किया है। आइए इस अध्ययन के बारे में आगे की स्लाइडों में और विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos
Moderna vaccine is significantly more effective against the Delta variant, says cdc
कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का खतरा - फोटो : istock

कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन जरूरी 
शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें अगर डेल्टा वैरिएंट का संक्रमण हो जाता है तो आपातकालीन देखभाल या अस्पताल में भर्ती होने की संभावना पांच से सात गुना अधिक हो सकती है। कोरोना के खतरे से बचे रहने के लिए वैज्ञानिक सभी लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की सलाह दे रहे हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से दुनिया के तमाम देशों में डेल्टा वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए मॉडर्ना के टीके ज्यादा कारगर हो सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Moderna vaccine is significantly more effective against the Delta variant, says cdc
मॉडर्ना वैक्सीन हो सकती है ज्यादा असरदार - फोटो : Company website

मॉडर्ना वैक्सीन की प्रभाविकता
मॉर्बिडिटी एंड मॉर्टेलिटी वीकली रिपोर्ट में एमआरएनए टीकों (मॉडर्ना और फाइजर) की प्रभावशीलता के बीच एक उल्लेखनीय अंतर दिखाया गया है। अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया कि डेल्टा से संक्रमण की स्थिति में 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वयस्कों में मॉडर्ना के टीके अस्पताल में भर्ती होने के खतरे को 95 फीसदी तक कम कर सकते हैं। वहीं फाइजर के टीके को इसमें 80 फीसदी जबकि जॉनसन एंड जॉनसन को 60 फीसदी तक कारगर पाया गया है। 

Moderna vaccine is significantly more effective against the Delta variant, says cdc
सभी लोगों के लिए जरूरी है वैक्सीनेशन - फोटो : PTI

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
अध्ययन के लेखक और इंडियाना यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में एनालिटिक्स और मेडिसिन के प्रोफेसर शॉन ग्रैनिस कहते हैं, अध्ययन में पाया गया है कि वैक्सीन ले चुके लोगों में कोविड-19 से संबंधित अस्पताल में भर्ती होने और आपातकालीन इलाज की आवश्यकता काफी कम हो सकती है। कोरोना के नए और अधिक संक्रामक वैरिएंट्स के खिलाफ भी वैक्सीनों को काफी कारगर पाया गया है। मॉडर्ना के टीकों को नए कोरोना वैरिएंटस पर भी अधिक प्रभावी पाया गया है। 

विज्ञापन
Moderna vaccine is significantly more effective against the Delta variant, says cdc
कोरोना के डेल्टा वैरिएंट्स को काफी खतरनाक मान रहे हैं वैज्ञानिक - फोटो : iStock
डेल्टा वैरिएंट्स ने बढ़ाई चिंता
इससे पहले नेचर जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने डेल्टा वैरिएंट से लोगों को विशेष रूप से सुरक्षित रहने की सलाह दी थी। भारत और अन्य देशों के शोधकर्ताओं की एक टीम ने अध्ययन में पाया कि कोरोना के मूल वैरिएंट की तुलना में डेल्टा वैरिएंट वैक्सीन से बनी एंटीबॉडीज को चकमा देने में सफल हो सकता है। शोधकर्ताओं ने बताया कि इस संक्रामक वैरिएंट के कारण कोविड-19 से संक्रमित रह चुके लोगों में भी दोबारा से संक्रमण होने का खतरा छह गुना अधिक हो सकता है। हालांकि शोधकर्ताओं का कहना था कि वैक्सीन गंभीर संक्रमण से बचाने में सुरक्षा दे सकते है, इससे मौत के खतरे को कम किया जा सकता है।


--------------
स्रोत और संदर्भ: 
Interim Estimates of COVID-19 Vaccine Effectiveness Against COVID-19–Associated Emergency Department or Urgent Care Clinic Encounters and Hospitalizations Among Adults During SARS-CoV-2 B.1.617.2 (Delta) Variant Predominance — Nine States, June–August 2021

अस्वीकरण नोट: यह लेख मॉर्बिडिटी एंड मॉर्टेलिटी वीकली रिपोर्ट जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के आधार पर तैयार किया गया है। लेख में शामिल सूचना व तथ्य आपकी जागरूकता और जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किए गए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं।  
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed