सब्सक्राइब करें

काम की बात: मस्तिष्क को रखना है स्वस्थ और अलर्ट तो ऐसे आहार का करें सेवन, इन चीजों से बना लें तुरंत दूरी

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Abhilash Srivastava Updated Sun, 12 Sep 2021 05:08 PM IST
विज्ञापन
what to eat and what not to for brain health
मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के उपाय - फोटो : Pixabay

इसमें कोई दो राय नहीं है कि मस्तिष्क, शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। चीजों को याद रखने के साथ और शरीर को पूरे दिन संचालित करने का काम मस्तिष्क का ही होता है। चूंकि यह सबसे आवश्यक अंगों में से एक है ऐसे में मस्तिष्क के विशेष देखभाल की भी आवश्यकता होती है, हालांकि अन्य अंगों की तरह हम मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के बारे में ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, मस्तिष्क की अपर्याप्त देखभाल की स्थिति में कई न्यूरोडीजेनेरेटिव रोगों के जोखिम का खतरा बढ़ सकता है, जिसका असर शरीर के सामान्य कार्यों को भी प्रभावित कर सकता है। पार्किंसंस, हंटिंगटन और अल्जाइमर रोग ऐसे ही समस्याओं के कारण होते हैं।


स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार सभी लोगों को मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के उपाय करते रहने चाहिए, स्वस्थ आहार का सेवन इस दिशा में पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम माना जाता है। आहार में उन पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए, जो मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक होते हैं। आइए आगे की स्लाइडों में जानते हैं कि मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए किन चीजों का सेवन और किन चीजों से परहेज करना चाहिए?

Trending Videos
what to eat and what not to for brain health
अखरोट का सेवन है बेहद फायदेमंद - फोटो : istock

मस्तिष्क के लिए बेहद फायदेमंद है अखरोट 
तमाम अध्ययनों से पता चलता है कि नट्स का सेवन, मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए फायदेमंद हो सकता है। अखरोट, मूंगफली और पेकान जैसे नट्स, हेल्दी फैट और प्रोटीन का एक समृद्ध स्रोत होते हैं। जर्नल न्यूट्रिएंट्स में प्रकाशित अध्ययन में मस्तिष्क के स्वास्थ्य को बढ़ाने में अखरोट के लाभकारी प्रभावों के बारे में बताया गया है। अखरोट का सेवन, याददाश्त में सुधार करने के साथ मस्तिष्क के कार्यों को सुचारू रूप से जारी रखने में सहायक हो सकता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
what to eat and what not to for brain health
आहार में शामिल करें मछलियां (सांकेतिक) - फोटो : freepik

ओमेगा -3 फैटी एसिड है सबसे आवश्यक
अध्ययनों से पता चलता है कि मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए सभी लोगों को आहार में ओमेगा -3 फैटी एसिड वाली चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए। वसायुक्त मछलियां जैसे हेरिंग, सार्डिन और सैल्मन आदि को हेल्दी फैट और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर माना जाता है। बेंथम साइंस में प्रकाशित एक समीक्षा के अनुसार ओमेगा -3 फैटी एसिड न्यूरोडीजेनेरेटिव रोगों के विकास के जोखिम को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

what to eat and what not to for brain health
फ्रोजेन फूड्स न खाएं (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Pixabay

फ्रोजन और डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ से करें परहेज
फ्रोजन मांस और भोजन में प्रीजर्वेटिव और ट्रांस फैट की मात्रा अधिक होती है, जिसका सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। अध्ययनों से पता चलता है कि ट्रांस फैट के सेवन के कारण संज्ञानात्मक कार्यों से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए भी इस तरह के भोजन को बेहद खतरनाक माना जाता है। ऐसे खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज किया जाना चाहिए।

विज्ञापन
what to eat and what not to for brain health
शराब से बना लें दूरी (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Pixabay
शराब का सेवन दिमाग पर डालता है बुरा असर
शराब के सेवन के कारण शरीर और मस्तिष्क दोनों को नुकसान पहुंचता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, शराब का अधिक या लंबे समय तक सेवन करने वालों को भ्रम और स्मृति हानि जैसी समस्याओं का खतरा अधिक हो सकता है। इसके अलावा, शराब मस्तिष्क के कार्यों को बाधित करने के साथ कई तरह के गंभीर रोगों को जन्म दे सकती है।  मस्तिष्क को अल्पकालिक और दीर्घकालिक नुकसान से सुरक्षित रखने के लिए शराब से परहेज करना चाहिए। 


----------------
नोट: यह लेख तमाम अध्ययनों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। संबंधित अध्ययन संलग्न हैं। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed