Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया। कथित तौर पर मौत के लिए कार्डियक अरेस्ट को कारण माना जा रहा है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। रिपोर्ट लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है।
Shefali Jariwala: कम उम्र से ही गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार रही थीं शेफाली, क्या थी ये बीमारियां?
- शेफाली जरीवाला का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया। कथित तौर पर मौत के लिए कार्डियक अरेस्ट को कारण माना जा रहा है।
- शेफाली पहले से कई प्रकार की शारीरिक और मानसिक समस्याओं का शिकार थीं, जिसके बारे में कई इंटरव्यू में वह खुलासा भी कर चुकी हैं।
मिर्गी और डिप्रेशन का शिकार रहीं शेफाली
मीडिया से एक बातचीत में शेफाली ने बताया था कि वह किशोरावस्था से ही मिर्गी से पीड़ित थीं। इसकी शुरुआत कैसे हुई, इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "मुझे 15 साल की उम्र में मिर्गी का दौरा पड़ा था। इंडस्ट्री में काम करने और अपनी सेहत के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
एक अन्य इंटरव्यू में शेफाली ने बताया कि वह डिप्रेशन का भी शिकार रह चुकी थीं। स्ट्रेस और भावनात्मक समस्याओं से मिर्गी का खतरा बढ़ जाता है। शेफाली ने कई बार जीवन में भावनात्मक चुनौतियों और अवसाद से निपटने के बारे में खुलकर बात की थी।
आइए बारी-बारी से मिर्गी की समस्या और डिप्रेशन के बारे में समझते हैं।
मिर्गी की बीमारी के बारे में जानिए
मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल विकार है, जिसमें बार-बार, बिना किसी कारण के दौरे पड़ने की दिक्कत होती है। मस्तिष्क में विद्युत गतिविधि के अचानक बढ़ने के कारण ये समस्या होती है, जिसके कई तरह के लक्षण हो सकते हैं। इसमें बेहोशी से लेकर ऐंठन जैसी दिक्कतें देखी जाती हैं। मिर्गी संक्रामक नहीं है और यह कोई मानसिक बीमारी भी नहीं है।
मिर्गी के दौरे पड़ने के कई कारण हो सकते हैं। आमतौर पर इसके लिए मस्तिष्क की चोट, स्ट्रोक, किसी प्रकार के गंभीर संक्रमण या मस्तिष्क में ट्यूमर होने को कारण माना जाता है।
डिप्रेशन (अवसाद) की समस्या
डिप्रेशन मानसिक स्वास्थ्य की गंभीर समस्या है, इसमें लगातार उदासी, पसंदीदा गतिविधियों में रुचि की कमी और कई अन्य गंभीर लक्षण होते हैं जो किसी व्यक्ति के विचारों, भावनाओं और व्यवहार को काफी हद तक प्रभावित कर सकते हैं। यह सिर्फ उदास महसूस करने से कहीं ज्यादा है, जो दैनिक जीवन में हस्तक्षेप कर सकती है।
अगर आपको भी डिप्रेशन जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं तो समय रहते इसका निदान और इलाज कराएं। बेहतर उपचार की मदद से अवसाद की समस्यासे निजात पाया जा सकता है।
फिलहाल, शेफाली की मौत के लिए कार्डियक अरेस्ट का संभावित कारण माना जा रहा है। कार्डियक अरेस्ट तब होता है जब व्यक्ति का हृदय रक्त को पंप करना ही बंद कर देता है। इस स्थिति में रोगी सामान्य रूप से सांस नहीं ले पाता है। यह दोनों ही स्थितियां जानलेवा मानी जाती हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर
------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।