सब्सक्राइब करें

Health Tips: नाक बंद होने पर भाप लेते समय पानी में डाल लें 10 रुपये की ये एक चीज, मिलेगा दोगुना लाभ

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Sun, 28 Dec 2025 02:05 PM IST
सार

Steam Therapy Benefits: ठंड के दिनों में नाक का बंद होना एक आम समस्या है, बहुत से लोग इसको लेकर परेशान रहते हैं। ऐसे में भाप लेना एक बहुत किफायती और कारगर उपाय है। इसलिए आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते है।

विज्ञापन
Steam Therapy for Blocked Nose: Add This One Ingredient for Instant Relief Naak Band Hone Par Kya Kare
भाप - फोटो : Adobe Stock

Blocked Nose Remedy: सर्दियों के मौसम में शीतलहर और बढ़ते प्रदूषण के कारण नाक बंद होना और साइनस की समस्या एक आम परेशानी बन गई है। जब नाक के मार्ग की झिल्ली में सूजन आ जाती है और गाढ़ा म्यूकस जमा हो जाता है, तो सांस लेना दूभर हो जाता है और सिर भारी रहने लगता है। ऐसे में 'भाप लेना' सबसे प्रभावी और सुरक्षित घरेलू उपचार माना जाता है, जो श्वसन मार्ग को तुरंत नमी प्रदान करता है। मगर क्या आप जानते हैं कि मात्र 10 रुपये में मिलने वाली अजवाइन इस प्रक्रिया के लाभ को दोगुना कर सकती है? 



अजवाइन में 'थायमोल' नामक एक शक्तिशाली तेल होता है, जिसमें बेहतरीन एंटी-बैक्टीरियल और डिकंजेस्टेंट गुण होते हैं। जब हम अजवाइन के पानी की भाप लेते हैं, तो यह गर्म वाष्प फेफड़ों और नसों तक पहुंचकर जमे हुए कफ को पिघला देती है। यह न केवल बंद नाक को खोलती है, बल्कि गले की खराश और संक्रमण फैलाने वाले कीटाणुओं को नष्ट करने में भी मदद करती है।

Trending Videos
Steam Therapy for Blocked Nose: Add This One Ingredient for Instant Relief Naak Band Hone Par Kya Kare
भाप - फोटो : Adobe Stock

भाप लेने की सही विधि
अजवाइन की भाप लेने के लिए एक गहरे बर्तन में 2-3 गिलास पानी उबालें और उसमें एक चम्मच अजवाइन को थोड़ा मसलकर डाल दें। अब गैस बंद कर दें और अपने सिर को एक बड़े तौलिये से ढकते हुए बर्तन के ऊपर ले जाएं। करीब 5 से 10 मिनट तक नाक और मुंह से लंबी व गहरी सांसें लें। यह सुनिश्चित करें कि भाप बाहर न निकले ताकि श्वसन मार्ग की अच्छे से सिकाई हो सके।


ये भी पढ़ें- Year 2026: नए साल में रोज इतने कदम पैदल चलने का लें संकल्प, हार्ट के साथ मजबूत होगा आपका गट हेल्थ
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Steam Therapy for Blocked Nose: Add This One Ingredient for Instant Relief Naak Band Hone Par Kya Kare
नाक बंद होने की समस्या - फोटो : freepik.com

भाप लेते समय बरतें ये जरूरी सावधानियां
भाप लेना फायदेमंद है, लेकिन लापरवाही बरतने पर चेहरा जल सकता है। हमेशा बर्तन से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें ताकि गर्म पानी की छींटे चेहरे पर न पड़ें। भाप लेते समय अपनी आंखें बंद रखें, क्योंकि वाष्प आंखों में जलन पैदा कर सकती है। छोटे बच्चों को भाप दिलाते समय विशेष सावधानी बरतें और बिना विशेषज्ञ की सलाह के अस्थमा के मरीजों को बहुत तेज भाप नहीं लेनी चाहिए।


ये भी पढ़ें- Health Tips: ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का जोखिम, डॉक्टर ने ये सावधानियां बरतने का दिया सुझाव
 
Steam Therapy for Blocked Nose: Add This One Ingredient for Instant Relief Naak Band Hone Par Kya Kare
भाप - फोटो : Adobe Stock
नाक बंद में कैसे काम करता है भाप?
भाप लेने पर गर्म और नम हवा सीधे आपके नासिका मार्ग में जाती है। यह गर्मी रक्त वाहिकाओं को फैलाती है और सूजन को कम करती है, जिससे बलगम ढीला होकर आसानी से बाहर निकल जाता है। अजवाइन के औषधीय गुण इस म्यूकस को साफ करने की प्रक्रिया को तेज कर देते हैं, जिससे साइनस के दबाव और उससे होने वाले सिरदर्द में तुरंत राहत मिलती है और सांस लेना आसान हो जाता है।
विज्ञापन
Steam Therapy for Blocked Nose: Add This One Ingredient for Instant Relief Naak Band Hone Par Kya Kare
बंद नाक में ये काम भी करें - फोटो : freepik
बंद नाक के लिए भाप के साथ ये काम भी जरूरी
अजवाइन की भाप के अलावा आप रात को सोते समय सिर को थोड़ा ऊंचा रखने के लिए अतिरिक्त तकिये का इस्तेमाल कर सकते हैं। दिन भर गुनगुना पानी पीना और नेजल स्प्रे का उपयोग करना भी बंद नाक खोलने में सहायक है। यह 10 रुपये का घरेलू नुस्खा न केवल सस्ता है बल्कि दवाओं के दुष्प्रभावों से भी बचाता है। अगर रोज 2 से 3 बार भाप लेने के बाद भी समस्या बनी रहे, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed