सब्सक्राइब करें

Health Tips: घुटनों में महसूस होती है ऐसी दिक्कत, कहीं ये आर्थराइटिस तो नहीं? ऐसे कर सकते हैं पहचान

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Tue, 09 Aug 2022 12:02 PM IST
विज्ञापन
symptoms of knee arthritis in hindi, gathiya ke lakshan aur upay
घुटनों में अर्थराइटिस की समस्या - फोटो : Pixabay

घुटनों में दर्द होना काफी सामान्य है, पर हर दर्द गठिया (आर्थराइटिस) नहीं होता है। आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले कुछ वर्षों में गठिया के मामले काफी तेजी से बढ़ते हुए रिपोर्ट किए गए हैं। करीब दो दशक पहले तक आर्थराइटिस को उम्र बढ़ने के साथ होने वाली समस्या के तौर पर जाना जाता था, लेकिन अब कम उम्र के लोग भी इसके शिकार पाए जा रहे हैं।



आर्थराइटिस की बढ़ती समस्या के लिए लाइफस्टाइल में गड़बड़ी और आहार में विटामिन्स की कमी को प्रमुख कारण के तौर पर देखा जाता है, पर ध्यान रखने वाली बात यह है कि हर बार घुटनों में होने वाला दर्द गठिया के कारण ही हो रहा है, ऐसा आवश्यक नहीं है। 

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, गठिया की समस्या आपकी रोजमर्रा की गतिविधियों जैसे चलने-दौड़ने या सीढ़ियां चढ़ने तक को काफी कठिन बना देती है। गठिया को पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है पर ऐसे कई विकल्प हैं जो दर्द को प्रबंधित करने में मदद करते हैं। पर इसके लिए आवश्यक है कि सही समय पर स्थिति का पता चल जाए। आइए जानते हैं कि घुटनों में होने वाली किस तरह की समस्या के आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आर्थराइटिस है?

Trending Videos
symptoms of knee arthritis in hindi, gathiya ke lakshan aur upay
घुटने में दर्द की समस्या - फोटो : iStock

लगातार बना रहने वाला दर्द

घुटनों में दर्द की समस्या चोट के कारण भी हो सकती है जोकि समय के साथ ठीक हो जाती है, हालांकि गठिया का दर्द आमतौर पर धीरे-धीरे शुरू होता है और धीरे-धीरे बढ़ता है। जब आप चलते हैं, सीढ़ियाँ चढ़ते हैं या जॉगिंग करते हैं तो इसका एहसास अधिक हो सकता है। गठिया के लक्षण समय के साथ गंभीर होते जा सकते हैं, विशेष रूप से ठंड के मौसम या  शारीरिक गतिविधि के दौरान इसका दर्द अधिक महसूस हो सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
symptoms of knee arthritis in hindi, gathiya ke lakshan aur upay
घुटनों में दर्द के साथ सूजन - फोटो : istock

दर्द के साथ सूजन

घुटनों में यदि लगातार दर्द के साथ सूजन की भी दिक्कत रहती है तो इसे गठिया का संकेत माना जा सकता है। कई बार जोड़ों के आसपास अतिरिक्त तरल पदार्थ जमा होने के कारण इस समस्या का एहसास अधिक होता है। सूजन के साथ-साथ बुखार और थकान होना  भी आम बात है। घुटनों में यदि लगातार सूजन के साथ दर्द बनी रहती है तो इस बारे में किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए। 

symptoms of knee arthritis in hindi, gathiya ke lakshan aur upay
घुटनों की समस्या के बारे में जानिए - फोटो : istock

क्रैकिंग जैसी आवाज आना 

यह चलने के दौरान घुटने से हल्की क्रैकिंग जैसी आवाज आती है तो इसे आमतौर पर घुटनों में गठिया का शुरुआत माना जाता है। इस स्थिति को मेडिकल की भाषा में क्रेपिटस कहा जाता है। जब घुटनों के कार्टिलेज खराब होने लगते हैं तो इस तरह की समस्या का जोखिम हो सकता है। कार्टिलेज के क्षतिग्रस्त होने के कारण हड्डियों में रगड़न हो सकता है जो गंभीर दर्द का कारण बन सकती है।

विज्ञापन
symptoms of knee arthritis in hindi, gathiya ke lakshan aur upay
गठिया के लक्षणों के बारे में जानिए - फोटो : Pixabay

घुटने में विकृति

जैसे-जैसे गठिया की समस्या बढ़ती है, घुटने धीरे-धीरे ख़राब होने लगते हैं। गठिया की समस्या कार्टिलेज और टेंडन को स्थाई नुकसान पहुंचाती है जिसके कारण  सूजन, लालिमा और दर्द अक्सर बना रहता है। जैसे-जैसे मांसपेशियां कमजोर होती जाती हैं, घुटने बाहर की ओर मुड़े हुए विकृति स्थिति में भी नजर आने लग जाते हैं। यह गठिया की गंभीर स्थितियों में से एक है जिसपर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता होती है। धीरे-धीरे इस विकृति के पैरों में भी फैलने का जोखिम रहता है।


--------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्ट्स और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सुझाव के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed