सब्सक्राइब करें

Wellness Essentials: यात्रा में संपूर्ण स्वास्थ्य को बेहतर रखेंगे ये प्रोडक्ट्स, पैकिंग में जरूर रखें साथ

Media Solutions Initiative Published by: मार्केटिंग डेस्क Updated Wed, 08 Jan 2025 04:14 PM IST
सार

आइए जानते हैं कि यात्रा के दौरान आप किन प्रोडक्ट्स को अपने साथ रख सकते हैं, जिससे सेहत का ध्यान रखते हुए ट्रिप का पूरा आनंद लिया जा सके।

विज्ञापन
Wellness Essentials For Mindful Travel This New Year 2025
Amazon Products - फोटो : Amazon

Wellness Essentials For Mindful Travel: यात्राएं वैश्विक संस्कृतियों और परंपराओं के ज्ञान में वृद्धि करती हैं। देश-दुनिया की विभिन्न संस्कृतियों का ज्ञान हमें यात्राओं-भ्रमण और देशाटन से होता है। यात्राओं पर जाते रहना न सिर्फ आपको मानसिक शांति प्रदान करता है साथ ही तनाव कम करने, मूड को ठीक रखने और नए अनुभवों, नए लोगों से मिलने का अवसर भी प्रदान करता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि सभी लोगों को जीवन में उमंग, उत्साह और विचारों को ताजगी देने के लिए यात्राएं जरूर करनी चाहिए। हालांकि यात्राएं जितनी रोमांचकारी होती है उतनी ही चुनौतियों से भरी होती है।



दरअसल, यात्रा के दौरान मौसम और सामाजिक परिवेश के अनुसार बदलता खान-पान स्वास्थ्य के लिए चुनौतियां पैदा  करता है। जाहिर है ऐसे में यात्राओं की प्लानिंग करते वक्त उत्साह और आनंद के साथ सेहत को भी प्राथमिकता जरूर देनी चाहिए।  

बहरहाल, जल्द ही हम नए साल में प्रवेश करने जा रहे हैं ऐसे में किसी पसंदीदा जगह की यात्रा कर इस साल को अलविदा कहा जाए और नए साल की शुरुआत की जाए। दिसंबर का ये महीना चूंकि देश के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की ठंड वाला होता है, इसलिए किसी भी यात्रा के पहले वहां के मौसम के बारे में जान लेना और उसी आधार पर अपनी सेहत को ठीक बनाए रखने की प्लानिंग करना बहुत आवश्यक है।

अगर आप भारत या विदेशों में भी कहीं यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले वहां के मौसम और ठंड की स्थिति के बारे में जानकारी इकट्ठा कर लें। ताकि उसी हिसाब से योजनाएं बनाकर अपनी यात्रा का पूरा आनंद लिया जा सके।
 
लंबी यात्रा के दौरान जेट लैग, थकान और संक्रामक बीमारियों से बचाव को लेकर पहले से ही सतर्कता बरतनी जरूरी है। सर्कैडियन रिदम (सोने-जागने के समय में बदलाव) में बदलाव के कारण नींद पूरी न होने और इससे संबंधित कई तरह की दिक्कतों का तो जोखिम रहता ही है साथ ही गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल और न्यूरोलॉजिकल समस्याएं जैसे सिरदर्द और चक्कर आने की दिक्कतें होना भी बहुत आम है।  

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं- यात्रा के दौरान अपनी स्वास्थ्य से संबंधित जरूरी चीजें जैसे न्यूट्रिशन ड्रिंक्स, संक्रामक रोगों से बचाव की दवाएं, पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को जरूर साथ रखें। ये आपकी यात्रा के दौरान सेहत को ठीक रखने में मददगार साबित हो सकती है।

आप अपनी सेहत का ख्याल रखने  के लिए अमेजन से जरूरी प्रोडेक्ट्स आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं। मसलब्लेज और एचके विटल्स के साथ-साथ, डाबर, ग्रिट्ज़ो, हिमालया, द होल ट्रुथ, द गुडबग और बेबीऑर्गेनो सहित शीर्ष ब्रांड्स पर विंटर ऑफर भी चल रहे हैं। इनमें से कई प्रोडक्ट्स  पर आप  40% तक की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।  

आइए जानते हैं कि यात्रा के दौरान आप किन प्रोडक्ट्स को अपने साथ रख सकते हैं, जिससे सेहत का ध्यान रखते हुए ट्रिप का पूरा आनंद लिया जा सके।

Trending Videos
Wellness Essentials For Mindful Travel This New Year 2025
मसलब्लेज बायोजाइम व्हे प्रोटीन - फोटो : amazon

मसलब्लेज बायोजाइम व्हे प्रोटीन

देश की अग्रणी स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन ब्रांड मसलब्लेज का बायोजाइम प्रोडेक्ट 50% अधिक प्रोटीन और 60% बेहतर BCAA सुनिश्चित करती है। इस प्रोडेक्ट में उच्चतम ग्रेड और अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता वाला व्हे प्रोटीन है। बायोजाइम व्हे मांसपेशियों की तेजी से रिकवरी में मदद करता है और पाचन संबंधी समस्याओं को भी ठीक करता है। यात्रा के दौरान शरीर के लिए आवश्यक प्रोटीन की जरूरतों को पूरा करने के लिए ये अच्छा विकल्प हो सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Wellness Essentials For Mindful Travel This New Year 2025
हेल्थकार्ट एचके वाइटल्स मरीन कोलेजन - फोटो : Amazon

हेल्थकार्ट एचके वाइटल्स मरीन कोलेजन

हेल्थकार्ट की ओर से एचके  वाइटल्स कोलेजन सप्लीमेंट में वे सभी जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो त्वचा, बालों और नाखूनों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। इसमें मरीन कोलेजन (टाइटेजेन-फिश कोलेजन पेप्टाइड), शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट और हाइलूरोनिक एसिड भी शामिल हैं। ये उच्च गुणवत्ता वाले तत्व मेलेनिन उत्पादन को रोककर त्वचा की चमक में सुधार करने, त्वचा की नमी बनाए रखने और यात्रा के दौरान बालों और नाखूनों को होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं।  

Wellness Essentials For Mindful Travel This New Year 2025
ग्रिट्जो सुपरमिल्क न्यूट्रिशन ड्रिंक - फोटो : Amazon

ग्रिट्जो सुपरमिल्क न्यूट्रिशन ड्रिंक

यात्रा के दौरान बच्चों की सेहत का ख्याल रखने के लिए ग्रिट्जो सुपरमिल्क हाइट+ कई पोषक तत्वों का खजाना है जो बच्चों की लंबाई को बढ़ावा देने में मदद करता है। यह दैनिक प्रोटीन की जरूरतों को पूरा करने के लिए 13 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाला प्रोटीन प्रदान करता है। इसके सेवन से शरीर के लिए आवश्यक 21 विटामिन्स, खनिज और इलेक्ट्रोलाइट्स प्राप्त होता है। ये बच्चों के पाचन में भी मदद करता है। ग्रिट्जो सुपरमिल्क न्यूट्रिशन ड्रिंक प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने, मस्तिष्क और शरीर के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है।

विज्ञापन
Wellness Essentials For Mindful Travel This New Year 2025
डाबर तुलसी ड्रॉप्स - फोटो : Amazon

डाबर तुलसी ड्रॉप्स

यात्रा के दौरान अपनी इम्यूनिटी का ख्याल रखने के लिए अपने साथ डाबर तुलसी ड्रॉप्स अपने साथ रखें। डाबर की विश्वसनीयता के साथ ये प्रोडेक्ट अपने  स्वास्थ्यवर्धक गुणों के लिए प्रसिद्ध है।  आपको और आपके परिवार को वायरस, प्रदूषण और मौसमी बदलावों से बचाने के लिए डिजाइन की गई ये ड्रॉप्स प्राकृतिक रूप से रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती हैं। खांसी और जुकाम से बचाने और समग्र स्वास्थ्य को ठीक रखने में ये बहुत लाभकारी है।  

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed