सब्सक्राइब करें

Health Tips: क्यों जरूरी है डिजिटल डिटॉक्स? जानें इसके चार जबरदस्त फायदे

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Mon, 04 Aug 2025 03:35 PM IST
सार

Mental Health Detox: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग न चाहते हुए भी अपने दिनचर्या का अधिकतर हिस्सा किसी न किसी तरह से स्क्रीन के सामने गुजारते हैं। ऐसे में डिजिटल डिटॉक्स एक बेहद जरूरी अभ्यास हो जाता है, आइए इस लेख में इसी के फायदों के बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
Why Digital Detox is a Necessary Know Four Major Health Benefits Full Explained
Mobile Use - फोटो : Adobe stock

Health Benefits Digital Detox: आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन, लैपटॉप और सोशल मीडिया बहुत से लोगों की जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। लोग हर पल इनसे जुड़े रहते हैं, चाहे वह काम हो, मनोरंजन हो या फिर सामाजिक संपर्क। हालांकि, इस लगातार कनेक्टिविटी का हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है। कई शोधों और अध्ययनों में यह देखने को मिला है कि स्क्रीन टाइम अधिक होने से हमारा संपूर्ण स्वास्थ्य प्रभावित होता है।



ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि समय-समय पर 'डिजिटल डिटॉक्स' करना बेहद जरूरी है। डिजिटल डिटॉक्स का मतलब है कुछ समय के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और डिजिटल सेवाओं से जानबूझकर दूरी बनाना। विशेषज्ञों के मुताबिक, डिजिटल डिटॉक्स दिनभर में कम से कम 1-2 घंटे का होना ही चाहिए। यह एक तरह का ब्रेक है जो हमें स्क्रीन से हटकर वास्तविक दुनिया से जुड़ने में मदद करता है। लगातार स्क्रीन देखने से शरीर में कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जैसे तनाव, नींद की कमी, आंखों पर जोर और एकाग्रता में कमी। ऐसे में गैजेट्स से दूर रहने से आपके शरीर को कई फायदे मिल सकते हैं, आइए इस लेख में ऐसे ही चार प्रमुख फायदों के बारे में जानते हैं।

Trending Videos
Why Digital Detox is a Necessary Know Four Major Health Benefits Full Explained
तनाव - फोटो : Freepik.com

तनाव और चिंता में कमी
लगातार सोशल मीडिया फीड्स और नोटिफिकेशन्स चेक करते रहने से तनाव और चिंता का स्तर बढ़ जाता है। डिजिटल डिटॉक्स हमें इन ट्रिगर्स से दूर रखने में मदद करता है, जिससे मानसिक शांति मिलती है और तनाव कम होता है।


ये भी पढ़ें - कामयाबी: भारत में दुनिया के सबसे अनोखे ब्लड ग्रुप CRIB की खोज, जानिए क्यों माना जा रहा है इसे बहुत खास
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Why Digital Detox is a Necessary Know Four Major Health Benefits Full Explained
sleep - फोटो : adobe stock

बेहतर नींद की गुणवत्ता
देर रात तक स्क्रीन पर रहने से स्लिप साइकिल प्रभावित होता है। डिजिटल डिटॉक्स हमें सोने से पहले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूर रहने के लिए प्रेरित करता है, जिससे हमारी नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: छोटा कदम पर बड़े फायदे, आहार में कॉपर वाली चीजें जरूर करें शामिल; जानिए इसके लाभ
Why Digital Detox is a Necessary Know Four Major Health Benefits Full Explained
Mobile Use - फोटो : Adobe stock

एकाग्रता और उत्पादकता में वृद्धि
लगातार नोटिफिकेशन और सोशल मीडिया अपडेट्स हमारी एकाग्रता को भंग करते हैं। डिजिटल डिटॉक्स हमें इन डिस्ट्रैक्शन से दूर रहने में मदद करता है, जिससे हमारी एकाग्रता और काम करने की क्षमता बढ़ती है।

विज्ञापन
Why Digital Detox is a Necessary Know Four Major Health Benefits Full Explained
ऑनलाइन गेम्स के बढ़ती लत - फोटो : Freepik.com
वास्तविक जीवन में बेहतर संबंध
डिजिटल दुनिया में खोए रहने से हम अपने आसपास के लोगों से दूर हो जाते हैं। डिजिटल डिटॉक्स हमें अपने परिवार और दोस्तों के साथ वास्तविक समय बिताने और अपने रिश्तों को मजबूत रखने में मदद करता है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed